You are currently viewing सबसे अच्छे मेकअप प्राइमर – 5 Best Makeup Primer

सबसे अच्छे मेकअप प्राइमर – 5 Best Makeup Primer

5 Best Makeup Primer:

मेकअप करना आजकल हर लड़की को पसंद है। लड़कियां अपनी Skin के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करती हैं। अलग अलग बेस्ट ब्रांड वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है जिससे वे और ज्यादा खूबसूरत लगे। इसके साथ ही मेकअप में सबसे पहले प्राइमर का यूज़ करना बहुत जरूरी है उसके बिना पूरा मेकअप अधूरा ही है। अक्सर लोग कंफ्यूज रहते है की कौन सा प्राइमर यूज़ करे, कौन सा प्राइमर अच्छा है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाये है 5 बेस्ट प्राइमर जो आप अपनी स्किन के अकोर्डिंग यूज़ कर सकते है।

प्राइमर क्या है – What is Primer ?

जो लोग मेकअप का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए प्राइमर लगाना बहुत ही जरूरी है। मेकअप प्राइमर एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो आपके चेहरे की त्वचा और मेकअप के बीच एक बेस बनाता है। मेकअप के लिए प्राइमर एक ऐसा Product है, जो चेहरे पर स्मूथ बेस तैयार करने के साथ ही आपकी त्वचा को प्रोटेक्ट भी करता है। इसका इस्तेमाल करने से आपका मेकअप खराब नहीं होता और लंबे समय तक आपके Face पर टिका रहता है।

5 सबसे अच्छे मेकअप प्राइमर

1) मेबेलिन फेसस्टूडियो मास्टर प्राइम प्राइमर मेकअप –

सबसे अच्छे मेकअप प्राइमर - 5 Best Makeup Primer
5 Best Makeup Primer

मेबेलिन मेकअप के लिए काफी प्रसिद्ध ब्रांड है। इस कंपनी का यह प्राइमर स्किन की रंगत को बढ़ाता है तथा अन्य समस्याओं को दूर करता है। मेबेलिन फेसस्टूडियो मास्टर प्राइम प्राइमर मेकअप एक हाइड्रेटिंग प्राइमर है। इसको लगाने के पश्चात् न ज़्यादा रूखा महसूस होता है और न ही ज़्यादा शुष्क सा लगता है। इसको लगाने के बाद आपकी त्वचा कोमल और मुलायम बन जाती है।

मेबेलिन का यह मेकअप प्राइमर हल्का तथा नॉन ऑयली है। यह दाग़ धब्बों को ढकने में कारगर है। साथ ही यह आपके मेकअप को अधिक समय तक टिकाए रखता है। यह प्राइमर बाजार में आपको गुलाबी, सफेद और हरे रंग में मिल जाएगा। यह सेंसिटिव और सभी प्रकार की स्किन के लिए उपयुक्त है।

2) ब्लू हेवेन स्टूडियो परफेक्शन प्राइमर –

सबसे अच्छे मेकअप प्राइमर - 5 Best Makeup Primer
5 Best Makeup Primer

ब्लू हेवेन मेकअप प्रोडक्ट की एक बहुत ही जानी मानी कंपनी है, जो मेकअप प्राइमर के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। Blue Heaven का यह मेकअप प्राइमर काफी हल्का प्राइमर है। यह आपकी त्वचा को Smooth बनाने में सहायता कर सकता है। यह एक ऐसा प्राइमर है, जिसमें विटामिन-E और सिलिकॉन मौजूद है। जेल बेस्ड यह प्राइमर आपको मैट लुक देता है और लंबे समय तक आपके चेहरे पर टिका रहता है।

इस प्राइमर में खुशबू नहीं है और थोड़ी मात्रा में ही यह चेहरे पर अच्छी तरह लग जाता है। यह प्राइमर सामान्य त्वचा यानी नॉर्मल स्किन (Best Primer for
Normal Skin) के लिए उपयुक्त है। इस मेकअप प्राइमर को आईशैडो तथा ब्लश के लिए बेस के रूप में भी यूज कर सकते हैं।

3) लोटस मेकअप इकॉस्टे इंस्टा स्मूथ परफेक्टिंग प्राइमर-

सबसे अच्छे मेकअप प्राइमर - 5 Best Makeup Primer
5 Best Makeup Primer

मेकअप की दुनिया में लोटस ब्रांड भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। यह एक भरोसेमंद कॉस्मेटिक कंपनी है। लोटस मेकअप इकॉस्टे इंस्टा स्मूथ परफेक्टिंग प्राइमर एक ऑयल फ्री प्राइमर है। लोटस का यह प्राइमर तैलीय (Best Primer for Oily Skin in Hindi) तथा एक्ने प्रोन त्वचा के लिए उपयुक्त माना जाता है। नॉन- कॉमेडोजेनिक होने के कारण यह Sensitive त्वचा के लिए भी काफी सुरक्षित है।

यह एक हल्का जेल बेस्ड प्राइमर है, जो रोम छिद्रों को कम करने में सक्षम है तथा त्वचा में मौजूद तेल को भी कुछ घंटों तक रोकने में सहायक है। विटामिन-E से समृद्ध यह प्राइमर चेहरे को कोमल और मुलायम बनाने में मददगार है। साथ ही यह आप स्किन को हाइड्रेट भी करता है। वहीं चेहरे पर निकले हुए कील मुंहासों को भी ढक सकता है। यह चेहरे पर मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है।

4) स्विस ब्यूटी पर्ल प्राइमर पोर्स ज़ीरो-

सबसे अच्छे मेकअप प्राइमर - 5 Best Makeup Primer
5 Best Makeup Primer

सर्वेश्रेष्ठ मेकअप प्राइमर की लिस्ट में स्विस ब्यूटी पर्ल प्राइमर पोर्स ज़ीरो का नाम भी शामिल है। यह प्राइमर त्वचा पर ग्लो ला सकता है। इस वॉटरप्रूफ प्राइमर का इस्तेमाल करने से आपको एक आकर्षक लुक मिलता है। यह त्वचा को चिकना करता है, जिसकी वजह से यह चेहरे पर अधिक समय तक मेकअप को बनाए रखता है। यह एक ऑयल फ़्री प्राइमर है। यह Pores को ढकने में कारगर है। वहीं इस प्राइमर की कम यह है कि इसका Use करने से त्वचा ऑयली और चिपचिपी हो सकती है और चेहरे पर पसीना भी आ सकता है।

5) L- A गर्ल प्रो प्रेप HD फेस प्राइमर  –

सबसे अच्छे मेकअप प्राइमर - 5 Best Makeup Primer
5 Best Makeup Primer

L-A गर्ल का यह प्राइमर एक हल्का प्राइमर है, इसलिए आसानी से लग जाता है। वहीं यह आपके मेकअप को चेहरे पर कम से कम 6 से 7 घंटे बनाए रखने में सक्षम है। यह प्राइमर संवेदनशील त्वचा के लिए भी उपयुक्त माना जाता है, जिनकी त्वचा ड्राई है, उनको इसे लगाने के बाद थोड़ा खिंचाव सा महसूस हो सकता है। वहीं जिन लोगों को अधिक पसीना आने की समस्या है। उनकी त्वचा पर भी हो सकता है कि यह ज़्यादा प्रभावी ढंग से कार्य न कर सके।

 

Read more:-

डार्क सर्कल को कम करने के लिए 6 बेस्ट क्रीम – Ways to Reduce Dark Circles

सबसे अच्छे मेकअप प्राइमर - 5 Best Makeup Primer
 Ways to Reduce Dark Circles

Leave a Reply