What is new in Honda Shine 100 : जापानी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर की ओर से भारतीय बाजार में नई 100 सीसी की बाइक शाइन को लॉन्च किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि – नई 100 सीसी शाइन में क्या खूबियां दी गई हैं और इसे किस कीमत पर लॉन्च किया गया है।
What is new in Honda Shine 100
होंडा की ओर से भारतीय बाजार में नई 100 सीसी बाइक शाइन को लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से शाइन बाइक में कई खास फीचर्स को जोड़ा गया है, जिसमें पीजीएम-एफआई भी शामिल है। इस पोस्ट में हम आपको इसकी क्या खूबियां हैं कितना दमदार इंजन है और इसके रंगों के बारे में भी संपूर्ण जानकारी देंगे यह बाइक हमें कितना माइलेज देगी और इसे खरीदने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं या इस पोस्ट में जान सकते हैं।
होंडा की 100 सीसी बाइक शाइन की क्या है खूबियां – What is new in Honda Shine 100
कितनी हैं खूबियां
बाइक को लंबे सफर के दौरान ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए 768 एमएम की सीट दी गई है। इसके अलावा इसमें साइड स्टैंड के साथ इनहिबिटर दिया गया है। बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इक्वलाइजर, पीजीएम-एफआई तकनीक को भी जोड़ा गया है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस भी 168 एमएम रखी गई है।
कितना दमदार इंजन
होंडा की नई 100 सीसी बाइक शाइन में नया 100 सीसी का इंजन दिया गया है। बाइक में फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक से बाहर प्लेस किया गया है। इससे बाइक की कीमत को कम रखने में भी मदद मिलेगी।
कितने रंगों में होगी उपलब्ध
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक होंडा शाइन 100 को ब्लैक के साथ रेड स्ट्राइप, ब्लैक के साथ ब्लू स्ट्राइप, ब्लैक के साथ ग्रीन स्ट्राइप, ब्लैक के साथ गोल्ड स्ट्राइप और ब्लैक के साथ ग्रे स्टाइप पेंट स्कीम में ऑफर किया गया है।
कितनी है कीमत
होंडा शाइन की कीमत की बात करें तो कंपनी की ओर से इसे 64900 रुपये मुंबई की एक्स शोरुम कीमत पर लॉन्च किया गया है। हालांकि यह कीमत इंट्रोडक्ट्री है और कुछ समय बाद कंपनी बाइक की कीमतों में बदलाव कर सकती है। कंपनी की ओर से इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसका प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू किया जाएगा, जबकि डिलीवरी मई 2023 से शुरू होंगी।
कितनी है वारंटी
होंडा शाइन 100 पर कंपनी की ओर से स्पेशल छह साल की वारंटी दी जाएगी। इसमें तीन साल स्टैंडर्ड और तीन साल ऑप्शनल एक्सटेंडिड वारंटी शामिल होगी।
किनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में होंडा की नई 100 सीसी बाइक शाइन का मुकाबला हीरो की स्प्लेंडर जैसी एंट्री लेवल बाइक्स के साथ होगा। इस सेगमेंट में हीरो की स्प्लेंडर के अलावा बजाज प्लेटिना जैसी बाइक्स ऑफर की जाती हैं।
Read More:
रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे – Mrs Chatterjee Vs Norway Movie
You must be logged in to post a comment.