घर में वैक्स बनाने की पद्धति – What is Waxing?

What is Waxing?: शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए महिलाएं या तो कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, या फिर पार्लर जाकर वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। इन सब चीजों में उनके पैसे तो खर्च होते ही हैं, साथ ही उन्हें पार्लर के झंझटों को अलग से झेलना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए हम घर पर वैक्स बनाने का तरीका लेकर आए हैं।

What is Waxing? – वैक्सिंग किसे कहते हैं?

स्किन पर रूआटी निकालने की पद्धति को वैक्सिंग कहते हैं। इसमें वैक्स यानी मोम का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे गर्म करके या फिर ठंडा ही शरीर पर लगाया जाता है। इसके बाद इस पर एक स्ट्रीप चिपकाई जाती है, जिसे कुछ सेकेंड बाद त्वचा के बाल सहित उसे उखाड़ दिया जाता है। इस प्रक्रिया के बाद त्वचा चिकनी और मुलायम दिखने लगती है।

घर में वैक्स बनाने की पद्धति – How to Make Wax at Home

घर में वैक्स बनाने की पद्धति - What is Waxing?
How to do Make Wax at Home

स्क्रीन पर से रुआटी निकालने की तीन पद्धति है।

(i) एपीलेशन :- रुआटी निकालने की ये पद्धति थ्रीडीग तथा प्लकीग का उपयोग करने में आता हैं उसे एपीलेशन कहते है।

(ii) डेपिलेशन :- रुवाटी निकालने के लिए जिस हेयर रिमूवर का उपयोग किया जाता है उसे डेपीलेशन कहते है।

(ii) वैक्सिंग :- वैक्सिंग ये शरीर पर अगणित बाल दूर करने की खूब सरल पद्धति है वेक्सिंग से शरीर के बाल आसानी से दूर कर सकते हैं जो थ्रीडीग से नही हो सकता है।वैक्सिंग करने से बाल जल्दी नहीं आते हैं वो बालो को मूल में से निकाल देता हैं और ज्यादा दर्द नहीं करता हैं।

घर में वैक्स बनाने की पद्धति - What is Waxing?
What is Waxing?

वैक्स बनाने की पद्धति:

सामग्री: एक बड़ी तपेली, चीनी, नींबू।

एक मोटी तपेली में 150 मिली नींबू का रस लेना है। उसके बाद उसमें 600 ग्राम चीनी डालकर अच्छे से मिला लेना है। उसके बाद उसे गैस पर धीमी आंच पर पकाओ। और उसे हिलाते रहो। 5 से 6 मिनट तक गैस को तेज करो फिर उसके बाद गैस को फिर से धीमा कर दो। इसी तरह इसे तब तक बनाइए जब तक यह एक तार जैसी चासनी ना बन जाए। फिर आधा कप पानी ले तथा चासनी के थोड़े बूंद कप के पानी मे डालो। अगर चासनी कप के नीचे जाकर बैठ जाती है, तो वह तैयार हो गई है और अगर पानी के साथ मिल जाता है तो चासनी को फिर थोड़ी देर तक अच्छे से गर्म करो।

घर में वैक्स बनाने की पद्धति - What is Waxing?
What is Waxing?

वैक्सिंग करने की पद्धति: (Waxing Method)

वैक्सिंग करने में इस्तेमाल होती चीजें:- वैक्स हिटर, वैक्स नाइफ, वैक्स स्ट्रिप, पानी का बाउल, पाउडर, स्पंज।

वैक्स कहां-कहां पर कर सकते हैं?

हाथों पर, पैरों पर, अंडर अंडर आर्म्स, बेक (पीठ), पेट इत्यादि।

पद्धति:- वैक्सिंग चालू करने से पहले जो जगह पर वैक्सिंग करना हो उस जगह पर टेलकम पाउडर लगाएं। उसके बाद उस पर वैक्स नाइफ की मदद से वैक्स को लगाएं। जो दिशा में बाल है उस दिशा में वैक्स लगाएं। वैक्स लगाए हुए भाग पर वैक्स स्ट्रिप रखकर एक जैसा प्रेशर देखकर बाल के विरुद्ध दिशा में खींचो।

वैक्सिंग हो जाने के बाद डेटॉल वाले पानी को स्पंज से साफ करो। अगर सेंसिटीव स्क्रीन है तो वैक्स करने के बाद लोशन या कोल्ड क्रीम से मसाज करो।

घर में वैक्स बनाने की पद्धति - What is Waxing?
Waxing Method

नोट: (1) कस्टमर जल ना जाए इसलिए मैक्स का तापमान चेक करके ही use करे।

(2) अगर कहीं कट हो, या सूजन हो, जल गया हो, मस्सा हो ऐसी जगह पर नहीं करना चाहिए।

(3) बाजार से मिलता हुआ हेयर रिमूवल लोशन या क्रीम का इस्तेमाल नहीं करें क्योंकि उससे स्किन काली पड़ जाती है और बालों का ग्रोथ बढ़ जाता है।

होम मेड वैक्स टिप्स – Tips for Homemade Wax

घर में वैक्स बनाने की पद्धति - What is Waxing?
Tips for Homemade Waxing
  • होम मेड वैक्सिंग के इस्तेमाल के बाद धूप में जाने से बचें।
  • वैक्सिंग के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करना न भूलें।
  • अगर वैक्स में मिलाए गए किसी सामग्री से एलर्जी की समस्या है तो ऐसे में उसके इस्तेमाल से बचें।
  • अगर किसी की त्वचा संवेदनशील है, तो होममेड वैक्स के इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
  • अगर त्वचा पर किसी तरह की चोट लगी है, तो होम मेड वैक्स ना करें।
  • मासिक धर्म के दौरान वैक्सिंग करने से परहेज करें।
  • अत्यधिक गर्म होममेड वैक्सिंग के इस्तेमाल से बचें, इससे त्वचा जल सकती है।
  • एक ही जगह पर बार-बार स्ट्रीप रगड़ने से बचें।

 

 

 

Read More:

फेशियल करने के 10 फायदे – 10 Benefits of Facials

घर में वैक्स बनाने की पद्धति - What is Waxing?
10 Benefits of Facials

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top