मामाअर्थ उबटन फेसवाश रिव्यु – Mamaearth Ubtan Facewash Review

हमारी स्किन बहुत सी गलतियों की वजह से खराब हो जाती हैं। जैसे हमारी स्किन टाइप की जानकारी ना होने से, गलत प्रोडक्ट यूज करने से। आज के दौर में एक अच्छा फेस वाश चुनना बहुत ही जरूरी है। धूल मिट्टी प्रदूषण से हमारा चेहरा खराब हो जाता है, जिससे चेहरे को साफ रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है। चेहरा साफ करने के लिए हमें साबुन नहीं बल्कि फेस वॉश का ही इस्तेमाल करना चाहिए। नेचुरल इनग्रेडिएंट के फेस वॉश के बात आए तो मामा अर्थ का उबटन फेस वॉश बहुत ही प्रचलित है। हल्दी और  नारियल तेल जैसी नेचुरल इनग्रेडिएंट से बना यह फेस वॉश हमारी स्किन को साफ मुलायम और चमकदार बनाता है। यह फेस वाश सल्फेट फ्री है। आइए जानते हैं इस फेस वॉश में क्या है खास :

मामाअर्थ उबटन फेसवाश का रिव्यु  – Mamaearth Ubtan Facewash Review

Mamaearth Ubtan Facewash Review
Mamaearth Ubtan Facewash Review

मामाअर्थ उबटन फेसवाश के फायदे(Benefits of Mamaearth Ubtan Facewash):

  • मामा अर्थ का उबटन फेस वॉश स्किन पर टैनिंग को दूर करने का काम करता है।
  • इसमें हल्दी केसर के गुण होते हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। यह हमारी स्किन को नेचुरल ग्लो देता है।  हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं, जो समय से पहले हुई झुर्रियों को रोकता है।
  • इसमें एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है जो मुंहासे के बैक्टीरिया को खत्म करती है और चेहरे पर हुए दाग धब्बों को भी दूर करती है।
  • इसमें (Walnut Beads)अखरोट के दाने शामिल होते हैं, जो स्किन से डेड सेल्स को हटाता है और हमारी स्किन को रिफ्रेशिंग बनाता है।
  • इसमें किसी भी प्रकार के हानिकारक तत्व नहीं होते हैं और सभी स्किन टाइप के लिए सूटेबल होते हैं।

मामाअर्थ उबटन फेसवाश के  नुकसान (Disadvantages of Mamaearth Ubtan Facewash):

  • मामा अर्थ का उबटन फेस वॉश नेचुरल इनग्रेडिएंट से बना होता है, जिससे इसके ज्यादा साइड इफेक्ट(Side Effect) तो नहीं है पर हां अगर यह किसी स्किन को इरिटेटिंग (irritating) करती है, तो इसका इस्तेमाल ना करें।

फेस वॉश का कैसे प्रयोग करें (How to Use Face Wash):

 

Mamaearth Ubtan Facewash Review

 

  • सबसे पहले फेस वाश की थोड़ी मात्रा हाथ में लेकर गिले फेस पर अपनी उंगलियों की मदद से फोरहेड, नोज, चिन(Forheade, Nose, Chin) को कवर करके पूरे चेहरे को सर्कुलर मोशन में 30 सेकंड तक मसाज करें फिर नॉर्मल पानी से धो लें।
  • ध्यान रखें अपने फेस को रगड़ना नहीं है।
  • इससे हमारी स्किन बिल्कुल साफ हो जाती है चमकदार भी बनती है।
  • फेस वॉश का इस्तेमाल करने के बाद मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।

 

 

 

 

 

Read more:

आपकी स्किन है ऑइली तो करें ऐसी देखभाल – Daily Skin Care Routine for Oily Skin 

 

Daily Skin Care Routine for Oily Skin
Exit mobile version