मूंग दाल का हलवा बनाने की रेसिपी - How to Make Moong Dal Halwa
सामग्री: आधा कप 5 से 6 घंटे भीगी हुई मूंग दाल
1/2 कप घी
आधा कप (पानी और दूध के साथ मिली हुई) चीनी
1/2 कप दूध
1 कप पानी
1/4 टी स्पून इलाइची पाउडर
2 टेबल स्पून बादाम , रोस्टेड
विधि:
1.दाल को धोकर फूड प्रोसेसर की मदद से दरदरा पीस लें।
2.दूध वाले मिश्रण को गर्म करें और चीनी घुलने दें, इसमें उबाल आने दें और जितनी जरूरत है उतना गर्म होने दें।
3.एक कड़ाही में घी और दाल को मिक्स करें, इसे धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए अच्छी तरह फ्राई करें।
4.फ्राई दाल में दूध वाला मिश्रण डाले और अच्छे से मिलाएं।
5.इसे धीमी आंच पर पकाएं ताकि सारा पानी और दूध पूरी तरह सूख जाए, घी अलग होने तक दोबारा अच्छे से फ्राई करें।
6.इसमें इलाइची पाउडर और आधे बादाम डालकर अच्छे से मिक्स करें।
7.हलवे को सर्विंग डिश में निकालें, बचे हुए बादाम से मूंग दाल हलवे को गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें।
स्वादिष्ट और टेस्टी गाजर का हलवा रेसिपी – How to Make Carrot Halwa