मुंह, पेट, आंत और किडनी के कैंसर से लड़ने में यह बहुत सहायक होती है।
मूली का सेवन करने से डायबिटीज से जल्द छुटकारा मिल सकता है।
सर्दी-जुकाम में राहत मिलती है।
कच्ची मूली खाने से पीलीया रोग में आराम मिलता है।
बवासीर में कच्ची मूली या मूली के पत्तों की सब्जी बनाकर खाना फायदेमंद होता है।
पायरिया से परेशान लोग मूली के रस से दिन में 2-3 बार कुल्ले करें और इसका रस पिएं तो बहुत फायदा होगा।
थकान मिटाने और नींद लाने में मूली बेहद फायदेमंद है।
अधिक जानकारी के लिए यहां click करे।