हैवेल्स सीलिंग फैन के 7 ब्रांड – 7 Benefits Of Havells Ceiling Fans

Benefits Of Havells Ceiling Fans: आजकल जिस तरह का मौसम है उसमें सीलिंग फैन की कूल और तेज हवा ही राहत दे पाती है। वैसे तो सीलिंग फैन हर घर में होते ही हैं लेकिन कई वजहों से उनसे तेज हवा नहीं मिल पाती। ऐसे में आप Havells Ceiling Fan को ट्राय कर सकते हैं। इनमें एयरडायनॉमिक ब्लेड और पॉवरफुल मोटर दिए गए हैं जो हाई स्पीड में कूल हवा डिलिवर करते हैं। हैवेल्स के सीलिंग फैन काफी पॉपुलर भी हैं। यहां पर आपके लिए इस ब्रांड के 5 हाई पर्फॉर्मेंस वाले सीलिंग फैन की लिस्ट लाए हैं।

Benefits Of Havells Ceiling Fans

गर्मी की शुरुआत होते ही बढ़िया एयर फ्लो वाले High Speed Ceiling Fan की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप अपने कमरे में फास्ट एयर फ्लो और डिजाइनर लुक वाला बढ़िया सीलिंग फैन लेना चाहते हैं, तो ये लिस्ट बेस्ट हो सकती है। ये सभी सीलिंग फैन एनर्जी सेविंग हैं। जो कम बिजली की खपत में भी अच्छा एयर फ्लो देते हैं। इनसे कमरे का लुक भी मॉडर्न और आकर्षक हो सकता है। इन पंखो से आपको तेज हवा मिलेगी, साथ ही इससे आवाज भी कम आती है। ये सभी Ceiling Fans आपको 2 साल की वारंटी के साथ मिलेंगे। आइए आपको इन पर मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

हैवेल्स सीलिंग फैन के 7 ब्रांड – 5 Best Brand for Havells Ceiling Fans

1. Havells Dust Resistant Ceilign Fan

हैवेल्स सीलिंग फैन के 7 ब्रांड - 7 Benefits Of Havells Ceiling Fans
7 Benefits Of Havells Ceiling Fans

यह havells ceiling fan पर्ल व्हाइट के साथ ही, एलीगेंट व्हाइट, इंडिगो ब्लू और मेटालिक ब्लैक कलर में मिल रहा है। मॉडर्न स्टाइलिंग के हिसाब से इसका लुक एग्जॉटिक है और ट्विन कैनोपी के साथ उलझे हुए इलेक्ट्रिकल वाइरिंग को ढक देता है। यह डस्ट एवं मसर रेसिस्टेंट कोटिंग के साथ आता है, जिससे इस पंखे को कम से कम मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है। यह पंखा बहुत तेजी से हवा फेंकता है, जो कमरे के हर कोने को सुपर कूल कर देता है।

2. Havells Andria 1200 mm Ceiling Fan

7 Benefits Of Havells Ceiling Fans

इंडिगो ब्लू के साथ ही, मैरून, ब्राउन और क्वॉर्ट्स कलर में उपलब्ध यह सीलिंग फैन प्रति मिनट 390 रिवॉल्यूशन लेकर हाई स्पीड परफॉरमेंस देता है। 75 वाट पावर और 220-240 वॉल्ट ऑपरेटिंग वोल्टेज के साथ यह तेजी से चलकर पूरे कमरे को ठंडा कर देता है। पाउडर कोटेड फिनिश के साथ इसका क्रिस्प, ज्योमेट्रिक डिजाइन आपके घर के कॉनटेंपररी इंटीरियर से मैच करता है। यह डस्ट रेसिस्टेंट पंखा बहुत कम गंदा होता है।

3. Havells Reo Tejas 1200mm Ceiling Fan

7 Benefits Of Havells Ceiling Fans

यह व्हाइट कलर में मिल रहा सीलिंग फैन बहुत ही बेस्ट है। इस फैन में 1200mm के ऐरोडायनामिक ब्लेड्स लगे हुए हैं। जो शानदार एयर फ्लो मेंटेन रखने में मदद करते हैं। यह सीलिंग फैन काफी लाइटवेट है। इसे आप आसानी से क्लीन भी कर सकते हैं। इसके ब्लेड्स काफी ड्यूरेबल एल्युमीनियम मटेरियल से बने हुए हैं

4. Havells Fusion 1400Mm Pearl Ivory-Gold Ceiling Fan

7 Benefits Of Havells Ceiling Fans

मॉडर्न लुक और स्टाइल वाला यह सीलिंग फैन शानदार गोल्डन कलर के साथ मिल रहा है। यह सीलिंग फैन 1400mm वाले ब्लेड्स के साथ आ रहा है। यह आपको 2 साल तक की वारंटी के साथ मिल रहा है। इस Best Ceiling Fan का एयर फ्लो और एयर डिलीवरी भी कमाल की है। इस फैन को यूजर्स ने भी काफी पसंद किया है।

5. Havells Mozel 1200mm Ceiling Fan (Brown)

7 Benefits Of Havells Ceiling Fans

क्लासिक डिजाइन वाला ब्राउन कलर या यह सीलिंग फैन सिंपल और सोबर है। अपने कलर की वजह से यह किसी भी रंग की दीवारों के साथ पर्फेक्ट मैच कर जाता है। इसमें 1200mm के लॉन्ग लॉस्टिंग पेंट फिनिश ब्लेड्स हैं जिन्हें क्लीन करना काफी आसान रहता है। इसमें हैवी ड्यूटी मोटर दिया गया है जिससे यह हाई स्पीड से हवा देता है।

6. Havells Ambrose 1200mm Ceiling Fan

7 Benefits Of Havells Ceiling Fans

लिविंग रूम या ऑफिस के रिसेप्शन के लिए अट्रैक्टिव सीलिंग फैन लेना चाहते हैं तो इसे चुन सकते हैं। यह डेकोरेटिव सीलिंग फैन है जिसकी कीमत काफी कम है। इसमें ब्लेड्स और कैनोपी पर डेकोरेटिव ट्रिम्स हैं साथ ही मटेलिक पेंट फिनिश भी है। इसमें डबल बॉल बेयरिंग और 1200mm के एयरोडायनॉमिक ब्लेड्स है। इस पर दो साल की वारंटी भी है।

7. Havells Festiva 1200mm Dust Resistant Ceiling Fan

7 Benefits Of Havells Ceiling Fans

यह स्टाइलिश Decorative Ceiling Fan है जो आपके लिविंग रूम की खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है। इसमें डस्ट रेजिस्टैंट मेटैलिक पेंट फिनिश है। इसके स्टाइलिश ब्लेड और डेकोरेटिव रिंग्स हर किसी का ध्यान खींचते हैं। इसमें पॉवरफुल मोटर है और यह बिना आवाज के सालों-साल तेज रफ्तार से हवा देता रहता है।

 

Read More:

LED लाइट के फायदे – 10 Benefits of LED Lights

10 Benefits of LED Lights

 

 

 

Exit mobile version