MBA करने के फ़ायदे – 7 Benefits of MBA

7 Benefits of MBA: MBA करने के फ़ायदे जानने से पहले आपको यह जानना ज़रूरी है कि एमबीए क्या है? MBA Course, 2 वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम, यानी कि एक मास्टर डिग्री कोर्स है। इसमें छात्रों को बिजनेस मैनेजमेंट के बारे में सिखाया जाता है। यह कोर्स करने के बाद आप किसी भी कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत हो सकते हैं। 12वीं के बाद किसी भी विषय से ग्रेजुएशन किया हुआ छात्र यदि Business Management में अपना करियर बनाना चाहता है तो वह यह कोर्स कर सकता है। इस कोर्स को करने के कई सारे फायदे हैं जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।

MBA जैसी टेक्निकल बिजनेस डिग्री करियर के लिए काफी फायदेमंद है. ये डिग्री नौकरी के बेहतरीन ऑप्शन तो देती ही है साथ ही हाई सैलरी भी दिलाती है. मैनेजेरियल रोल के लिए एमबीए की डिग्री फेवरेट एलिजिबिलिटी मानी जाती है. इस डिग्री के बाद टॉप मैनेजेरियल लेवल तक पहुंचने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं. इतना ही नहीं एमबीए की डिग्री करियर ग्रोथ और फाइनेंशियल कंपनशेसन के लिए ढेरों मौके देती है और फिर चाहे आप टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मैनेजमेंट, मार्केटिंग या मैन्यूफैक्चरिंग में ही काम करते क्यों न हों. इसके साथ ही यह आपके कम्यूनिकेशन और लीडरशिप स्किल को भी डेवलेप करती है जो प्रोफेशनल सक्सेस के लिए बेहद जरूरी है.

MBA करने के फ़ायदे – Benefits of MBA

1. बेहतर करियर के अवसर मिलते हैं

7 Benefits of MBA

MBA प्रोग्राम के ग्रेजुएट्स के पास कई लेवल के अवसरों की भरमार होती है. ह्यूमन रिसॉर्स, मैनेजमेंट, स्टैटिस्टिक्स, टेक्नोलॉजी एंड इंफोर्मेशन सिस्टम, इकोनॉमिक्स और फाइनेंस एमबीए प्रोग्राम में शामिल कुछ प्रमुख क्षेत्र हैं. ये सभी फील्ड कई क्षेत्रों और उद्योगों में काम करने के लिए एमबीए ग्रेजुएट्स की योग्यता रखते हैं.

2. High Salary

7 Benefits of MBA
7 Benefits of MBA

एमबीए की डिग्री प्राप्त कर लेने के बाद न केवल कैंडिडेट को बेहतर नौकरी के ऑप्शन दिलाती है, बल्कि इस फील्ड की नौकरी आपको हाई सैलरी भी दिलाती है। यह एक मैनेजेरियल रोल के लिए सबसे फेवरेट एलिजिबिलिटी है, जोकी एक हाई पेड जॉब है।

MBA करने के फ़ायदे – 7 Benefits of MBA

यहाँ भी पढ़े: Benefits of MBA Degree : आपको क्यों करना चाहिए एमबीए कोर्स ? हाई सैलरी सहित होंगे ये 5 फायदे

 

3. पर्सनल क्रेडिबिलिटी और ब्रांड बिल्ड करता है

7 Benefits of MBA
7 Benefits of MBA

जो व्यक्ति किसी संस्थान में नौकरी करने के बजाय अपनी खुद की कंपनी बनाने का ऑप्शन चुनते हैं वे अक्सर पाते हैं कि एमबीए उन्हें बाजार में क्रेडिबिलिटी प्रदान करता है. कंपनियों और इंवेस्टर्स के ऐसे उद्यमियों के साथ डील करने की ज्यादा पॉसिबिलिटी होती है जिनके पास बिजनेस एजुकेशन बैकग्राउंड है. एक एमबीए कैंडिडेट को मार्केट की जानकारी रखने वाले एक्सपर्ट के रूप में जाना जाता है. इसके अलावा, यह किसी पर्टिकुलर एरिया या सेक्टर जैसे फाइनेंस, मैनेजमेंट, बिजनेस कंसल्टेशन, या मार्केटिंग में महारत प्रदान करता है.

