News On Joshimath : जोशीमठ पर समाचार।
सबसे पहले हम जानेंगे की क्या है वजह जोशीमठ के टूट के गिरने की और बहने की।
जोशीमठ तबाह हो रहा है। रस्ते में दरारे हो रही है घरो की छते टूट रहे है खँडहर घर टूट क्र गिर रहे है और जिनके घर मजबूत है वह भी घर छोर्ड क्र भाग रहे है। आखिर ऐसा क्यू हो रहा है। आइये जानते है हम आज की इस आर्टिकल में।

जोशीमठ तबाह हो रहा है. सड़कों में दरारें पड़ी हैं, घरों की छतें टूट गई हैं और खंडहर ढह रहे हैं. कुछ इलाकों में जमीन से पानी निकल रहा है. लोगों को मजबूरन घर छोड़कर भागना पड़ा है. सरकार लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचा रही है. उत्तराखंड का यह शहर अचानक से तबाह नहीं हो रहा है. वैज्ञानिक 4 दशकों से लगातार यह आशंका जाहिर कर रहे थे कि अंधाधुंध निर्माण, यहां का भूगोल बदलकर रख देगा. भूस्खलन की जमीन पर तैयार हुआ यह शहर, बर्बादी की कगार पर है. वैज्ञानिकों की सलाहों को नजर अंदाज करने का नतीजा लोग भुगत रहे हैं.
सरकारी और औद्योगिक चूक, जनता की जान पर भारी पड़ी है. जोशीमठ डूब रहा है. जगह-जगह भू-धंसाव हो रहा है. लोग बेहद डरे हुए हैं.
क्यों धस रहा है जोशीमठ।
जोशीमठ में हो रहे भूस्खलन और भूघसव यानि की जो जमीन है वो अपनी जगह से खिसक रही है। इसकी कई सारे वजह है व्हेदर बदलना
भूकंप आना, पेड़ो क कटाव से ले कर अत्यधिक बारिश तक ये सब वजह है इस धसाव के. वैज्ञानिको ने पहले आगाह कलिया था की ये जगह बहुत जल्द ही धस जाएगी पर लोगो ने और सरकार ने एक नहीं मानी और परिणाम ये है की अब लोगो को वहां से इमरजेंसी में बी छोर्ड क्र भागना पद रहा है सरकार अब जा क्र चेती है। उतरकखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जोशीमठ का दौरा किया जिसमे उन्हें पता पता पता चला की जोशीमठ की हालत बहुत ही ख़राब हो राखी है और उन्होंने पुनः ये वादा किया है की वह सभी को दोबारा घर और आवास दिलाने में सहायता करेंगे। सीएम धामी ने यह घोषणा करवाई है की शहर वासी जल्द से जल्द जोशीमठ खली कर दे।
सरकार को जोशीमठ पर मिले चेतावनी पर ध्यान देना चाहिए था पहले ही और अब सरकार को इसके लिए कोई न कोई एहम निर्णय लेना ही होगा।
News On Joshimath : जोशीमठ पर समाचार।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम मंगलवार को उत्तराखंड के चमोली में जोशीमठ का दौरा करेगी। जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने सोमवार को यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय की एक टीम यहां आई थी और केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम मंगलवार को जोशीमठ का दौरा करेगी।
नई दिल्ली, एएनआई। केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम मंगलवार को उत्तराखंड के चमोली में जोशीमठ का दौरा करेगी, जहां भूस्खलन हुआ है। जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय की एक टीम यहां आई थी और केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम मंगलवार को जोशीमठ का दौरा करेगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार से केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (CBRI) रुड़की की टीम की देखरेख में कल से भवनों को गिराने का काम शुरू किया जाएगा।
इमारत गिराने वाले जगह को कराया जा रहा खाली
जिला मजिस्ट्रेट खुराना ने बताया कि जिन इलाकों में इमारतें गिराई जाएंगी, उन्हें प्रशासन ने असुरक्षित जोन घोषित कर खाली करा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, एसडीआरएफ कर्मियों की मदद से लोगों के सामान को दूसरे जगह पर स्थानांतरित किया जा रहा है। लोग अपने घरों को खाली करते हुए बहुत दुखी और भावुक हो रहे हैं। इस बीच जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चमोली ने जोशीमठ इलाके में हो रहे भूस्खलन को देखते हुए आपदा प्रबंधन से संबंधित बुलेटिन जारी किया है। बुलेटिन के मुताबिक, जोशीमठ टाउन इलाके में कुल 678 इमारतों में दरारें पड़ गई हैं। सुरक्षा कारणों से अब तक कुल 81 परिवारों को अस्थाई रूप से विस्थापित किया गया है।
Delhi High Court का बड़ा फ़ैसला: उपहार में मिले गहने पत्नी की संपत्ति, बगैर इजाजत लेना कानून सही नहीं