बजट में अच्छा फोन कौन सा है – What is the Specialty of Redmi 12C Mobile

What is the Specialty of Redmi 12C Mobile: अगर आप बजट फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपको Redmi 12C के बारे में जानना चाहिए। इस फोन को भारत में अप्रैल 2023 में लॉन्च किया गया था। 10 हजार रुपये के बजट के अंदर आने वाले इस फोन में HD+ डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। Redmi अब रेडमी 12सी पर 1000 रुपये का डिस्काउंट प्रदान कर रही है। यहां हम आपको Redmi 12C के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

What is the Specialty of Redmi 12C Mobile

रेडमी इंडिया ने हाल ही में अपने सस्ते स्मार्टफोन Redmi 12C को पेश किया है। Redmi 12C के साथ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है और रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में डुअल रियर कैमरा भी है। इसके अलावा फोन का बैक पैनल एक टेक्सचर वाला है जिससे ग्रिपिंग अच्छी बनेगी। Redmi 12C की शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है।

बजट में अच्छा फोन कौन सा है – What is the Specialty of Redmi 12C Mobile

बजट में अच्छा फोन कौन सा है - What is the Specialty of Redmi 12C Mobile
What is the Specialty of Redmi 12C Mobile

Redmi 12C पर ऑफर – Offer

Redmi 12C को भारतीय बाजार में 8,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, हाल ही में लॉन्च हुआ Xiaomi फोन अब 200 रुपये के डिस्काउंट के बाद 8,799 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी ने लिमिटेड टाइम के लिए स्पेशल ऑफर के तहत 800 रुपये का डिस्काउंट भी पेश किया है। ध्यान दें कि यह ऑफर सिर्फ 4GB बेस मॉडल के लिए ही है। Amazon पर यह आपको 8,499 में मिल जाएगा।

आप इस मोबाइल को हमारे लिंक से amazon पर जाकर कम प्राइस में खरीद सकते हैं।

डिजाइन – Design

What is the Specialty of Redmi 12C Mobile

रेडमी के इस सस्ते फोन Redmi 12C को मैटे ब्लैक, मिंट ग्रीन, रॉयल ब्लू और लावेंडर पर्पल कलर में खरीदा जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर टेक्स्चर है जो कि फोन को हाथ से फिसलने नहीं देता है। रेडमी ने फोन के साथ बॉक्स में एडाप्टर और माइक्रो यूएसबी केबल दिया है। इस एंट्री लेवल फोन के साथ कंपनी ने कवर नहीं दिया है, हालांकि रेडमी या शाओमी के सभी फोन के साथ कवर जरूर मिलते हैं। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन के राइट में पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। नीचे की ओर सिंगल स्पीकर और माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलता है, हालांकि इस रेंज के कई अन्य कंपनियों के फोन में टाईप-सी पोर्ट मिलता है। ओवरऑल कीमत के लिहाज से डिजाइन अच्छी है।

डिस्प्ले – Display

What is the Specialty of Redmi 12C Mobile

Redmi 12C में 6.71 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जिसकी ब्राइटनेस 500 निट्स है। डिस्प्ले के साथ आपको फुल एचडी रिजॉल्यूशन की कमी खलेगी। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। घर के अंदर डिस्प्ले की ब्राइटनेस अच्छी है लेकिन धूप में दिक्कत होती है। वीडियो देखने में आपको परेशानी नहीं होगी। यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति के लिए फोन की तलाश में हैं तो यह फोन अच्छा है। वीडियो देखने और सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग में कोई दिक्कत नहीं है। आप मम्मी, पापा या दादा जी के लिए फोन खोज रहे हैं तो Redmi 12C अच्छा है।

परफॉरमेंस – performance

What is the Specialty of Redmi 12C Mobile

Redmi 12C में एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें 6 जीबी तक रैम के साथ 5 जीबी तक वर्चुअल रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। डेली यूज के सभी काम यह फोन आसानी से संभाल लेता है। Redmi 12C की परफॉरमेंस उनके लिए अच्छी है जिन्हें फोन की ज्यादा जरूरत नहीं है। गेमिंग के लिए तो यह फोन नहीं है लेकिन टेंपल रन या लूडो जैसे गेम आप खेल भी सकते हैं। फ्रीफायर भी आप खेल सकते हैं। आप सेकेंडरी फोन के तौर पर भी Redmi 12C का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बैटरी लाइफ और कनेक्टिविटी – Battery Life and Connectivity

What is the Specialty of Redmi 12C Mobile

फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग मिलेगी। फोन को IP52 की रेटिंग भी मिली है जो कि बड़ी बात है, क्योंकि इस रेंज के फोन के साथ आमतौर पर वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इस तरह की रेटिंग नहीं मिलती है। फोन का वजन 192 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS है। फोन को फुल चार्ज करने में करीब 3 घंटे का वक्त लगता है। बेसिक यूज में आपको दिनभर का बैकअप मिल सकता है। फोन में 3.5एमएम का हेडफोन जैक भी मिलता है।

कैमरा – Camera

What is the Specialty of Redmi 12C Mobile

Redmi 12C में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा है और दूसरा लेंस एआई है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। दिन की रौशनी में Redmi 12C का कैमरा ठीक-ठाक फोटो क्लिक कर लेता है। इस एंट्री लेवल फोन में भी पोट्रेट मोड मिलता है जो कि ठीक-ठाक है। कैमरे के साथ नाइट मोड भी है। कम रौशनी में न्वाइज के साथ तस्वीरें क्लिक होती हैं। बेसिक यूज के लिए Redmi 12C का कैमरा ठीक है। कैमरे के साथ थोड़ा बहुत जूम भी मिलता है।

 

Read More:

प्लाज़ो पेंट को कैसे स्टाइल करे – 5 Amzing Tips to Style Palazzo Pant

5 Amzing Tips to Style Palazzo Pant

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version