स्किन इन्फेक्शन से बचने के लिए बेस्ट टेलकम पाउडर – 7 Best Talcum Powder for summer

7 Best Talcum Powder for summer: गर्मी के मौसम में ज्यादा धूप या फिर ह्यूमिडिटी की वजह से शरीर पर घमौरियां और रैशेज जैसी कई बैक्टीरियल और फंगल स्किन प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए कुछ बेहतरीन पाउडर लेकर आए हैं। इनके इस्तेमाल से आप गर्मी में होने वाली खुजली से छुटकारा पा सकते हैं और आपको ठंडा एहसास भी मिल सकता है।

7 Best Talcum Powder for summer

गर्मियों में स्किन इन्फेक्शन से बचने के लिए आज हम आपके लिए खास टेलकम पाउडर लेकर आए हैं। इनको लगाने से पसीने से होने वाले स्किन एलर्जी या इन्फेक्शन से बचा जा सकता है गर्मियां शुरू होते ही तरह-तरह की स्किन एलर्जी होने लगती है। साथ ही पसीने की बदबू भी इरिटेट करती है। गर्मियों में आपको भी अगर घमौरियां, रैसेज या फिर स्किन एलर्जी हो जाती है, तो आप इन टेलकम पाउडर को लगाएं। यह स्पेशल Talcum Powder For Summer है। यह पसीने से होने वाले तमाम तरीके के समस्याओं से बचा सकता है। इन पाउडर की खुशबू भी बहुत बढ़िया है। यह टेलकम पाउडर आपको पूरे दिन फ्रेश फील देगा। यह एंटीफंगल वाले गुणों से भरपूर है, जो पसीने की बदबू से लेकर स्किन पर पनपने वाले बैक्टीरिया को भी साफ कर सकते हैं

स्किन इन्फेक्शन से बचने के लिए बेस्ट टेलकम पाउडर – Best Talcum Powder to Avoid Skin Infection

1. Nivea टैल्कम पाउडर पुरुषों और महिलाओं के लिए – NIVEA Talcum Powder for Men & Women

स्किन इन्फेक्शन से बचने के लिए बेस्ट टेलकम पाउडर - 7 Best Talcum Powder for summer
7 Best Talcum Powder for summer

Talcum powder for summer यूज के लिए यह अच्छा रहेगा। इसकी जेंटल खुशबू आपको पूरे दिन तरोताजा फील कराएगी। यह पसीने से होने वाली बदबू को रोकता है। इसे आप अपने बॉडी पर लगा सकते हैं। यह पाउडर सभी स्किन टाइप वाले लोगों के लिए हैं। इसकी भीनी खुशबू आपकी ओर सबको आकर्षित भी करेगी।

2. टेटमोसोल एंटी-फंगल डस्टिंग पाउडर – Tetmosol Anti-fungal Dusting Powder – for daily use

7 Best Talcum Powder for summer

गर्मियों में होने वाले फंगल इन्फेक्शन से बचने के लिए आप इस पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह डस्टिंग पाउडर ट्रिपल बेनिफिट देगा। इससे स्किन इन्फेक्शन, खुजली और फ्रीली हिट नहीं होगी। इसको आप बॉडी की किसी भी हिस्से में लगा सकते हैं। इसमें आपको 100 ग्राम के तीन पैक मिलेंगे। यह स्पेशल एंटीफंगल टेलकम पाउडर है।

3. Enchanteur महिलाओं के लिए आकर्षक सुगंधित पाउडर – Enchanteur Charming Perfumed Talc for Women

7 Best Talcum Powder for summer

गर्मियों के सीजन में पसीने की बदबू अधिकतर शर्मिंदगी का कारण बन जाती है। इसीलिए आप इस खुशबूदार पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह खासतौर पर महिलाओं के लिए है। इन्हें आप बॉडी और फेस दोनों पर लगा सकेंगे। इसका फ्रेश फ्लोरल खुशबू पूरे दिन आपको तरोताजा रखेगी। यह बहुत ही फाइन क्वालिटी का टेलकम पाउडर है।

4. डर्मीकूल मेन्थॉल रेगुलर प्रिकली हीट पाउडर – Dermicool Menthol Regular Prickly Heat Powder

7 Best Talcum Powder for summer

घमौरियों की समस्या से बचने के लिए आप यह स्पेशल Talcum Powder For Summer का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मेंथॉल और आईसी कूलिंग स्किन को ठंडा रखेगी। इसको लगाने से बैक्टीरियल इनफेक्शन या फिर खुजली की समस्या नहीं आएगी। यह सनबर्न से भी बचा सकता है। इसके साथ आपको इंस्टेंट कूलिंग वाला साबुन भी मिलेगा।

5. फोगेरे फ्लोरल फेस टैल्क पाउडर – Fougere Floral Face Talc for Long Lasting Freshness

7 Best Talcum Powder for summer

लॉन्ग लास्टिंग फ्रेगरेंस और फ्रेशनेस चाहिए तो आप इस फ्लोरल टेलकम पाउडर को लगा सकते हैं। यह महिलाओं का पाउडर है। इन्हें आप फेस और बॉडी दोनों जगह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके फाइन पार्टिकल्स स्किन को सॉफ्ट और जेंटल फील देंगे। यह किफायती होने के साथ बढ़िया क्वालिटी का भी है। गर्मी हो या ठंडी यह पाउडर हर मौसम में फिट बैठेगा।

6. सिप्ला क्लॉसिप एंटिफंगल पाउडर – Cipla Clocip Antifungal Powder

7 Best Talcum Powder for summer

इस पैक में आपको 100 ग्राम के दो एंटीफंगल पाउडर मिल रहे हैं। इनका इस्तेमाल गर्मियों के लिए पर्फेक्ट है। यह धूप और पसीने से होने वाले स्किन इन्फेक्शन को कम करने में काफी मददगार माने जाते हैं। इन Anti Fungal Powder के रोजाना इस्तेमाल से घमौरियां कम हो सकती हैं और खुजली में भी राहत मिल सकती है।

7. बियर्डो आइस ब्लास्ट कूलिंग टैल्क, पाउडर – Beardo Ice Blast Cooling Talc , 250

7 Best Talcum Powder for summer

यह मेंथॉल की ठंडक के साथ आने वाला पाउडर है। इसे लगाने से आप पसीने और गर्मी से बच सकते हैं। यह खुशबूदार पाउडर पसीने से आने वाली दुर्गंध को रोकने में भी काफी मददगार माना जाता है। इससे स्किन पर इंफेक्शन के चांस काफी कम हो जाते हैं। इसे लगाने से आपको लंबे समय तक ठंडक का अहसास होता है।

 

Read More:

चेहरे के लिए सबसे अच्छे टोनर – Best Toner for Glowing Skin

Best Toner for Glowing Skin

 

 

 

 

 

Comments are closed.

Exit mobile version