Bigg Boss OTT 2 Winner:
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के ग्रेंड फिनाले में एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2′ जीतकर इतिहास रच दिया है। एल्विश को 25 लाख रुपये की धनराशि के अलावा चमचमाती हुई ट्रॉफी मिली है। लेकिन क्या आपको पता है कि एल्विश ऐसे पहले विनर हैं जिन्होंने ‘बिग बॉस का 16’ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जानिए इस रिकॉर्ड और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के ग्रेंड फिनाले के बारे में।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता कौन है
तोड़ा 16 साल का रिकॉर्ड
Bigg Boss OTT 2 Winner: एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी-2 का विनर बनकर इतिहास रच दिया है। एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ में शो के बीच में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। शो में आते ही एल्विश छा गए. जबरदस्त गेम प्लानिंग के चलते एल्विश घर में अपनी जगह धीरे-धीरे बनाते गए और फिनाले की ट्रॉफी भी जीत गए। एल्विश यादव ने बिग बॉस का ‘सिस्टम’ हिला दिया है। पिछले 16 सालों में बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने बिग बॉस के विनर का ताज अपने नाम किया है। ‘एल्विश की आर्मी’ और उनकी फैमिली खुशी से फूले नहीं समा रही है। हर कोई जश्न में डूबा हुआ है। सोशल मीडिया पर फैंस एल्विश की जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं।
यूट्यूबर एल्विश यादव ने वो कर दिखाया है, जो आज तक कोई नहीं कर पाया। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स बनकर घरवालों का सिस्टम हिलाने वाले एल्विश शो के विनर बन गए हैं। एल्विश को जिताने के लिए उनके फैंस ने दीवानगी की हदें पार कर दीं। एल्विश के साथ उनके सभी चाहने वाले सुपर हैप्पी हैं। बिग बॉस ओटीटी-2 का विनर बनने पर एल्विश को 25 लाख रुपये और एक शानदार ट्रॉफी भी मिली है।
टॉप-2 में पहुंचे अभिषेक- एल्विश
बिग बॉस ओटीटी-2 के सबसे दमदार और एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान टॉप-2 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए। सलमान खान ने टॉप 2 कंटेस् को ऐलान किया। इसी के साथ मेकर्स ने 15 मिनट के लिए वोटिंग लाइन्स भी खोली थीं। फैंस को अभिषेक और एल्विश में से अपने फेवरेट स्टार को आखिरी बार वोट करने का मौका मिला।
शो के टॉप-3 कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस ओटीटी-2 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव और मनीषा रानी ने अपनी जगह बनाई। अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनर-अप रहे। उन्होंने शुरुआत से ही शानदार गेम खेला, लेकिन शो का विनर बनने से वो चूक गए। अभिषेक दूसरे नंबर पर रहे. लेकिन उनकी जर्नी को फैंस हमेशा याद रखेंगे। मनीषा रानी सेकंड रनर-अप रही। लेकिन वो खुश हैं कि उन्होंने सभी घरवालों को पीछे छोड़कर टॉप-3 में अपनी जगह बनाई।
आयुष्मान-अनन्या ने प्रमोट की ड्रीम गर्ल-2
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल-2 को प्रमोट करने बिग बॉस ओटीटी -2 के फिनाले में पहुंचे। ने सलमान ने आयुष्मान की जमकर तारीफ की। अनन्या पांडे ने कहा कि वो बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हैं।
एल्विश की सच्चाई और ईमानदारी के सलमान खान भी फैन हो गए। पूजा भट्ट, बादशाह समेत कई बड़े स्टार्स ने एल्विश के गेम को सराहा। चंद दिनों में एल्विश ने लाखो। लोगों के दिल को छू लिया। एल्विश की फैन आर्मी ने उन्हें जमकर सपोर्ट किया। अपनी सादगी और वन लाइनर्स के लिए फेमस एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी-2 का विनर बनकर इतिहास रच दिया है।
महज 24 साल के एल्विश हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं। एल्विश मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। साल 2016 में एल्विश ने अपने यूट्यूबर सफर की शुरुआत की थी। एल्विश के यूट्यूब पर 3 अलग चैनल हैं। इतना ही नहीं उनके हर चैनल पर मिलियंस में फॉलोअर्स भी हैं।
Read more:-
You must be logged in to post a comment.