Easy Way to Make Dhaba Wali Tea

सामग्री -   2 कप पानी 1-1/2 कप दूध 2 चम्मच चीनी (ज्यादा या कम कर सकते हैं) 2 चम्मच चायपत्ती 1 टुकड़ा अदरक 3 छोटी इलायची

बनाने की विधि -

स्टेप 1-   2 कप पानी एक पतीले में गैस पर चढ़ा दीजिए. अदरक को कूटकर और इलायची को छीलकर उसमें डाल दीजिए। 

स्टेप 2-  अब इसमें चीनी डालकर पका लीजिए. जब चीनी घुल जाए तब उबला हुआ दूध डाल दीजिए.  

स्टेप 3-  इसे 2 -4 मिनट ऐसे ही धीमी आंच पर पकने दीजिए। 

स्टेप 4-  अब इसमें 2 चम्मच चायपत्ती डालिए और उबाल आने पर 5-6 मिनट तक धीमी आंच पर और चाय को पकने दीजिए। 

स्टेप 5-  जैसे ही चाय का अच्छा कलर आ जाएं, चाय को कुल्हड़ में छान लीजिए और गर्मागर्म ढाबे वाली चाय का आनन्द लीजिए।