शादियों के लिए ट्रेंडी इयररिंग्स डिज़ाइन – New Latest Earrings Design

New Latest Earrings Design:

वेडिंग और पार्टी सीजन शुरु होते ही ज़्यादातर गर्ल्स और लेडीज़ अपने कपड़े और जेवेलरी पर ज्यादा ध्यान देती है। कुछ तो स्पेशली अपनी इयररिंग्स पर कि वह ऐसी कौन सी इयररिंग्स पहने जिससे उनका पूरा लुक अलग और खूबसूरत लगे। यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं और आपको यह Decide करने में परेशानी हो रही है कि कौन सी ड्रेस पर आपको कौन सी इयररिंग्स पहननी चाहिए तो इन्ही कुछ बातो को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाये है शादियों में पहने जाने वाली ट्रेंडिंग इयररिंग्स जो आपके लुक में चार चाँद लगा देंगे।

शादियों के लिए ट्रेंडी इयररिंग्स डिज़ाइन

(1) चाँद बाली (Chand Balis) –

New Latest Earrings Design
New Latest Earrings Design

यह एक बहुत ही कॉमन इयररिंग है। इस इयररिंग में एक चांद टाइप का डिजाइन होता है। इस टाइप की इयररिंग्स आजकल बहुत ही ज़्यादा ट्रेंड में है। चांद बालियों को आप रात की शादी या पार्टी में सूट्स, लहंगा और टिपिकल इंडियन आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं। यह बहुत ही अच्छी लगती हैं। इसको आप बहुत ही आसानी से बाजार या फिर ऑनलाइन मार्केट से खरीद सकती हैं।

 इस इयररिंग्स को खरीदना चाहते है तो यहां क्लिक (Click) करे।

(2) अफ़गानी बाली (Afgani Balis) –

New Latest Earrings Design

अफ़गानी इयररिंग्स भी आजकल बहुत ज़्यादा ट्रेंड में हैं। अफगानी ज्वेलरी हमेशा सिल्वर में ही होती है, यह गोल्डन में नहीं होती है। अफगानी बाली डबल लेयर चांद बालियों से मिलकर बनती है। इस बाली को आप रेगुलर वाले इंडियन आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं, जैसे – कॉलेज जाने वाले कुर्ते, ऑफिस जाने वाले कुर्ते इत्यादि। इसके अलावा यदि आप कहीं घूमने या फिर शॉपिंग करने जाती हैं तब भी आप इसे पहन सकती हैं। अफगानी बाली सफेद कुर्ते (White Top) पर भी बहुत अच्छी लगती हैं। यह भी आपको बहुत ही आसानी से बाजार में या फिर ऑनलाइन मार्केट में मिल जाएंगी।

(3) झुमकी (Jhumki) –

New Latest Earrings Design

झुमकी तो ज्यादातर सभी की फेवरेट होती हैं और इनका फैशन भी हमेशा रहता है। झुमकियां भी कई प्रकार की होती हैं, जैसे – मोती वाली झुमकियां, मल्टी लेयर सिल्वर झुमकियां इत्यादि। मोती (Pearl) वाली झुमकियां आप शादी और पार्टीज में पहन सकती हैं। यह झुमकियां आप साड़ीज, कांजीवरम साड़ीज, सूट जिसमें गोल्डन बॉर्डर होता है इत्यादि के साथ पहन सकती हैं। यह झुमकी आप दिन के Functions में भी साड़ी और सूट के साथ पहन सकती हैं। मल्टीवियर सिल्वर झुमकी को आप रेगुलर वियर में पहन सकती हैं, जैसे आप ऑफिस या फिर कहीं घूमने जा रही हैं या शॉपिंग करने जा रही हैं तो इस झुमकी को आप डार्क ब्लैक या वाइट कलर के आउटफिट के साथ पहने तो बहुत ही अच्छी लगेंगी।

कुछ झुमकियां ऐसी भी होती हैं जिनका नीचे का पार्ट काफी बड़ा होता है, और यह काफी अच्छी लगती हैं। इस तरह की झुमकी को आप साड़ी और सूट के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा आप इस झुमकी को पार्टी वियर, वेडिंग वियर आउटफिट या फिर नॉर्मल आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं।

(4) टैसेल इयररिंग्स (Tassel Earrings) –

New Latest Earrings Design

टैसेल इयररिंग्स आज कल बहुत Trend में है। इन इयररिंग्स के साथ आपको हार (Necklace) पहनने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह खुद में ही बहुत सुंदर लगती हैं। धागे वाली टैसेल इयररिंग्स की तुलना में चैन वाली टैसेल इयररिंग्स पार्टीज के लिए ज्यादा अच्छी लगती हैं। यह इयररिंग्स इंडो वेस्टर्न इंडियन आउटफिट के साथ ज्यादा अच्छी लगती है, जैसे कि जब आप एक गाउन पहनती हैं या फिर प्लाजो विद स्लिड कुर्ती तो उसपर यह इयररिंग्स काफी अच्छी लगती हैं। यानी कि यह इयररिंग्स मॉडर्न टाइप के इंडियन आउटफिट के साथ बहुत ज्यादा अच्छी लगती हैं।

(5) डेंगल इयररिंग्स – (Dangle Earrings)

New Latest Earrings Design

इन इयररिंग्स को आप टिपिकल लहंगे, साड़ी या फिर हैवी सूट के साथ पहन सकती हैं। यह गाउन, इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ अच्छी लगती हैं और खासकर फेस्टिवल, पार्टीज और वेडिंग वाले आउटफिट साथ ही सुंदर लगती हैं। यह भी आपको आराम से बाजार में या फिर Online Market में आसानी से मिल जाएंगी।

 

Read more: –

आंखों के लिए बेहतरीन काजल – Top 6 Best Kajal List for eyes

Top 6 Best Kajal List for eyes
Exit mobile version