You are currently viewing खीरा खाने के 10 फ़ायदे – 10 Benefits of Cucumber

खीरा खाने के 10 फ़ायदे – 10 Benefits of Cucumber

10 Benefits of Cucumber

शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ ही त्वचा को खूबसूरत बनाए रखना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए खीरे का सेवन बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि खीरा खाने, लगाने के बहुत से फायदे हैं। चलिए इन फायदों के बारे में हम इस पोस्ट में जानते है।

खीरा खाने के 10 फ़ायदे – 10 Benefits of Cucumber

खीरा खाने के 10 फ़ायदे - 10 Benefits of Cucumber
10 Benefits of Cucumber

1.हमारा रोज कुछ ना कुछ विटामिन लेना बेहद जरूरी होता है। विटामिन हमारे शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त बनाते हैं। जैसे विटामिन ए, बी और सी हमें नियमित ही लेना चाहिए। खीरा अकेला हमें प्रतिदिन यह सारे विटामिंस देता है।खीरे के छिलके में विटामिन सी पाया जाता है।

2 खीरे का सबसे बेहतरीन गुण है आंखों को शीतलता प्रदान करना। फ्रिज में रखें इसकी रस की क्यूब्स को आंखों पर रखने से आंखों की थकान मिटती है। इसकी स्लाइस को आंखों की पलक के ऊपर रखने से आंखों को ठंडक मिलती है।

खीरा खाने के 10 फ़ायदे - 10 Benefits of Cucumber
Benefits of Eyes

4. खीरा खाने से कैंसर से बचा जा सकता है। इकोइसोलएरीक्रिस्नोल, लैरीक्रिस्नोल और पाईनोरीस्नोल तत्व होते हैं। यह तत्व सभी तरह के कैंसर के रोकथाम में मदद करते हैं।

5. खीरे में सीलिशिया नामक तत्व पाया जाता है। जो बालों और नाखूनों में चमक लाता है। तथा उन्हें मजबूत बनाता है। सल्फर और सीलिशिया के कारण बाल तेजी से बढ़ते हैं।

6. त्वचा के तैलीय होने पर मुंहासे जैसी समस्या हो जाती है। यदि आप भी पिंपल से परेशान है तो खीरा आपके लिए फायदेमंद साबित होता है।

खीरा खाने के 10 फ़ायदे - 10 Benefits of Cucumber
Benefits of Face

7. खीरे की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 80% पानी होता है। खीरा प्यास बुझाता है और शरीर में पानी की कमी को भी पूरा करता है। खीरा खाने के बाद शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल जाता है।

8. खीरे में फाइबर पाया जाता है। जो खाना पचाने में मदद करता है जिससे गैस और एसिड्स जैसी समस्याएं नहीं होती है।

खीरा खाने के 10 फ़ायदे - 10 Benefits of Cucumber
Benefits of Cucumber

 

9. विटामिन सी और फोलिक एसिड से भरपूर खीरे का फेस मास्क महीन रेखाओं और झुर्रियों वाली त्वचा पर बेहतरीन काम करता है। उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर देता है।

10. मोटापे से परेशान लोग खीरे का सलाद और सूप पीए तो यह उनके लिए बहुत ही लाभदायक होता है।

खीरा खाने के 10 फ़ायदे - 10 Benefits of Cucumber
Benefits of Cucumber

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

घर बैठे बनाए स्वादिष्ट सूजी का केक – Delicious Semolina Cake Made at Home

 

Delicious Semolina Cake Made at Home
Delicious Semolina Cake Made at Home

RK16

Hi! I am Reshma.

Leave a Reply