जैकलीन को सुकेश ने लिखा लेटर – Letter to Jacqueline

Letter to Jacqueline:

सुकेश चंद्रशेखर ने होली के मौके पर अभिनेत्री जैकलीन को एक पत्र लिखकर होली की बधाई दी है। जेल में बंद सुकेश ने वादा किया है कि वो जैकलीन की जिंदगी में फीके पड़ गए रंगों को वापस करेगा, वो भी 100 गुना ज्यादा करके। इस पत्र में और क्या क्या लिखा है आइये जानते है आगे इस आर्टिकल में।

जैकलीन को सुकेश ने लिखा लेटर – Letter to Jacqueline

 जैकलीन को सुकेश ने लिखा लेटर - Letter to Jacqueline
Letter to Jacqueline

दिल्ली की तिहाड़ जेल में रहकर सुकेश चंद्रशेखर का एक नया पत्र मीडिया में आया है। सुकेश ने ये पत्र होली के मौके पर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज को लिखा है। सुकेश ने इस पत्र में जैकलीन को हैप्पी होली का मैसेज किया है। सुकेश ने जैकलीन को सबसे बेहतरीन इंसान बताया है और कहा है कि उनकी जिंदगी से जो रंग उड़ गए हैं उसे वो वापस लाएगा।

बता दें कि इस वक्त दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर का दावा है कि वो अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज के साथ रिलेशनशिप में था और अभिनेत्री जैकलीन और उसकी फैमिली पर 10 करोड़ खर्च किए। वह चार बार जैकलीन से चेन्नई में मिला और चार्टर्ड प्लेन पर 8 करोड़ खर्च किए।

आखिर पत्र में क्या लिखा है – What is Written in the Letter

Letter to Jacqueline

होली के मौके लिखे पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है, “मैं सबसे शानदार, अद्भुत इंसान, मेरी जैकलीन को भी होली की शुभकामनाएं देता हूं। रंगों के इस त्योहार होली के इस मौके पर मैं आपसे वादा करता हूं कि आपके जिंदगी में जो रंग फीके पड़ गए या गायब हो गए हैं, उन्हें 100 गुना करके आपको वापस करूंगा। इस साल पूरी चमक के साथ। मैं इसे सुनिश्चित करूंगा और यह मेरी जिम्मेदारी है।”

सुकेश ने चिट्ठी में जैकलीन को संबोधित करते हुए लिखा है कि, ‘तुम जानती हो कि मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद तक चला जाऊंगा बेबी गर्ल, मैं तुम्हें प्यार करता हूं, मुस्कुराती रहो। ‘

सुकेश ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि वह जैकलीन से प्यार करता है और वह चाहता है कि वो हमेशा हंसते रहे। सुकेश ने जैकलीन को संबोधित करते हुए कहा है कि तुम अच्छी तरह जानती हो कि मेरे लिए तुम क्या मायने रखती हो। जैकलीन को सुकेश ने लव यू प्रिसेंस कहा है।

सुकेश ने अपने पत्र में अपने परिवार, अपने समर्थकों, अपने दोस्तों और उससे नफरत करने वालों को भी होली की शुभकामनाएं दी है।

 

 

 

 

Read more:-

H3N2 इंफ्लूएंजा वायरस से सावधान – Know its Symptoms

 

Know its Symptoms
Exit mobile version