ग्लोइंग स्किन पाने के लिए घर पर बनाएं वॉलनट स्क्रब - How to Make Walnut Scrub
1) 3 से 4 अखरोट को मिक्सी में डालकर अच्छी तरह से पीस लें.
2) पीस्ते वक्त ध्यान रहें कि अखरोट को ज्यादा महीन नहीं बल्कि दरदरा पीसें.
3) मिश्रण बनाने के लिए एक चम्मच शहद मिलाएं. इसके अलावा एक से दो आंवला को पीसकर पेस्ट बनाएं.
4) आंवला का इस्तेमाल स्किन को क्लींज करने के लिए किया जाता है.
5) आप इस मिश्रण को एक जार में रखकर करीब एक से दो महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
6) मिश्रण को हल्के हाथों से लगाएं और चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मालिश करें.
हेल्दी स्किन पाना है तो इन चीजों से कर ले परहेज – Ways to Get Healthy Skin
7) करीब 5 मिनट तक चेहरे को स्क्रब करें और फिर 2 मिनट कर छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को गुनगने पानी से धो लें और सूखने पर मॉश्चराइजर लगाएं.