आदिपुरुष के मेकर्स पर पोस्टर चुराने का आरोप – An Artist Accused Adipurush

An Artist Accused Adipurush: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है, जिसके बाद नई मुसीबत खड़ी हो गई है।

An Artist Accused Adipurush

आदिपुरुष के मेकर्स पर पोस्टर चुराने का आरोप - An Artist Accused Adipurush
An Artist Accused Adipurush

पिछले काफी समय से प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की चर्चा जोरों पर है। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच अभी से बज बना हुआ है। पिछले दिनों राम नवमी के अवसर पर इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ था। तब से यह खूब चर्चा में है। इस पोस्टर को लेकर विवाद भी हुआ। आरोप लगे कि पोस्टर में न तो माता सीता की मांग में सिंदूर नजर आ रहा है और न ही भगवान राम के शरीर पर जनेऊ। वहीं जब हनुमान जयंती पर हनुमान का पोस्टर रिलीज हुआ तो उनके लुक को लेकर भी मेकर्स को खूब आलोचना का शिकार होना पड़ा। अब इस फिल्म के पोस्टर में राम का लुक देखने के बाद एक आर्टिस्ट ने इसे चोरी करने का आरोप लगाया है।

आदिपुरुष के मेकर्स पर पोस्टर चुराने का आरोप

आदिपुरुष के मेकर्स पर पोस्टर चुराने का आरोप - An Artist Accused Adipurush
An Artist Accused Adipurush

प्रभास और कृति सेनन की यह फिल्म शुरुआत से ही विवादों में घिरी हुई है। पहले फिल्म का टीजर और अब पोस्टर को लेकर जमकर विवाद छिड़ा हुआ है। रविवार को प्रतीक सांघर नाम के एक आर्टिस्ट ने रेडिट पर अपने आर्टवर्क का स्क्रीन शॉट शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसे शख्स का फेसबुक पोस्ट भी शेयर किया जो कि खुद को फिल्म का डिजाइनर बता रहा है। टीपी विजयन नाम के इस शख्स ने पिछले साल प्रभास के जन्मदिन पर यह फेसबुक पोस्ट साझा किया था।

पोस्टर प्रतीक के आर्टवर्क से मैच

आदिपुरुष के मेकर्स पर पोस्टर चुराने का आरोप - An Artist Accused Adipurush
An Artist Accused Adipurush

उनके पोस्ट में जो आर्टवर्क नजर आ रहा है वह प्रतीक के आर्टवर्क से मैच कर रहा है। टी पी विजयन का यह पोस्ट 23 अक्टूबर 2022 का है। पोस्ट में विजयन ने लिखा है, ‘आदिपुरुष फिल्म के लिए मेरा बनाया गए डेवलपमेंट आर्ट का एक्सक्लूसिव लुक। राघव के लुक का डेवलपमेंट आर्ट।’ इस पोस्टर को देखने के बाद प्रतीक सांघर ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा ‘आदिपुरुष की टीम ने मेरे आर्टवर्क को कॉपी किया है और मुझे जानकारी या हर्जाना दिए बिना।’

प्रतीक ने अपना आर्टवर्क साझा किया।

आदिपुरुष के मेकर्स पर पोस्टर चुराने का आरोप - An Artist Accused Adipurush
An Artist Accused Adipurush

प्रतीक ने टीपी विजयन के फेसबुक पोस्ट और आर्टवर्क को साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘मैं भारत का एक सॉन्सेप्ट आर्टिस्ट हूं। मैंने भगवान राम का रामायाण के लिए एक लुक तैयार किया था, सोचा था शायद यह कभी बने। यह करीब एक साल पहले की बात है। आदिपरुष के ऑफिशियल कॉन्सेप्ट आर्टिस्ट ने मेरा आर्टवर्क चुरा लिया और उसे मेरे इसी तरह के आर्टवर्क से जोड़कर बना लिया, इसलिए फेल होते हैं ऐसे प्रोजेक्ट।’

मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज

आदिपुरुष के मेकर्स पर पोस्टर चुराने का आरोप - An Artist Accused Adipurush
An Artist Accused Adipurush

हालांकि इन आरोपों पर अभी तक आदिपुरुष के मेकर्स का कोई जवाब नहीं आया है। वहीं रामनवमी पर रिलीज हुए फिल्म के नए पोस्टर पर भी संजय दीनानाथ तिवारी ने मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। बता दें आदिपुरुष में प्रभास के अलावा कृति सेनन, सैफ अली खान, देवदत्त नागे और सनी सिंह नजर आने वाले हैं।

 

Read More:

महेश बाबू की टॉप 10 सुपरहिट मूवी – Top 10 Mahesh Babu Superhit Movie

आदिपुरुष के मेकर्स पर पोस्टर चुराने का आरोप - An Artist Accused Adipurush
Top 10 Mahesh Babu Superhit Movie

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Scroll to Top