5 Benefits of Onion Hair Shampoo: क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी माँ आपसे हमेशा अपने बालों पर कच्चा प्याज रगड़ने के लिए क्यों कहती थीं? खैर, हमने भी किया। लगभग सभी घरेलू उपचार आपके स्वास्थ्य के लिए बढ़ावा देने वाले उपायों से उत्पन्न होते हैं। बालों के विकास और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए प्याज का रस एक लोकप्रिय उपाय है। इसका उपयोग दशकों से किया जा रहा है, और यह ज्ञान पीढ़ियों से चला आ रहा है।
5 Benefits of Onion Hair Shampoo
आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने बालों की Care करना उन्हे नियमित Oiling काफी मुश्किल माना जाता है। ये भी एक महत्वपूर्ण कारण है जिससे बालों के साथ कई समस्याएं बनी रहती हैं। इन रोजाना की समस्यायों के पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे गलत Product का चुनाव, Chemical Products का इस्तेमाल, हमारी Lifestyle और खान-पान का सही ना होना या फिर बालों की Heat Styling करना।
यदि आप उन मेहनती लोगों में से एक थे, जो आपकी माँ की हर बात का पालन करते थे, तो आप जानते होंगे कि अपने बालों पर कच्चे प्याज का रस रगड़ना कभी अच्छा नहीं लगता था। इसे छीलने से लेकर इसकी कितनी दुर्गंध है या बाल स्नान करने के बाद बाथरूम कितना गन्दा हो गया है, इसके बारे में सब कुछ अव्यवस्थित था। हालांकि यह आपके बालों के लिए चमत्कार करता है, लेकिन पूरी प्रक्रिया कष्टदायक है और इसलिए, लोगों ने अब इसके बजाय अच्छे ओनियन हेयर शैंपू का इस्तेमाल करना शुरू कर दिए है। ये शैंपू बिना किसी नाटकीयता के, प्याज के रस के लाभों को मिलाते हैं।
सबसे अच्छे ओनियन हेयर शैंपू कौन से हैं – 5 Benefits of Onion Hair Shampoo
1. Wow Skin Science Onion Shampoo
WOW स्किन साइंस रेड अनियन ब्लैक सीड ऑयल शैम्पू के साथ अपने बालों के रोमों को मजबूत करें और अपने बालों में चमक लौटाएँ। लाल प्याज के अर्क, काले बीज के तेल और प्रो-विटामिन बी5 से तैयार यह शैम्पू आपको चमकदार और स्वस्थ बाल देने के लिए विज्ञान और प्रकृति पर बहुत अधिक निर्भर करता है। काले बीज के तेल में सूजन-रोधी गुण होते हैं और यह रूसी को कम करने में भी मदद करता है ।
अगर आप इनमें से कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो यहां क्लिक (Click) करें।
Wow Skin Science Onion Shampoo के फायदे :
1. इसे खासकर की कमजोर रुखे और दोमुंहे बालों को Moisturize करने और उन्हें Nourish कर टूटने से बचाने में मदद करने के लिए तैयार किया गया है।
2. Shampoo Antioxidant, Nutrient और Vitamin E से भरपूर है जो स्वस्थ बालों का समर्थन करता है।
3. अच्छे परिणाम हेतु इस Shampoo को सप्ताह में तीन बार उपयोग करे। यह Sulfate, Silicone, Paraben और रंग के बिना है।
4. Hair Growth को बढ़ावा दे Scalp को स्वस्थ रखता है।
5. महिला एवं पुरुष दोनो ही प्रयोग कर सकते है।
2. Mamaearth Onion Shampoo
आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने खानपान को लेकर बहुत लापरवाह हो गए है। जिसकी वजह से जरुरी आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति नहीं हो पाती। इन्ही सब वजह से ही बालों की कमजोर होने की उनके झड़ने की समस्या उत्पन्न हो जाती है।अगर आप भी ऐसी ही समस्याओं से जूझ रहे है तो Mamaearth Onion Shampoo आपके बालों को बचाने और उन्हें मजबूती प्रदान करने के लिए सबसे बेहतरीन Options है। यह 100 % Natural Herbs जैसे कि Onion Oil से बना हुआ है अगर आप इसके साथ ही Mamaearth Onion Oil का प्रयोग करते है तो वह आपको विशेष लाभ देता है।
Mamaearth Onion Shampoo के फायदे :
1. प्याज के रस में उपस्थित ऐसी विशेष औषधि की सहायता से नए बाल उगने लगते है। इसके साथ ही बालों का असमय सफेद होना भी रुक जाता है।
2. यह आपके बालों को न सिर्फ झड़ने से रोकने में आपकी मदद करता है बल्कि उसे मजबूती भी प्रदान करता है।
3. इसमें भरपूर मात्रा में Vitamin E मौजूद है जो कि आपके बालों की सुरक्षा और सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।
4. यह महिला एवं पुरुष दोनो ही प्रयोग कर सकते है और यह हर तरह के Hair हेतु उपयुक्त है।
3. Urban Gabru Red Onion Shampoo