4. सफल छात्रों का नेटवर्क:

7 Benefits of MBA
7 Benefits of MBA

एमबीए छात्रों को कॉरपोरेट जगत में नेटवर्क बनाने के ज्यादा मौके मिलते हैं. कई यूनिवर्सिटी में एमबीए स्टूडेंट्स के लिए टॉप मल्टीनेशनल कंपनियों के अनुभवी प्रोफेशनल और बिजनेस लीडर्स से मिलने या उनसे जुड़ने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. हालांकि सबसे मजबूत नेटवर्क साथियों और पूर्व छात्रों के माध्यम से बनाया जा सकता है. दरअसल आने वाले वर्षों में आपके इन्ही साथियों में से कोई बिजनेस लीडर्स, एंटरप्रेन्योर्स, सीईओ और सीएफओ बनेंगे. गौरतलब है कि कई स्कूल मेंटरशिप या ऑन-फील्ड वर्क अनुभव के माध्यम से छात्र-पूर्व छात्रों के बीच बातचीत की सुविधा प्रदान करते हैं और इस तरह से अपने छात्रों को एक पॉवरफुट नेटवर्किंग ऑप्चुनिटी देते हैं.

5. बेहतरीन कैरियर स्कोप:

7 Benefits of MBA
7 Benefits of MBA

एमबीए एक ऐसा कोर्स है, जिसमे कैरियर स्कोप काफी अच्छा है। क्योंकि आज के समय मे अनेक बड़े- बड़े बिजनेस और कंपनियां लांच हो रही है, जिस वजह से इस फील्ड में जॉब के अवसरों की कमी नही है। इसके अलावा बहुत सारी मल्टीनेशनल कंपनियां विभिन्न महानगरों में यूनिटें स्थापित करती हैं, जंहा पर भी MBA के कैंडिडेट के लिए जॉब ओपन रहती है। फिलहाल इस कोर्स के बाद आपके पास जॉब के अवसर ही अवसर हैं, अगर आपने किसी अच्छे और प्रतिष्ठित कॉलेज से MBA किया है।

6. कम्यूनिकेशन स्किल डेवलपमेंट एंड ग्रूमिंग:

7 Benefits of MBA
7 Benefits of MBA

एक अच्छा कम्यूनिकेटर होना भी एक महत्वपूर्ण लाइफ स्किल है। आप चाहे जॉब या बिजनेस कुछ भी करें। यह आपके विचारों को साझा करने और दूसरों को प्रेरित करने व नेटवर्क बनाने में अच्छी कम्युनिकेशन स्किल आपकी मदद कर सकता है। यही कारण है कि हर MBA करने वाले कैंडिडेट के लिए कॉम्युनिकेशन स्किल्स बहुत इंपोर्टेंट है। भविष्य में यह आपके को-वर्कर्स, सुपरवाइजर्स, इंप्लॉयर्स और अन्य कर्मचारियों व सहयोगियों के साथ प्रभावी ढंग से बातचीत करने में शक्षम बनाता है।

7. ग्लोबल एक्सपोजर:

7 Benefits of MBA
7 Benefits of MBA

एक मान्यता प्राप्त स्कूल से MBA ग्रेजुएट किसी ऑर्गेनाइजेशन के भीतर मुख्य क्षेत्रों और प्रमुख मैनेजेरियल पदों के लिए एलिजिबल होते हैं. यह एक ऐसी डिग्री है जिसे दुनिया भर में व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त है. इसका उपयोग दुनिया के किसी भी हिस्से में करियर विकल्पों का पता लगाने के लिए किया जा सकता है.

 

Read More:

आईएएस अफसर कैसे बने – How to be IAS Officer

आईएएस अफसर कैसे बने ? - How to be IAS Officer
How to be IAS Officer

 

 

 

 

 

Scroll to Top