Fill in some text
सत्तू का नमकीन शरबत बनाने की विधि - Easy Method for Making syrup of Sattu
सत्तू-4 चम्मच
प्याज-1,
भुना जीरा पाउडर
नींबू का रस-1 चम्मच
काला नमक
पानी-जरूरत अनुसार
पुदीना की पत्ता
हरा धनिया- 1 चम्मच
1. सत्तू का नमकीन शरबत बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में 2 कप पानी डालें.
2 -इसके बाद इसमें सत्तू डालें.
3 -इसके बाद इसमें जीरा पाउडर, प्याज और धनिया डालें.
4 -इसमें नींबू का रस मिक्स करें.
5 -इसके बाद इसमें पुदीने की पत्तियां और नमक मिक्स करें.
आम पन्ना घर पर बनाने की विधि – Tasty and Delicious Mango Panna Made at Home
6 इसके बाद चाहें तो बर्फ के कुछ टुकड़े डाल दें.सभी को मिक्स कर दें.
7 आपका नमकीन सत्तू का शरबत तैयार है. इसे ठंडा सर्व करें.