Urban Gabru Red Onion Shampoo में प्याज के तेल के सभी गुण मौजूद हैं। इसमें Powerful Bacterial Quality हैं जो Scalp के संक्रमण से लड़ने मे मदद करते है। सल्फर से भरपूर प्याज और इसमें Vitamin A, C, E और B-complex भी होते हैं।
ये बालों के लिए बहुत ही अच्छा काम करते हैं। ये आपके बालों के खोए हुए पोषक तत्वों को आपके Scalp में वापस लाकर उन्हें Nourish कर Protect करने मे मदद करते है।
Urban Gabru Red Onion Shampoo के फायदे :
1. यह Shampoo आपके बालों में सफाई के गुणों के साथ साथ Hair Growth को बढ़ावा देने के साथ ही Onion Shampoo आपके बालों और स्कैल्प दोनों को बहुत ही अच्छे से साफ़ करता है।
2. इसमें मौजूद Natural Ingredients के मिश्रण से, आपके बालों की प्राकृतिक रूप से Repair कर और उसे Strong बनाता है।
3. इसमें मौजूद Natural Oil और Organic Ingredients आपके ख़राब बालों को Repair करने में मदद करते हैं और Heat और ज़्यादा Styling के प्रभाव से बचाते है।
4. Urbangabru Onion Shampoo Paraben और Sulfate Free है और पूरी तरह से उपयोग के लिए सुरक्षित है।
5. यह Powerful Shampoo के नियमित प्रयोग से आपके बालों से अतिरिक्त तेल और गंदगी को धोकर बालो को सुंदर चमकदार मज़बूत और घने होंगे।
4. Beardo Hair Fall Control Shampoo
बालों का टूटना सिर्फ लड़कियों की ही नहीं बल्कि लड़कों के लिए भी एक बहुत भारी समस्या बन गई है। धूल मिट्टी प्रदूषण के कारण बालों में Dandruff, बालों का सफेद होना और बालों का टूटना बढ़ जाता है।
इसलिए हम आपको Beardo Hair Fall Control Shampoo के बारे में बताने जा रहा है, जो आपके Hair Fall को Control कर उसे घना और मुलायम बनाता है। Beardo Hair Fall Control Shampoo को खासतौर पर पुरुषों के Life Style को मद्देनजर रखते हुए Design किया गया है।
Beardo Hair Fall Control Shampoo के फायदे :
1. ये Shampoo आपके बालों को बिना किसी तरह का नुकसान पहुंचाए उसको झड़ने से रोकता है।
2. यह बालों को जड़ों से पोषित करता है।
3. यह आपके Scalp को Oil Free रखता है।
4. 20% Natural Ingredients तत्वों से समृद्ध है।
5. Himalaya’s Anti-Hair Fall Shampoo
Himalaya आज के समय में एक जाना माना Brand है। जो अपने Natural Products जाना जाता है। अगर आप भी बालों के अत्यधिक झड़ने की समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो इस्तेमाल किजिए Himalaya’s Anti-Hair Fall Shampoo हिमालय का यह Anti – Hair Fall Shampoo एक सफल 2 In 1 Formula है जो आपके बालों के झड़ने को कम कर उन्हें टूटने से बचाता है और बालों के Softness और Nutrition प्रदान करता है।
बालों के अत्यधिक टूटने के कारण बालों आपके बालों की बनावट पर भी धीरे धीरे इसका असर होने लगता है। यह Shampoo उनको भी सुधारता है और Butea Frondosa और भृंगराज जैसे जड़ी-बूटियां बालों के रोम के विकास को प्रोत्साहित कर उन्हें मजबूती प्रदान करने और बालों के झड़ने को नियंत्रित करने में बहुत ही ज्यादा प्रभावी हैं।
Himalaya’s Anti-Hair Fall Shampoo के फायदे:
1. यह आपके बाल टूटना कम करता है।
2. बालों की पोषित कर उन्हें जड़ो से मज़बूत बनाता है।
3. बालों को Moisturize उसे Softness देता है।
4. यह महिला एवं पुरुष दोनो ही प्रयोग कर सकते है और यह हर तरह के Hair हेतु उपयुक्त है।
6. Khadi Mauri Herbal Shampoo
जैसा कि आप सभी जानते है कि Khadi Mauri Herbal Shampoo एक Natural Herbs से बना हुआ बिल्कुल Natural Shampoo है। इसने सबसे बेहतरीन Amla Shampoo की List में ‘खादी मौरी’ ने पुनः अपनी जगह बना ली है।इस बार ‘खादी मौरी’ के Shampoo मे आंवला के साथ साथ शिकाकाई के भी गुणों को शामिल किया गया है। यह Shampoo आपके बालों और Scalp पर मौजूद हर तरह के अशुद्धियों को बहुत ही अच्छे से निकालता है और इसके साथ ही आपके बालों के pH को Balance रखता है।
Khadi Mauri Herbal Shampoo के फायदे:
1. यह Non Toxic और Hypoallergenic है।
2. यह आपके बालों को Nutrition दे उन्हे Moisturize करता है।
3. यह तरह के बालों के लिए उपयुक्त है इसे सभी प्रकार के बालों के लिए Design किया गया है।
4. Hair Growth को बढ़ावा दे Scalp को स्वस्थ रखता है।
5. यह महिला एवं पुरुष दोनो ही प्रयोग कर सकते है।
Read More:
आलिया भट्ट फिट रहने के लिए क्या करती है – Weight Loss Diet Plan of Alia Bhatt
You must be logged in to post a comment.