गर्मियों के लिए बेस्ट फ्लोरल ड्रेस लुक – 9 Best Floral Dress Design

9 Best Floral Dress Design: गर्मियों की शुरूआत होते ही हर कोई कपड़ों को लेकर काफी परेशान हो जाता है क्योंकि इस मौसम में लोग ऐसे कपड़े पहनना पसंद करते हैं जो स्टाइलिश भी हों और जिन्हें पहन कर उन्हें गर्मी भी ना लगे। ऐसे में आप हम आपको एक ऐसे प्रिंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो गर्मियों में काफी प्यारा लगता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं फ्लोरल प्रिंट की, जिसे पहन कर आप स्टाइलिश तो दिखेंगी ही और साथ में काफी कंफर्टेबल भी रहेंगी। बड़ी बात ये है कि फ्लोरल प्रिंट के आउटफिट काफी सस्ते आते हैं।

9 Best Floral Dress Design

गर्मी के मौसम में कपड़े अगर कंफर्टेबल न हो तो कई सारी दिक्कतें होती हैं। इस मौसम में ढीले ढाले कपड़े काफी आरामदायक होते हैं। ऐसे में यहां हम कुछ बढ़िया फ्लोरल ड्रेस लेकर आए हैं जो आपको आपका मनपसंद लुक दे सकती हैं। इसके अलावा इन्हें पहनकर आपको पूरा आराम भी मिल सकता है। यह बढ़िया फिटिंग वाली ड्रेस है जो यहां आपको एक से बढ़कर एक रंग में मिलेगी। यह सभी आपके लिए बजट फ्रेंडली ड्रेस हो सकती हैं। कैजुअल ओकेजन पर इन्हें पहना जा सकता है।

गर्मियों के लिए बेस्ट फ्लोरल ड्रेस लुक – Best floral dress looks for summer

1. पिंक फ्लोरल मिनी रैप ड्रेस (Pink Floral Mini Wrap Dress)

गर्मियों के लिए बेस्ट फ्लोरल ड्रेस लुक - 9 Best Floral Dress Design
9 Best Floral Dress Design

Faballey की इस बेज़ और पिंक मिनी फ्लोरल रैप ड्रेस की वाइब बहुत ही क्यूट और फ्लर्टी है। इसे दोस्तों के साथ हैंगाउट करने से लेकर डेट पर जाने तक, कई मौकों पर पहना जा सकता है। इसे फ्लैट्स के साथ पेयर करें या फिर स्ट्रैपी हील्स के साथ ये दोनों तरह से अच्छी लगेगी। आगे की तरफ इसमें रैप डीटेलिंग और पीछे की तरफ इलास्टिकेटेड वेस्ट है जिसकी वजह से आपको इस ड्रेस में अच्छा शेप मिलेगा। इसे यहां से खरीदें।

2. रैप-अराउंड ड्रेस (The wrap-around dress )

गर्मियों के लिए बेस्ट फ्लोरल ड्रेस लुक - 9 Best Floral Dress Design
9 Best Floral Dress Design

एक ऐसा प्रिंट और ड्रेस जिसे आप अपनी डेट के लिए पहनना प्रिफर कर सकती हैं। ड्रेस का कलर और फूलों वाला प्रिंट इसे एक ऐयरी इफेक्ट दे रहा है। ड्रेस को ब्लैक हील्स के साथ स्टाइल करें और अगर इसके डीप नेक के साथ कंफर्टेबल न हों तो स्पेगेटी पहनने के बाद ड्रेस पहनें।

3. फ्लोरल प्रिंट यलो रैप ड्रेस (floral print yellow wrap dress)

गर्मियों के लिए बेस्ट फ्लोरल ड्रेस लुक - 9 Best Floral Dress Design
9 Best Floral Dress Design

अगर आपको समझ नहीं आता है कि ऑफिस में कैसी ड्रेस पहननी चाहिए और इसी वजह से आप ऑफिस में ड्रेस पहनने से हिचकती हैं तो आपकी तलाश इस ड्रेस पर आकर खत्म होती है। इसका रैप स्टाइल और कॉलर इसे काफी फॉर्मल लुक देता है। इसे ब्रोग्स या लोफर्स के साथ पेयर कर के पाएं परफेक्ट वर्क वेयर लुक। हालांकि अगर आपके ऑफिस में स्ट्रिक्ट फॉर्मल ड्रेस कोड है तो शायद ये ड्रेस ना चले। इसे यहां से खरीदें।

4. फ्लोरल स्लिप ड्रेस (The slip dress version of a floral staple)

गर्मियों के लिए बेस्ट फ्लोरल ड्रेस लुक - 9 Best Floral Dress Design
9 Best Floral Dress Design

