अक्षय कुमार के बारे में 25 रोचक तथ्य – Unknown facts about Akshay Kumar

अक्षय कुमार एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में नाम बनाया है लेकिन क्या आप जानते हैं Unknown facts about Akshay Kumar – अक्षय कुमार के बारे में 25 रोचक तथ्य। आज के समय में अक्षय कुमार एक अच्छे एक्ट्र हैं जिनकी फिल्मों में काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है आज हम आपको अक्षय कुमार के बारे में रोचक तथ्य बताएंगे जिसे शायद ही आप जानते होंगे।

Unknown facts about Akshay Kumar

आगे हम अक्षय कुमार इतिहास, बायोग्राफी, फैमिली के बारे में जानेंगे। अक्षय बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेता में एक हैं। अक्षय कुमार ने आज तक 125 से अधिक फिल्मों में काम किया है। अपनी निरंतर मेहनत और लगन से Akshay Kumar ने अपना नाम अक्षय बना रखा है।

अक्षय कुमार के बारे में 25 रोचक तथ्य

अक्षय कुमार के बारे में 25 रोचक तथ्य - Unknown facts about Akshay Kumar
Unknown facts about Akshay Kumar

अक्षय कुमार का जीवन परिचय – Akshay Kumar Biography

1. अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है। वह आर्मी अफसर हरिओम भाटिया के बेटे हैं। अक्षय कुमार के होम प्रोडक्शन का नाम भी उनके पिता के नाम पर है- हरी ओम प्रोडक्शंस।

2. पॉपुलर होने से पहले 1987 मे महेश कपूर की फिल्म आज में 1 मार्शल आर्ट इंस्टैक्टिव का रोल अदा किया था। अक्षय कुमार का कहना है कि उनका उस फिल्म में चेहरा नहीं दिखाया गया लेकिन तब उस कैरेक्टर का नाम अक्षय कुमार इसलिए उन्होंने अपना ऑनस्क्रीन नेम अक्षय कुमार रख लिया।

3. अक्षय कुमार की फादर हरि ओम भारतीय यूनाइटेड मेअकाउंटेंट की नौकरी किया करते थे। उससे पहले उनके पिता आर्मी में भी रह चुके हैं।

4. अक्षय का मन पढ़ाई में बिल्कुल नहीं लगता था तो उन्होंने स्कूल में एक गैंग बनाई थी जिसका नाम ब्लडी टेन था, अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी गैंग से पूरे लोग डरते थे।

5. अक्षय कुमार को मार्शल आर्ट के लिए उनके नेवर ने इंस्पायर किया था उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया जब वह दसवीं क्लास में थे तो उनके के पास एक लड़का रोज शो ऑफ करता था अपना मार्शल आर्ट दिखाकर। उसको देखकर अक्षय कुमार ने भी अपना मन बना लिया कि वह भी अब मार्शल आर्ट सीखेंगे।

6. अक्षय को बचपन से ही मार्शल आर्ट्स और तायकांडो का शौक था। वह तायकांडो में ब्लैक बेल्ट से सम्मानित भी किये जा चुकें हैं। उन्होंने बैंगकॉक में मुए थाई भी सीखा है।

7. सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार ने बैंकॉक के एक रेस्टोरेंट में काम किया है, लेकिन शायद ही कुछ लोग जानते होंगे कि उन्होंने ढाका के भी रेस्टोरेंट में काम किया था और कलकत्ता में वह ट्रैवल एजेंसी की नौकरी वह कर चुके हैं।

अक्षय कुमार का ऐक्टिंग करिअर कैसे शुरू हुआ?

Unknown facts about Akshay Kumar

8. अक्षय कुमार एक्टर बनने से पहले जब बच्चे को मार्शल आर्ट सिखाते थे तब एक बच्चे के फादर ने उनको मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए उन्हें सिलेक्ट किया। वह एक फर्नीचर का मॉडलिंग शो था उसके लिए अक्षय कुमार को ₹5000 मिले थे। तब अक्षय कुमार ने सोचा मैं महीने में ₹5000 कमाता हूं और मॉडलिंग में मैं सिर्फ 1 घंटे में ₹5000 कमा लेता हूं अक्षय कुमार ने अब एक फुल टाइम मॉडलिंग बनने की ठान ली।

9. अक्षय कुमार हिंदी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं, लेकिन वह इसका शो ऑफ़ कभी भी पब्लिकली नहीं करते, वो यही चीज अपने बच्चो को बताते हैं। इतना ही नहीं जब उन्होंने अपनी बेटी नितारा का एडमिशन प्ले स्कूल में कराया था। तो आम मां-बाप की तरह उन्होंने भी लाइन में लगकर अपनी बारी की प्रतीक्षा थी।

10. एक बार अक्षय को एक मॉडलिंग असाइनमेंट मिला। इससे उन्हें जो पैसा मिला वो कराटे अकेडमी से मिलने वाली महीने भर की कमाई से ज्यादा था. अक्षय ने गम्भीरता से सोचा – ये तो कमाई का अच्छा जरिया है, क्यों न Modelling को प्रोफेशन बनाया जाये. इसके बाद अक्षय ने कई Modelling Assignment किये।

11. एक प्रोफेशनल मॉडल बनने के लिए अक्षय कुमार को एक प्रोफेशनल पोर्टफोलियो की जरूरत थी जिसके लिए अक्षय कुमार को एक स्टूडियो फोटो शूट करवाना था लेकिन उस समय इतना महंगा था कि वह उसे अफोर्ड नहीं कर पाए। फिर उन्होंने एक फोटोग्राफर के साथ मिलकर एक प्लान बनाया कि वह लोगों के घरों के सामने जाकर फोटोशूट करवाएंगे क्योंकि उनके दीवार पर पेंट काफी अच्छा था।

