6 Amzing Dress Ideas for Birthday Party :
किसी को उसके जन्मदिन पर क्या गिफ्ट देना है या अपने जन्मदिन पर क्या पहनना है ये सोचने में काफी टाइम चला जाता है। फिर भी हम कई बार कंफ्यूज ही रहते है। की क्या पहने ,क्या अच्छा लगेगा आदि। यदि आपका जन्मदिन है तो क्लब में कोई पार्टी है तो आप इसे वास्तव में अपने विशेष दिन की तरह जीना चाहेंगे। और, आप अपने जन्मदिन पर क्या पहनते हैं यह दर्शाता है कि आप उस दिन कितने उत्साहित हैं। तो इन्ही सब बातो के चलते आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की जन्मदिन को शानदार बनाने के लिए कैसी ड्रेस पहने।
6 Amzing Dress Ideas for Birthday Party
1. लॉन्ग मैक्सी ड्रेस
मैक्सी ड्रेस कई तरह की होती है। कुछ डेली वियर में पहनने वाली होती हैं कुछ पार्टी में स्टाइल करने के लिए होती है। अगर आप अपने जन्मदिन को सिंपल तरीके से एन्जॉय करना चाहती है तो इस तरह के मैक्सी ड्रेस पहन सकती है। ये काफी कम्फर्टेबल ड्रेस होती है। ये दिखने में खूबसूरत होती हैं और पहनने के बाद आपको स्टाइलिश बनाती हैं। इसमें कलर ऑप्शन आप अपने हिसाब से चूज कर सकती हैं। मैक्सी ड्रेस के साथ आप अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज भी ट्राई कर सकती हैं और लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। आपको ये डिजाइन कैसी लगी इसकी जानकारी आप हमारे कमेंट बॉक्स पर शेयर कर सकती हैं।
2. महिलाओं के लिए जंपसूट
यदि आप एक अच्छी पोशाक की तलाश में हैं तो यह वह पोशाक है जिसकी आपको आवश्यकता है। यदि आप एक आरामदायक और मज़ेदार जन्मदिन की पार्टी में भाग लेने की योजना बना रहे हैं तो आप जंपसूट पहनने में कोई गलती नहीं कर सकते। यदि आप साहसिक गतिविधियों के लिए बाहर जाना चाहते हैं या पहले से ही अपने बेस्टी के साथ उसके जन्मदिन पर लॉन्ग ड्राइव की योजना बना रहे हैं, तो यह ड्रेस बिल्कुल सही रहेगी।
3. जीन और ब्लाउज
किसी कैज़ुअल बर्थडे पार्टी में शामिल होने पर आप इस ड्रेस विकल्प के साथ जा सकते हैं। आपके व्यक्तित्व और त्वचा के रंग के अनुरूप मैचिंग ब्लाउज और स्कर्ट के साथ, आप अधिक चमकदार और सुरुचिपूर्ण दिखेंगी। अगर आप स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं तो इसे स्कर्ट, फ्लैट्स और सैंडल के साथ भी पहना जा सकता है।
4. स्टाइलिश वन-पीस
यदि आप पार्टी गर्ल हैं और आमतौर पर आपको बार- बार पार्टी का निमंत्रण मिलता है, तो यह आपके वॉर्डरोब में होना चाहिए। ए-लाइन वन पीस ड्रेस कुल – मिलाकर एक परफेक्ट पार्टी आउटफिट बन जाती है, चाहे वह आपके दोस्त का जन्मदिन हो या अपने दोस्तों के साथ नाइट आउट पर जाना हो। इस तरह के ड्रेसस आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है वहां भी अच्छे खासे ऑप्शन मिल जाते है।
अगर आपको अपने बर्थडे के लिए इस तरह की ड्रेस चाहिए तो आप यहां से इस लिंक (link) से ले सकते है।
5. बॉडीकॉन ड्रेसेस
कुछ आउटफिट के विकल्प हैं जो आपको कभी निराश नहीं करेंगे, बॉडीकॉन ड्रेस उनमें से एक है। इस तरह की ड्रेस आप क्लब , पार्टी, फेयरवेल फंक्शन में पहन सकते है। सकते है। आज कल इस तरह के ड्रेस कई वैराइटी में मिलते है। अलग अलग फेब्रिक में इस तरह की ड्रेस काफी अच्छी लगती है।
6. साड़ी
यदि आप मैरिड है तो आपके लिए ड्रेस के आलावा साडी भी एक अच्छा ऑप्शन है। आप अपने जन्मदिन पर अलग अलग तरह की साडी कैरी कर सकती है। आप इस मौके पर रफल साडी , प्लीटेड साडी , सिल्क की साड़िया या फिर सिक्विन साडी पहन सकती है। ये लुक में काफी सुन्दर लगती है। अगर आप सिंपल साडी का चुनाव कर रहे है तो इसके साथ एम्ब्रोडरेड के ब्लाउज या डिज़ाइनर ब्लाउज वियर करे ये आपके लुक में और चार चाँद लगा देगा।
Read more:-
You must be logged in to post a comment.