गुलाबी और सॉफ्ट होंठ चेहरे की खूबसूरती के लिए काफी मायने रखतीं हैं। महिलाओं के खूबसूरत होंठ तो जैसे उनकी खूबसूरती में चार चांद ही लगा देते हैं। कई बार बदलते मौसम और होठों की ठीक तरह से देशभर ना होने के कारण होंठ फटने लगते हैं।
आज हम आपको फटे होठों को सॉफ्ट बनाने और उन्हें फटने से बचाने के लिए कुछ आसान घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जो आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं।
ड्राई होठों से परेशान है तो करें यह उपाय, सूखे होंठों के लिए घरेलू नुस्खे – 8 Home Remedies for Dry Lips
नारियल और जैतून का तेल
नारियल के तेल और जैतून के तेल को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को अपने होठों पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। दिन में दो से तीन बार इस मिश्रण के इस्तेमाल से होठों को कोमल और मुलायम बनाया जा सकता है।
शहद और वैसलीन
होठों पर पहले शहद लगाकर उसके ऊपर वैसलीन लगाएं अब इसे कुछ देर के लिए लगे रहने दें। इसके बाद टिशू पेपर या कॉटन के कपड़े को गीला कर होठों को पोंछ लें रोजाना इसके इस्तेमाल से फटे होठों की समस्या दूर हो जाती है।
ग्रीन टी का उपयोग
ग्रीन टी बैग को लेकर गर्म पानी में कुछ देर तक भिगो लें। अब भीगे हुए टी बैग को होठों पर 10 मिनट तक लगाकर रखें। रोजाना एक बार इस उपाय से फटे होठों की समस्या दूर होती है क्योंकि ग्रीन टी आपके होंठ की त्वचा को हाइड्रेट रखता है।
चीनी का उपयोग
चीनी एक ऐसा एक्सफोलिएट है जो फटे होठों पर स्क्रब के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इस से रूखे और फटे होंठ कोमल और मुलायम हो जाते हैं। चीनी को जैतून के तेल और शहद के साथ अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे स्क्रब की तरह होठों पर सर्कुलर मोशन में लगाये और कुछ देर स्क्रब करने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
ग्लिसरीन का उपयोग
बहुत ज्यादा रूखे और फटे होठों के लिए ग्लिसरीन भी एक घरेलू औषधि के रूप में कारगर है। इसे फटे होठों पर लगाए यह घरेलू उपाय जल्द ही होठों को सॉफ्ट बना देगा।
मलाई का उपयोग
मलाई एक बेहतरीन मोशुराइजर माना जाता है। रोजाना इसे होठों पर लगाएं और कॉटन बॉल की सहायता से साफ कर लें। इसके इस्तेमाल से होंठ कभी भी रूखे नहीं होंगे और ना ही फटेंगे। रात के समय किया इसका इस्तेमाल बहुत ही असरदार होता है।
गुलाब जैसे खुबसूरत होंठ पाने के उपाय – Tips for Getting Beautiful and Soft Lips