क्यों खाते है मकर संक्रान्ति में तिल के लड्डू – Why Eat Sesame Laddoos in Makar Sankranti ?

क्यों खाते है मकर संक्रान्ति में तिल के लड्डू – Why Eat Sesame Laddoos in Makar Sankranti ?

 

मकर संक्रांति के अवसर पर एक चीज है जो पूरे देश में फेमस है और वह है तिल और तिल का लड्डू। लोग इस दिन बहुत ही श्रद्धा और भक्ति भाव से तिल के लड्डू बनाते हैं और सूर्य देव सहित भगवान विष्णु और कुल देवी देवता को इसे भेंट करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर मकर संक्रांति पर तिल के लड्डू बनाने और खाने की परंपरा क्यों है।

क्यों खाते है मकर संक्रान्ति में तिल के लड्डू - Why Eat Sesame Laddoos in Makar Sankranti ?
Why Eat Sesame Laddoos in Makar Sankranti ?
दरअसल तिल जो है वह शनि से संबंधित वस्तु है जबकि गुड़ सूर्य देव से संबंधित। तिल और गुड़ का मिलन शनि और सूर्य के मिलन का भी प्रतीक है। इसलिए इन दोनों को भेंट करने से सूर्य देव प्रसन्न हुए थे। तिल के लड्डू खाने से शरीर में शनि और सूर्य का संतुलन बना रहता है।
Why Eat Sesame Laddoos in Makar Sankranti

तिल के लड्डू के फायदे: सर्दी के मौसम में शरीर को गर्माहट की बहुत जरूरत होती है। एकमात्र आवश्यक पोषकता को मजबूत बनाना भी होता है। ऐसा इसलिए है ताकि आप बार-बार बीमार होने की परेशानी से बचे रहें। साथ ही किसी भी तरह का संक्रमण आपको नहीं हो. इसके लिए आपको अपने डाइट में तिल के लड्डू (तिल लड्डू) को शामिल करने की जरूरत है। तिल के लड्डू खाने से आपका शरीर गर्माहट तो बना रहेगा साथ ही इम्यूनिटी भी स्ट्रांग होगा और इसके कई फायदे (लाभ) भी आपकी सेहत को हो सकते हैं।

 ऐसा इसलिए है ताकि आप बार-बार बीमार होने की परेशानी से बचे रहें। साथ ही किसी भी तरह का संक्रमण आपको नहीं हो. इसके लिए आपको अपने डाइट में तिल के लड्डू (तिल लड्डू) को
शामिल करने की जरूरत है। तिल के लड्डू खाने से आपका शरीर गर्माहट तो बना रहेगा साथ ही इम्यूनिटी भी
स्ट्रांग होगा और इसके कई फायदे (लाभ) भी आपकी सेहत को हो सकते हैं।

क्यों पहनती है विवाहित महिलाएं पैर में बिछिया – why some married women in India wear toe rings

क्यों पहनती है विवाहित महिलाएं पैर में बिछिया
Exit mobile version