मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट मे बम की सूचना, उज्बेकिस्तान डाइवर्ट की गई प्लेन 238 यात्री सवार- Bomb Alert on Flight Coming from Moscow to Goa, 238 passengers on Board Diverted to Uzbekistan

सूचनाओं से पता चला कि मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम है फौरन उसे उज्बेकिस्तान की ओर डायवर्ट किया गया और प्लेन को इमरजेंसी लैंडिंग करवाया गया उस वक्त प्लेन में 238 यात्री यात्रा कर रहे थे जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल थे चलिए जानते हैं कि यह सूचना अफवाह थी या क्या था इसके पीछे का राज।

मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट मे बम की सूचना, उज्बेकिस्तान डाइवर्ट की गई प्लेन 238 यात्री सवार- Bomb Alert on Flight Coming from Moscow to Goa, 238 passengers on Board Diverted to Uzbekistan.

मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट मे बम की सूचना, उज्बेकिस्तान डाइवर्ट की गई प्लेन 238 यात्री सवार-
मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट मे बम की सूचना, उज्बेकिस्तान डाइवर्ट की गई प्लेन 238 यात्री सवार-

मॉस्को से गोवा आ रही एक चार्टर्ड प्लेन को सुरक्षा अलर्ट किया गया। जिसके बाद फ्लाइट को फोरन उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है।सूचना के मुताबिक फ्लाइट में 2 बच्चे और 7 क्रू समेत कुल 238 लोग सवार थे। रूस के पैरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अजुर एयरलाइंस के प्लेन ने गोवा के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन बीच में ही बम की सूचना मिलने से उसे फौरन उज़्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट किया गया। और इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक बताया गया कि विमान को सुबह 4:00 बजे दक्षिण गोवा के हवाई अड्डे पर उतरना था उन्होंने कहा कि मुझे फ्लाइट उड़ान भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही डायवर्ट कर दिया गया कारण की एक ईमेल के द्वारा सूचना मिली थी कि विमान में बम है।

मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट मे बम की सूचना, उज्बेकिस्तान डाइवर्ट की गई प्लेन 238 यात्री सवार-
Rus se Goa Jane vali plan

 

बता दें कि 11 दिनों में रूसी एयरलाइंस एजूर की फ्लाइट के साथ यह दूसरी ऐसी घटना है. इससे पहले 9 जनवरी की देर रात भी मॉस्को से गोवा जा रहे Azur एयरलाइंस के विमान को गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई दरअसल विमान में बम होने की खबर गोवा की एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ईमेल के जरिए मालूम पड़ी थी। गोवा एयर ट्रेफिक कंट्रोलर ईमेल की गंभीरता को समझते हुए फोरन विमान के पायलट से संपर्क किया और पायलट के एयरपोर्ट पर जल्दी लैंडिंग करवाने के लिए कहा।

 

 

 

 

 

 

Scroll to Top