Tips for Wearing Slippers in Summer:
गर्मियों के मौसम में चेहरे और बाकी त्वचा को जैसे- तैसे धूप से बचाया जा सकता है। मगर, पैरों का ख्याल रखना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए हम आपको गर्मी में जूते चप्पल पहनने के लिए कुछ खास टिप्स देना चाहते हैं। खासकर पुरुषों के लिए घर से बाहर जाते समय पैरों में जूते पहनने से पसीना और स्किन इंफेक्शन का खतरा रहता है। तो वहीं चप्पल पहनकर बाहर निकलने से पैर धूप और धूल का शिकार हो जाते हैं। हालांकि, अगर आप चाहें तो जूते या चप्पल पहनते समय कुछ बातों को ध्यान में रखकर इस मुश्किल को आसान बना सकते हैं।
गर्मियों में जूते चप्पल पहनने वालों के लिए टिप्स – Tips for Wearing Slippers in Summer
बेशक गर्मियों में पैरों के पसीने से पूरी तरह निजात पाना मुमकिन नहीं है। लेकिन पैरों में जूते या चप्पल पहनते समय आप कुछ खास टिप्स फॉलो कर न सिर्फ पैरों को गर्मी के साइड इफेक्ट से बचा सकते हैं बल्कि एक स्मार्ट लुक भी कैरी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं गर्मियों में जूते चप्पल पहनने के कुछ जरूरी टिप्स।
गर्मियों में चप्पल पहनने वालों के लिए टिप्स – Tips for Wearing Slippers in Summer
- पैरों से अधिक पसीना निकलता ह, तो प्योर लेदर की चप्पल न पहनें। क्योंकि इससे समस्या और भी तेजी से बढ़ती है। इसलिए डॉक्टर भी लेदर स्लीपर पहनने को मना करते हैं।
- एक बार बाहर जाने के बाद घर आने पर अपने स्लीपर या चप्पल को जरूर साफ करें। कई बार हम यूं ही छोड़ देते हैं जिसकी वजह से उस पर धूल-मिट्टी और पसीने के कारण एक परत बन जाती है। बाद में ये परत चिपचिपी होकर पैर के तलवे में चिपकती है, जिससे स्किन की दिक्कत हो सकती है।
- बाहर पहनकर जाने वाली स्लीपर या चप्पल को घर में न पहनें। बल्कि घर के उपयोग के लिए अलग चप्पल रखें।
- घरों में हमेशा चप्पल न पहने रखें। कभी-कभी नंगे पैर भी रहें। कम से कम चप्पल के बिना कमरे में टहलने की आदत जरूर डाल लें।
गर्मियों के लिए स्टाइलिश चप्पल – Stylish slippers
गर्मियों में पैरों को सुकून देने वाला कुछ पहनना चाहते हैं तो ऐसा ही करें। इससे आपके पैरों को राहत मिलेगी और आपको भी संक्रमण फैलने का खतरा नहीं सताएगा। ये निम्नलिखित स्लीपर या सैंडल पहन सकते हैं
– फ्लिप फ्लॉप स्लीपर (Men’s Flip-Flops Slippers)
– एथलेटिक सैंडल (Athletic Sandals)
– सिंगल स्ट्रैप सैंडल (Single Strap Sandals)
– क्रॉस सैंडल्स (Men’s Crossed Sandals)
– सिंथेटिक सैंडल (Men’s Synthetic Sandals)
गर्मियों में कहीं भी घूमने जाना हो या शॉपिंग करने जाना आप इस तरह के स्टाइलिश चप्पल कैरी कर सकते हैं जो आपको मैंने में कोई दिक्कत नहीं करेंगे।
गर्मियों में जूते पहनने वालों के लिए टिप्स – Tips for Wearing Shoes in Summer
- अक्सर लोग पैरों को धूप और धूल से बचाने के लिए जूते पहनना एक अच्छा ऑप्शन समझते हैं। गर्मी में जूते पहनने से पैरों में काफी पसीना आता है जिससे कई बार हमें इनफेक्शंस भी हो जाते हैं।
- लेकिन गर्मियों में भूलकर भी लेदर के जूते ना पहने। साथ ही हो सके तो कपड़े के जूते पहनने की कोशिश करें। इससे आपके पैरों में पसीना भी काम आएगा और इंफेक्शन होने का डर भी कम रहेगा।
- कभी भी बिना मोजे के जूते ना पहने। गर्मी हो या सर्दी जूतों के साथ मोजे पहनना बहुत ही जरूरी है। कई लड़के जूते के हिसाब से मोजे नहीं पहन पाते हैं। इसलिए आप इस बात को भी जान लें ताकि फैशन मिस्टेक ना हो।
- गर्मी में जूते की साफ-सफाई अच्छी तरह करें। अगर आप जूते और मोजे की सफाई अच्छी तरह नहीं करेंगे तो इससे पैरों की त्वचा में इन्फेक्शन हो सकता है।
- गर्मी में जूतों के साथ हमेशा सूती मोजे ही पहनें। इस दौरान नायलॉन, पॉलिस्टर फैब्रिक वाले मोजे को पहनने से बचें।
गर्मियों के लिए शूज – Summer Shoes
– एस्पाड्रिल्स (Espadrille)
– स्नीकर्स (Sneakers)
– लोफर्स (Loafers)
– स्पोर्ट्स शूज (Sports Shoes)
एस्पाड्रिल्स (Espadrille) इस मौसम के लिए सही विकल्प हो सकते हैं।
स्नीकर्स को पहनना सही माना जाता है। इसलिए आप गर्मी में हल्के स्नीकर्स पहनने की आदत डालें।
Read More:
Summer Outfits for Wedding – क्या करें और क्या नहीं करें गर्मियों की शादी में
You must be logged in to post a comment.