द नाइट मैनेजर सीरीज – The Night Manager Review


The Night Manager Review:

डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney + Hotstar) एक और धमाकेदार सीरीज (Series) लेकर आया है, जिसका नाम है द नाइट मैनेजर। ये एक ब्रिटिश टीवी सीरीज का रीमेक (Remake) है। आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर स्टारर इस नई सीरीज में क्या खास कर रहे हैं, चलिए जानते है इस वेब सीरीज के बारे में विस्तार से।

द नाइट मैनेजर सीरीज – The Night Manager Review

 द नाइट मैनेजर सीरीज - The Night Manager Review
The Night Manager Review

डिज्नी प्लस हॉटस्टार एक और धमाकेदार सीरीज लेकर आया है, जिसका नाम है द नाइट मैनेजर। वैसे तो द नाइट मैनेजर (The Night Manager) के बारे में ज्यादातर लोगों ने सुना हुआ है, क्योंकि द नाईट मैनेजर, एक ब्रिटिश टीवी सीरीज का रीमेक है। ऐसे में आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर अपनी नई सीरीज में क्या खास कर रहे हैं, चलिए जानते है इस आर्टिकल में।

द नाइट मैनेजर की क्या है कहानी ? – What is the Story of The Night Manager?

The Night Manager Review

कुछ दिनों पहले एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल थी, जिसमें अदित्य राय कपूर किसी होटल में काम करते नजर आ रहे थे। दावा किया जा रहा था कि आदित्य ने रात में होटल में काम करना शुरू कर दिया है। लेकिन उस तस्वीर की असलियत ही कुछ और है।

डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज में आदित्य राय कपूर एक नाइट मैनेजर का रोल निभा रहे हैं, जिसका नाम शान सेनगुप्ता है और वो एक एक्स नेवी ऑफिसर रह चुके हैं।

कहानी की शुरुआत एक बिजनेसमैन की 14 साल ही बेगम सफीना से होती है, जो अपने देश भारत वापस जाना चाहती है। लेकिन अपने पति के कारण एक होटल के कमरे में कैद होकर रही है।

सीरीज जैसे-जैसे आगे बढ़ती जाती है तो एक-एक करके नए-नए ट्विस्ट सामने आते हैं। फिर एक टाइम आता है जब सीरीज की कहानी थोड़ी बोरिंग भी लगने लगती है।

इसमें उस बेरहम पति के अलावा एक विलेन है। या यूं कहिए कि ये तो कहानी के असली विलेन हैं जिनका नाम है शैली यानी शैलेंद्र रुंगटा और अगर एक किरदार की बात करें तो अनिल कपूर ने इस किरदार बहुत ही सहजता के साथ निभाया है।

शैली भारत का सबसे बड़ा बिजनेसमैन है जो असल में अवैध रूप का सबसे बड़ा बिजनेसमैन है जो असल में अवैध रूप में हथियारों का कारोबार करता है। RAW को मिली जानकारी से शैली शक के घेरे में आता है। फिर कब ये केस करो या मरो में बदल जाता है पता नहीं चलता।

स्टार्स की परफॉरमेंस:

अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर संग इस फिल्म में शोभिता धूलिपाला ने काम किया है। इसके अलावा एक्ट्रेस तिलोत्मा शोमे भी इस सीरीज का हिस्सा हैं। सभी  स्टार्स ने काफी बढ़िया काम किया है। पूरी कहानी में काफी थ्रिल देखने को मिलता है। तो वहीं सस्पेंस की थोड़ी कमी रह गई। बुरी बात ये है कि ये सिर्फ कहानी का पहला पार्ट है। सीरीज का दूसरा सीजन जून 2023  में रिलीज होने वाला है।

 

 

 

 

Read more:-

सोनू निगम के साथ कॉन्सर्ट के दौरान हुई धक्का मुक्की – Concert With Sonu Nigam

Concert With Sonu Nigam
Exit mobile version