Bhola Teaser 2:पठान की एडवांस बुकिंग से अजय देवगन हुए खुश – Bhola Teaser 2: Ajay Devgan is happy with the advance booking of Pathan.

फिल्म ‘करण अर्जुन’ की मेकिंग के दौरान जो कुछ हुआ उसके बाद से अजय देवगन और शाहरुख खान के बीच बहुत कुछ हुआ। लेकिन, समाज के असल नायकों की तरह दोनों ने अपने मतभेद भुलाए और अपने प्रशंसकों को बीती बातें भुलाकर अच्छाई के पैरोकार बनने की नसीहत अपने अपने अंदाज से दी।

Bhola Teaser 2: Ajay Devgan is happy with the advance booking of Pathan.
Bhola Teaser 2: Ajay Devgan is happy with the advance booking of Pathan.

 

‘भोला’ के दूसरे टीजर लांच पर भी अजय देवगन ने यही किया। फिल्म ‘पठान’ को लेकर अजय ने कहा, ‘जिस तरह से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग हुई है ऐसा पहले किसी फिल्म की नहीं हुई। मैं दिल से बहुत खुश हूं। शाम को ‘आरआरआर’ के ऑस्कर में फाइनल नॉमिनेशन का भी पता चलेगा। अब तक फिल्म ने खूब पुरस्कार जीते हैं आगे भी अच्छा ही होगा।’

फिल्म ‘भोला ’का पहला टीजर थ्रीडी में रिलीज हुआ था। दूसरा टीजर भी थ्रीडी में ही रिलीज होना था, लेकिन किसी कारणवश ऐसा हो नहीं सका। अजय देवगन ने इस मौके पर कहा, ‘मैं हमेशा से ही अलग अलग जॉनर की फिल्में करता रहा हूं। ‘दृश्यम 2’ अलग जॉनर की फिल्म थी, ‘भोला’ अलग जॉनर की है और ‘मैदान’ भी अलग जॉनर की फिल्म है।’

एक चट्टान से टकराएंगे सौ शैतान…’, एक्शन से भरपूर है अजय की फिल्म भोला

भोला का दूसरा टीजर लोगों का जबरदस्त तरीके से ध्यान खींच रहा है. टीजर में बोले गए अजय देवगन के डायलॉग, जब एक चट्टान, सौ शैतानों से टकराएगा…फैंस को गुजबंप्स दे रहा है। अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म भोला एक्शन ड्रामा से भरी हुई है। इस फिल्म में अजय एक कैदी के रोल में नजर आएंगे वहीं तबु एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म के टीजर की शुरुआत अजय देवगन से होती है। जिसके बाद एक्टर फुल एक्शन में नजर आते हैं बाद में तब्बू की एंट्री होती है। जहां उन्हें कुछ लोग बालों से घसीटते हुए दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी अपराध जगत और ड्रग माफिया पर बेस्ड है।

Bhola Teaser 2: Ajay Devgan is happy with the advance booking of Pathan.

फिल्म ‘भोला’ अजय देवगन की निर्देशक के रूप में चौथी फिल्म है। बात दूसरे निर्देशकों की निकली तो अजय देवगन बोले, ‘मैंने हर तरह के निर्देशकों के साथ काम किया है। हमने और तब्बू ने गोविंद निहलानी के साथ ‘तक्षक’ में काम किया। महेश भट्ट, राम गोपाल वर्मा, प्रकाश झा, रितुपर्णो घोष, मणि रत्नम जैसे कई निर्देशकों के साथ काम करते हुए मैंने कमर्शियल और आर्ट दोनों तरह का सिनेमा देखा है। अब दोनों में कोई फर्क नहीं बचा।  आज लोगों को वास्तविक सिनेमा को बड़े स्तर पर देखना है। कुछ ऐसे भी निर्देशक भी रहे जिनसे ये सीखा कि क्या नहीं करना है? हर आदमी की अपनी विशेषता होती है। रोहित शेट्टी से ज्यादा मेहनती निर्देशक मैंने आज तक नहीं देखा।’

Bhola Teaser 2: Ajay Devgan is happy with the advance booking of Pathan.
Bhola Teaser 2: Ajay Devgan is happy with the advance booking of Pathan.

 

अजय देवगन कहते हैं, ‘ काम शांति से होना चाहिए। कंट्रोवर्सी करके कोई लंबे समय तक नहीं चलता है, हो सकता है थोड़ी देर तक कंट्रोवर्सी से चल जाए, फाइनली काम ही चलता है। अगर आप का काम ठीक है तो खुद बोलने की जरूरत नहीं पड़ती है। लोग खुद ही अच्छा या बुरा कहेंगे। अपने काम पर ध्यान दीजिए वैसे भी हमारी जिंदगी में इतनी सारी तकलीफें हैं, काम है। दूसरे की जिंदगी में घुसकर उनके बारे में सोचना बहुत बेकार चीज है।’

भोला का मैजिकल मोमेंट

अजय की शिव भक्ति से हम सभी वाकिफ हैं. भोला की शूटिंग के दौरान कभी कोई मैजिकल मोमंट रहा हो. इसके जवाब में अजय कहते हैं, मुझे याद है बनारस के लोकेशन पर लोकेशन पर हमारी फिल्म के कई हिस्से सूट हुए हैं एक सीन है जहां हमें महा आरती के लिए लगे नाव पर सूट करना था। देखा जाए तो यह प्रैक्टिकली नामुमकिन था। हमने बहुत सारे मल्टीपल कैमरे लगाए थे हमें यह 5 मिनट में शूट करना था और आरती 15 मिनट में खत्म होती है। मुझे वह सीन रियल और लाइव प्रेजेंट करना था। सुबह से मैं शूटिंग की तैयारी में लगा था। और मैं डरा हुआ था कि पता नहीं हो पाएगा या नहीं। लेकिन जब शूटिंग के लिए पहुंचे तो यकीन मानिए 5 मिनट में हमने सूट भी कर लिया। यह था मैजिकल मोमेंट।

 

 

 

Read more:

बिग बॉस 16 में आने वाली है सबसे ज़्यदा चार्ज करने वाली एक्ट्रेस , जानिए कौन है इसबार की बिग बॉस की कंटेस्टेंट कंटेस्टेंट – Bigg Boss 16- Who is the highest-paid actress in the show?

Bhola Teaser 2: Ajay Devgan is happy with the advance booking of Pathan.
Big Boss Season 16

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top