बेसिक मेकअप कैसे करें। बेसिक मेकअप के लिए हमें किस किस चीज की आवश्यकता होती है। इन सभी बातों का जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देंगे। कि आप कैसे घर बैठे खुद का मेकअप कर सकते हैं। यहां इस आर्टिकल में हम आपको बेसिक मेकअप के 7 स्टेप्स (7 Steps for Basic Makeup)बताएंगे।
Steps for Basic Makeup
बेसिक मेकअप के लिए हमें कौन कौन सी चीजों की जरूरत है उनको जानते है। साथ ही बेसिक मेकअप करने के स्टेप्स को भी जानते है।
बेसिक मेकअप के लिए 7 स्टेप – 7 Steps for Basic Makeup
प्राइमर (Primer)-
सबसे पहले प्राइमर का उपयोग करें। फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे पर प्राइमर जरूर लगाएं इससे आपके चेहरे के पोर्स छुप जाते हैं और मेकअप देर तक टिका रहता है।
फाउंडेशन (Foundation)-
प्राइमर लगाने के बाद अपनी स्किन टाइप के अनुसार फाउंडेशन का चुनाव करें और अपनी स्किन अकॉर्डिंग के हिसाब से सही फाऊंडेशन शेड चुने।
फाउंडेशन की एक या दो ड्रॉप्स अपने फेस पर लगाएं और ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता से उसे पूरे चेहरे पर सही से ब्लेंड करे।
कंसीलर (Concealer)-
अब आपकी स्किन टोन के हिसाब से कंसीलर चुनें। कंसीलर को आंखों के नीचे या जहां दाग धब्बे हो या पिंपल मुहासे है उस जगह पर लगाएं और ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता से ब्लेंड करें।
कॉम्पैक्ट पाउडर (Compact Powder)-
अब अपने फेस पर कॉन्पैक्ट पाउडर लगाएं। यह आपके मेकअप को लंबे समय तक सेट करके रखेगा।
Eye makeup
आईशैडो (Eye shadow)-
अपनी आंखों का मेकअप करते समय ध्यान रखें। आंखों को सूट हो ऐसा आईशेड लगाएं । त्वचा की रंगत के हिसाब से आईशैडो का चयन करें।
आई लाइनर(Eyeliner)-
आंखों की खूबसूरती को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाता है आईलाइनर। इसके लिए लिक्विड या फिर पेंसिल आईलाइनर का इस्तेमाल करें।
मसकारा (Maskara) –
आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए मस्कारा का उपयोग करें। मस्कारा को सही तरीके से अप्लाई करना बहुत जरूरी है। मस्कारा लगाने से पहले लैशेज को आई लेंस कर्लर से कर्ल कर ले फिर मस्कारा लगाएं। इससे पलके खूबसूरत बनेगी।
काजल(kajal)-
आईशैडो आईलाइनर मस्कारा लगाने के बाद काजल लगाए। काजल आपके आई मेकअप को और enhance बनाएगा। आइब्रो पेन्सिअल से आइब्रो सेट करे।
ब्लश (Blush)-
अपने गालों पर ब्लश का उपयोग करें।
लिपस्टिक(Lipstick)-
अब आखिरी में लिपस्टिक लगाएं। लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा रहता है। लिपस्टिक चेहरे के ग्लो को बढ़ाने के साथ-साथ मेकअप को और ज्यादा खूबसूरत बनाएगा।
Read more:-
5 समर स्किन प्रोटेक्टिंग टिप्स – 5 Tips for Summer Skin Care