5 स्टेप्स जो आपको पता होना ही चाहिए..
स्टेप 1: एक जेंटल लिप स्क्रब से लिप्स को एक्सफोलिएट करें, जिससे आपके लिप्स नर्म व मुलायम हो जाएं।
स्टेप 2: लिपस्टिक को लगाने से पहले लिप्स को हाइड्रेट करे। जैसे लिप बाम लगाए।
स्टेप 3: अपने लिप्स को लिप लाइनर से लाइन करें। ऐसा शेड चुनें, जो आपके लिप्स के नेचुरल कलर के आस-पास ही हो।
स्टेप 4: कोई भी लिपस्टिक शेड चुनें और इसे अपने लिप्स के बीचों-बीच से भरना शुरू करें, न कि किनारों से।
स्टेप 5: अगर थोड़ी सी भी लिपस्टिक फैल गई है तो उसे कंसीलर से ठीक करे। इसके लिए एक फ्लैट ब्रश पर थोड़ा-सा कंसीलर लें और लिप्स के किनारों पर लगाएं।
अगर आप ये लिक्विड लिपस्टिक खरीदना चाहती है तो यहां क्लिक (click) करे।
इस तरह आप कोई भी लिक्विड लिपस्टिक आसानी से लगा सकती है।
फाउंडेशन लगाने का सही तरीका – Right Way to Apply Foundation