Benefits of Coffee for Your Skin: कॉफी पीने से शरीर को एनर्जी मिलती है ठीक उसी तरह इसे चेहरे पर लगाने से स्किन की चमक बढ़ती है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से त्वचा संबंधी समस्याएं दूर हो सकती हैं। ये फ्री रेडिकल्स को दूर कर डैमेज स्किन सेल्स को ठीक करने का काम करता है। आइए जानते हैं, कॉफी का प्रयोग स्किन के लिए आप किन तरीकों से कर सकते हैं।
Benefits of Coffee for Your Skin
स्वस्थ, कोमल और खूबसूरत चेहरा पाने के लिए हम सभी चेहरे पर फेस पैक लगाते हैं। यह त्वचा में कसाव लाने और त्वचा में नमी को लॉक करने का एक बेहतरीन तरीका है। साथ ही यह त्वचा को गहराई से साफ करने का भी एक बेहतरीन तरीका है। लेकिन क्या आपने कभी चेहरे पर कॉफी से बना फेस पैक लगाया है? क्या आप जानते हैं, इसके नियमित प्रयोग से त्वचा की कई समस्याएं दूर करने में मदद मिल सकती है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! ऐसा इसलिए क्योंकि कॉफी में ऐसे कई औषधीय गुण और कंपाउंड मौजूद होते हैं जो त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होते हैं, जैसे कैफीन, पॉलीफेनोल्स और डाइटरपेनेसी आदि। कॉफी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर भी होती है। जिससे यह त्वची की कई स्थितियों को दूर करने और त्वचा में प्राकृतिक निखार लाने के लिए बहुत प्रभावी उपाय बन जाता है। लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि घर पर कॉफी फेस पैक कैसे बना सकते हैं? इस लेख में हम आपको इसके फायदे और बनाने का आसान तरीका बता रहते हैं।
ग्लोइंग स्किन के लिए कॉफी का फेस पैक – Coffee Face Pack for Glowing Skin
1. कॉफी और शहद का फेस पैक
कॉफी और शहद दोनों ही चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। कॉफी चेहरे की रंगत में निखार लाता है, वही शहद त्वचा को मॉयश्चराइज करता है। कॉफी और शहद का फेस पैक बनाने के लिए आप एक चम्मच कॉफी पाउडर लें। इसमें थोड़ा शहद मिला लें। इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं, 20 मिनट बाद पानी से साफ कर लें। कॉफी और शहद का फेस मास्क त्वचा को मॉयश्चराइज करने, झुर्रियों को दूर करने में कारगर है। इसके साथ ही कॉफी और शहद का फेस पैक स्किन ड्रायनेस, त्वचा के दाग-धब्बों को कम करता है। इस फेस पैक को लगाने से बढ़ती उम्र के लक्षणों (Anti Aging Symptoms ) में भी कमी आती है।
अगर आप कॉफी फेस मास्क लगाना चाहते हैं तो यहां से Buy कर सकते है।
2. दूध के साथ कॉफी का फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में दो चम्मच कच्चा दूध लें, इसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर मिला दें। अब इसे अच्छी तरह फेंट कर पेस्ट बना लें। फिर इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं, 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें। हफ्ते में आप इस प्रक्रिया को कम से कम 2 बार कर सकते हैं।
3. नारियल तेल के साथ कॉफी का फेस पैक
यह फेस पैक चेहरे की झुर्रियों को कम करने में सहायक है। इसे बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच नारियल तेल लें, इसमें कॉफी पाउडर मिला दें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर पानी से धो लें।
4. कॉफी और एलोवेरा जेल
कॉफी और एलोवेरा फेस मास्क त्वचा की कई समस्याएं दूर करने में कारगर है। कॉफी और एलोवेरा फेस मास्क बनाने के लिए आप 2 चम्मच कॉफी पाउडर लें। इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। आप हफ्ते में 2 दिन इस फेस मास्क को अप्लाई कर सकते हैं। कॉफी और एलोवेरा फेस मास्क त्वचा की रंगत में सुधार करता है। इसे लगाने से चेहरे के एक्ने या मुहांसे, दाग-धब्बे और एक्जिमा की समस्या दूर होती है। एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे त्वचा बैक्टीरिया से सुरक्षित रहती है। साथ ही कॉफी में मौजूद तत्व चेहरे के काले धब्बों, सन स्पॉट्स से लड़ता है। पिगमेंटेशन को हल्का करता है। कॉफी और एलोवेरा जेल फेस मास्क त्वचा को चमकदार और जवां बनाता है।
5. नींबू के साथ कॉफी का फेस पैक
कॉफी पाउडर और नींबू का रस मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए बराबर मात्रा में कॉफी और नींबू का रस मिलाएं। इसे अच्छी तरह फेंट लें, फिर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद पानी से धो लें। इस फेस पैक को सप्ताह में 2-3 बार लगा सकते हैं।
चेहरे पर कॉफी फेस पैक कैसे लगाएं- How To Apply Coffee Face Pack
सबसे पहले चेहरे सादे पानी से धो लें। चेहरा जब सूख जाए तो कॉफी फेस पैक अप्लाई करें। इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें या इसके सूखने का इंतजार करें। उसके बाद चेहरा धो लें। लेकिन ध्यान रखें कि चेहरा धोने के लिए साबुन या फेसवॉश का प्रयोग न करें। चेहरा सुखाने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। बेहतर परिणाम के लिए सप्ताह में 2-3 बार, रात में सोने से पहले इस पैक का प्रयोग करें।
कॉफी का फेस पैक लगाने के लिए कुछ टिप्स – Tips for How To Apply Coffee Face Pack
1- अगर आप कॉफी फेसपैक लगा रहे हैं तो इससे पहले आप चेहरे को साफ पानी से धो लें और तौलिये से सुखा लें।
2- अगर आपने किसी तरह का वॉटरप्रूफ मेकअप किया हुआ है तो उसे चेहरे को साफ कर लें।
3- इस पैक को लगाने के बाद घर से बाहर न निकलें। धूल मिट्टी और धूप से बचें।
4- अगर आपको स्किन पर किसी तरह की एलर्जी रहती है तो कॉफी फेस पैक का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
5- अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है तो इस पैक को ज्यादा मसाज यानि रब न करें।
Read More:
लिपस्टिक लगाने का सही तरीका – How to Apply Lipstick