होम मेड वैक्स टिप्स - Tips for Homemade Wax
1.होम मेड वैक्सिंग के इस्तेमाल के बाद धूप में जाने से बचें।
2.
वैक्सिंग के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करना न भूलें।
3.
वैक्स में मिलाए गए किसी सामग्री से एलर्जी की समस्या है तो ऐसे में उसके इस्तेमाल से बचें।
4.
अगर किसी की त्वचा संवेदनशील है, तो होममेड वैक्स के इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
5.अगर त्वचा पर किसी तरह की चोट लगी है, तो होम मेड वैक्स ना करें।
6. मासिक धर्म के दौरान वैक्सिंग करने से परहेज करें।
7.
अत्यधिक गर्म होममेड वैक्सिंग के इस्तेमाल से बचें, इससे त्वचा जल सकती है।
8.
एक ही जगह पर बार-बार स्ट्रीप रगड़ने से बचें।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।