गुजरात की 5 भूतिया जगह - 5 Horror Spots at Gujrat 

सिग्नेचर फार्म 

यह जगह ज़्यदातर शाम के समय खली रहती है क्यू की यहां के लोगो का कहना है की यहाँ से शाम को अजीब सी आवाज़े आती है।  

किवदंती 

यह जगह तब फेमस हुई जब यहाँ 4 दोस्तों का ग्रुप आया था , मन जाता है की यहाँ किसी अनदेखी अविश्वसनीय शक्ति ने उन्हें मार डाला।  

चांदखेड़ा में भूतिया पेड़

ये चांदखेड़ा की गलियों में जहाँ से अक्सर कई वहां गुज़रते है।  कहते हैं की यहाँ एक पुराना पेड़ है जो भुतहा है।  यहाँ को लेकर कई भूतिया कहानी है।  

बागडोरा 

यह जगह NH 47 पर स्तिथ छोटा सा गाओं है जो अहमदाबाद से राजकोट के बिच कला गाओ है।  जो बहुत ही रहस्यमई और डरावनी जगह है।  

द डुमस बीच 

ये समुद्र तट अरब सागर के किनारे स्तिथ है, यहाँ की काली रेत का रहस्य और भूइतया कहानी पुरे शहर में फेमस है।  हलाकि हम आपको बता दें की अगर आप सिर्फ दिन भर में घूम कर आना चाहते हैं तो बहुत अछि जगह है ये घूमने के लिए।