Benefits of Bitter Gourd:
आजकल बीमारियों का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। हमें अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक सब्जियों का सेवन करना चाहिए और उनमें से एक सब्जी करेला भी है। सर्दियों के मौसम में करेले का सेवन करने से ढेर सारे लाभ मिलते हैं। ज्यादातर लोग इसे खाना पसंद नहीं करते हैं। तो आइये जानते है करेले के जूस के अनगिनत फायदे (Benefits of Bitter Gourd) के बारे में कि किस तरह से यह हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।
करेले का जूस किस तरह से स्वास्थ्य के लिए है फायदेमंद ?- How Bitter Gourd Juice is Beneficial for Health
सर्दियों में करेले का जूस पीना बहुत फायदेमंद माना जाता है। करेले में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जो सेहत के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। करेले में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, आयरन, जिंक, पोटेशियम, मैग्नीशियम और beta-carotene जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं।करेला स्वाद में कितना भी कड़वा क्यों ना हो लेकिन इसके फायदे बहुत सारे हैं। यह कई तरह की बीमारियों और संक्रमण से बचा सकता है।
करेले के जूस के अनगिनत फायदे – Benefits of Bitter Gourd
1. डायबिटीज में फायदेमंद है करेला (Bitter Gourd Benefits For Diabetes):
करेले का जूस आपके शरीर में इन्सूलिन को सक्रिय करता है जिससे ब्लड में मौजूद शुगर फैट में नहीं बदल पाता और बॉडी उसका सही इस्तेमाल कर पाती है। शुगर के फैट में न बदलने के कारण वजन कम करने में भी मदद भी मिलती है।
सुबह एक गिलास करेले के जूस के सेवन से ब्लड शुगर लेवल को संतुलित और नियमित करने में काफी सहायता मिलती है। हरी सब्जियां खाने से शरीर को काफी सेहतमंद बनाया जा सकता है। हरी सब्जियों की मदद से शरीर में कई पोषक तत्वों की पूर्ति आसानी से की जा सकती है। करेला भी उन्हीं हरी सब्जियों में से एक है जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।
करेले में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं। जिनकी मदद से कई बीमारियों से निजात पाई जा सकती है। करेले के सेवन से इम्यून सिस्टम को भी मजबूती प्रदान की जा सकती है।
2. खराब कोलेस्ट्रोल लेवल में भी फायदेमंद (Bad Cholesterol Levels)
करेले का जूस सूजन-रोधी यानी एंटीएंफ्लेमेटरी गुणों से भरा होता है, जो शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है। जिससे दिल के दौरे और स्ट्रोक के खतरे को काफी कम कर सकते हैं।
करेले का जूस ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करने में मददगार हो सकता है, क्योंकि यह पोटेशियम से भरपूर होता है, जो शरीर में अत्यधिक सोडियम को अवशोषित करता है। यह आयरन और फोलिक एसिड से भरपूर होता है, जो स्ट्रोक के खतरे को कम करने और आपके दिल को स्वस्थ रखने के लिए जाना जाता है।
3. हैंगओवर और लीवर के लिए फायदेमंद (Beneficial for Hangover and Liver):
थकान और हैंगओवर के लिए आप करेले के जूस का सहारा ले सकते है। करेले का रस आपको इन समस्याओं से निजात दिला सकता है। करेले का जूस आपके लिवर के लिए भी फायदेमंद साबित होगा।
4. सिरदर्द में भी लाभदायक (Beneficial In Headache):
सिरदर्द की समस्या से कई बार लोगों का सामना हो जाता है। लेकिन अगर सिरदर्द काफी समय से लगातार होने लगे तो ऐसे में करेला काफी फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए करेले की पत्तियों को पीस लें और फिर इसे माथे पर लगा लें। ऐसा करने से सिरदर्द से आराम मिल जाएगा।
5. बालों के लिए करेले के जूस के फायदे (Benefits of Bitter Gourd juice for Hair)
करेले का जूस आपके बालों के लिए भी बहुत अच्छा है। करेले के जूस में विटामिन ए, बी और सी भरपूर मात्रा में होते हैं। जो आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
करेले के जूस से जुड़े सवाल – Questions Related to Bitter Gourd Juice
1. करेले का जूस हफ्ते में कितनी बार पीना चाहिए?
रोजाना सुबह ताजे करेले के जूस 75 ग्राम पीने से ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में मदद मिल सकती है।
2. करेले का जूस पीने का सही समय क्या है?
करेले का जूस खाली पेट पीना चाहिए क्योंकि खाली पेट से शरीर द्वारा आसानी से ऑब्जर्व किया जा सकता है।
3. करेले का जूस क्यों पीना चाहिए?
करेले का जूस स्किन में ग्लो लाता है। पिंपल जैसी प्रॉब्लम दूर होती है। वजन कंट्रोल करने में लाभदायक है और रोजाना सुबह एक गिलास करेले का जूस पीने से पेट से जुड़ी समस्याएं दूर होती है।
4. करेले के जूस का साइड इफेक्ट क्या है?
अधिक मात्रा में करेले का जूस पीने से लीवर को नुकसान हो सकता है।
5. करेले का जूस दिन में कितनी बार पी सकते हैं?
दिन में एक बार करेले का जूस पी सकते हैं।
Read more :-
आलू खाने के गजब फायदे – Benefits of Potatoes
Comments are closed.