12. वह अक्षय कुमार के बैकग्राउंड को सूट करता लेकिन जब अक्षय फोटो शूट कर रहे थे तब सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें वहां से भगा दिया। इंस्पायरिंग की बात यह है कि 10 साल बाद अक्षय कुमार ने उसी द्वार से जुड़े सामने वाला घर खरीद लिया।

Unknown facts about Akshay Kumar

13. फोटोशूट के दौरान अक्षय की मुलाकात मेकअप आर्टिस्ट नरेंद्र सिंह से हुई उन्होंने ही उसे फिल्मों में आने की सलाह दी और उन्होंने प्रमोद चक्रवर्ती को रिकमेंड किया अक्षय ने भी इनका एहसान कभी नहीं भूला आज भी नरेंद्र सिंह उनके पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट हैं।

14. वैसे तो दीदार अक्षय कुमार की पहली फिल्म थी लेकिन प्रोडक्शन में इशु के कारण इस फिल्म की रिलीज डेट बढ़ा दी गई और जो अक्षय की पहली फिल्म जो रिलीज हुई वह थी सौगंद।

15. एक अच्छे फोटो शूट को पाने के लिए अक्षय कुमार ने जय सेठ के साथ एक्सटर्नल 1 साल तक काम किया अक्षय उनकी फीस नहीं अफोर्ड कर पाते थे, तो अक्षय ने जय को कहा आप मेरा पोर्ट फोटो शूट करेंगे तो मैं आपके लिए फ्री में काम करूंगा।

16. फिल्म सिंह इज बिलिंग के दौरान कई सींस पंजाब में फिल्माए गए शूटिंग के दौरान अक्षय ने देखा कि वहां कितने घर बिना पेंट के बनाए गए थे तो उन्होंने पूरे गांव को पेंट कराने की जिम्मेदारी ले ली।

17.अक्षय जब बैंकॉक में काम किया करते थे तो उनके कमरे में तीन पहुंचे लगे थे एक जैकी चैन का सीवेज सिस्टोन ऑन का और तीसरा श्रीदेवी का इंस्पायरिंग बात यह है कि डॉक्टर बनने के बाद अक्षय ने श्रीदेवी और सीवेज सिस्टोन ऑन के साथ काम भी किया है और जैकी चैन के साथ उनकी बहुत अच्छी दोस्ती है।

अक्षय कुमार की कमाई और फीस – Akshay Kumar’s Earnings

Unknown facts about Akshay Kumar

18. 2020 में अक्षय ने अब तक 362 करोड़ रुपये की कमाई की है। पिछले कई सालों से वो बॉलीवुड में सबसे ज्यादा Income Tax देते हैं। शाहरुख़ खान की तरह अक्षय भी एक तेज दिमाग Businessman हैं।

19. Forbes मैगजीन के अनुसार अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए 35 से 70 करोड़ रुपये फीस लेते हैं।

20. साल 2016 में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में वो पहले ऐसे Super Star बने जिनकी फिल्मों ने 3000 करोड़ का कारोबार किया। अक्षय कुमार आज बॉलीवुड के सफलतम एक्टर, प्रोड्यूसर में एक बन गये हैं।

21. अक्षय कुमार की मूवीज जिनमे वो काम करते हैं या प्रोड्यूस करते हैं, बॉलीवुड के सालाना बिज़नस में करीब 30% का योगदान कर रही हैं।

22. अक्षय दो प्रोडक्शन हाउस हरि ॐ एंटरटेनमेंट और Grazing Goat Pictures के मालिक हैं। इन प्रोडक्शन हाउस ने निकली दो फिल्में OMG और 72 miles Ek Pravas ने नेशनल अवार्ड्स जीते हैं।

Unknown facts about Akshay Kumar

अक्षय की फिटनेस और एनर्जी का राज – Akshay Kumar Fitness Secret

23. अपनी फिटनेस के लिए एक्टिव अक्षय कुमार रात को 10 बजे तक सो जाते हैं और सुबह 4:30 बजे उठ जाते हैं। रात का खाना अक्षय 8 बजे से पहले ही खा लेते हैं। ये पक्का डेली रूटीन उनकी हेल्दी और फिट बॉडी का राज हैं। अक्षय इस बात पर जोर देते हैं कि हर किसी को 24 घंटे में कम से कम 1 घंटा अपनी फिटनेस मेंटेन करने में जरुर देना चाहिए।

24. हाल ही में अक्षय कुमार अपनी फिल्म पैडमैन के प्रचार के सिलसिले में पुणे में थे। दर्शकों में किसी ने उनकी Fitness का राज पूछा। अक्षय ने जवाब दिया – मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी सूर्योदय देखना मिस नहीं किया। भले ही मेरी शूटिंग देर रात तक हो, फिर भी सुबह 5 – 5:15 बजे जागकर मैं सूर्योदय जरुर देखता हूँ। इसके साथ ही उगते सूर्य को देखकर एक- दो गायत्री मंत्र का जाप कर लेता हूँ।

Unknown facts about Akshay Kumar

25. अक्षय जिंदगी भर फ़िल्मी पार्टियों, शराब, Body building supplement से हमेशा दूर ही रहे। सारे लड़के और जवान किसी न किसी हीरो को जरुर फॉलो करते हैं। तो अगर फॉलो ही करना है तो अक्षय कुमार अपने इन खासियतों की वजह से सबसे अच्छे रोल मॉडल हैं।

 

 

 

Read More:

मर्डर मुबारक फिल्म में नजर आएंगे करिश्मा कपूर – Karisma Kapoor New Movie Murder Mubarak

Karisma Kapoor New Movie Murder Mubarak

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version