लूज नेक डीटेलिंग वाली एक फिटेड फ्लोरल स्लिप ड्रेस से बेटर भला समर ड्रेस क्या हो सकती है। इसे आप स्पोर्ट शू के साथ स्टाइल करें या हील्स के साथ। खुले बालों के साथ स्टाइल करें या पोनी के साथ। जूलरी के स्टाइल करें या बिन जूलरी के ये स्मार्ट और स्टनिंग लुक ही देगी। आप इस तरह की ड्रेस अपने बीच वेकेशन के लिए भी ट्राई कर सकती हैं, बस लुक में सन ग्लासेज और हैट और एड करें।

5. ग्रीन फ्लोरल प्रिंटेड ए-लाइन ड्रेस (Green Floral Printed A-Line Dress)

गर्मियों के लिए बेस्ट फ्लोरल ड्रेस लुक - 9 Best Floral Dress Design
9 Best Floral Dress Design

अगर आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स से अपडेटेड रहती हैं तो आपको पता होगा कि इस तरह की सिंच्ड वेस्ट और टीयर्ड ए-लाइन ड्रेसेज़ इन दिनों कितना ट्रेंड में हैं। इस तरह की ड्रेस कैज़ुअल आउटिंग्स और ब्रंच डेट्स के लिए परफेक्ट रहती हैं। ये एक अच्छा बीच वेकेशन आउटफिट भी हो सकता है। इस ड्रेस को फ्लैट्स के साथ पेयर करें, हील्स के साथ या फिर एंकल-लेंग्थ बूट्स के साथ। इसे यहां से खरीदें।

6. शिफ्ट ड्रेस (This quirky shift dress)

गर्मियों के लिए बेस्ट फ्लोरल ड्रेस लुक - 9 Best Floral Dress Design
9 Best Floral Dress Design

यूनीक और ब्रीजी प्रिंट की लाइट कलर शिफ्ट ड्रेस शाॅपिंग से लेकर गर्ल गैंग के साथ फन-मजा करने तक यह ड्रेस हर जगह कैरी करने लायक एक फैशनेबल और हैंडी ऑप्शन है। आप इसे जितने सिंपल तरीके से कैरी कर सकती हैं, उतने ही ग्लैमरस अंदाज से भी इस ड्रेस को पेयर किया जा सकता है। वो भी कंप्लीट फैशनिस्टा स्टाइल में।

7. वन-शोल्डर फ्लोरल प्रिंट ड्रेस (One-Shoulder Floral Print Dress)

गर्मियों के लिए बेस्ट फ्लोरल ड्रेस लुक - 9 Best Floral Dress Design
9 Best Floral Dress Design

वेरो मोडा ब्रांड की ये वन शोल्डर मिडनाइट ब्लू और डीप रेड फ्लोरल प्रिंट्स वाली मिडी ड्रेस एक परफेक्ट पार्टी आउटफिट है। इसे अपनी बर्थडे पार्टी पर पहनें, दोस्त के बर्थडे पर पहनें, डेट नाइट के लिए पहनें या फिर किसी भी और पार्टी के लिए पहन सकती हैं। इसे स्टेटमेंट चोकर या शोल्डर डस्टर इयररिंग्स के साथ पेयर करें। इसे यहां खरीदें।

8. फ्लोरल मैक्सी ड्रेस (Floral Maxi Dress)

गर्मियों के लिए बेस्ट फ्लोरल ड्रेस लुक - 9 Best Floral Dress Design
9 Best Floral Dress Design

जो लोग शॉर्ट ड्रेसेज़ पसंद नहीं करते हैं उनके लिए हमेशा मैक्सी ड्रेसेज़ का ऑप्शन रहता है और ये रेड फ्लोरल प्रिंट्स वाली मैक्सी ड्रेस तो लव ऐट फर्स्ट साइट है। इसे ना खरीदने की कोई वजह ही नहीं है, एक तो ये इतनी सुंदर ऊपर से बजट-फ्रेंड्ली भी। ये एक बढ़िया बीच वेकेशन आउटफिट भी है।

9. रेड टाई-अप ड्रेस (red tie-up)

गर्मियों के लिए बेस्ट फ्लोरल ड्रेस लुक - 9 Best Floral Dress Design
9 Best Floral Dress Design

एक तो प्यारा सा रेड कलर, उस पर छोटी बूटियों का प्रिंट और सबसे स्टनिंग है इस ड्रेस का स्ट्रैपी डीटेल, जो ड्रेस को एक पार्टी वियर लुक देने के साथ ही स्मार्ट और स्टनिंग बना रहा है। इस स्मार्ट पीस के साथ गर्मियों को राॅक करने के लिए रेडी हो जाएं।

 

Read More:

गाउन फ्रॉक को कैसे स्टाइल किया जाए – How to Style Gown Frock

गर्मियों के लिए बेस्ट फ्लोरल ड्रेस लुक - 9 Best Floral Dress Design
How to Style Gown Frock

 

 

 

 

 

 

 

Scroll to Top