चेहरे के लिए आलू के रस के चमत्कारी फायदे – Benefits of Potato Juice for Face

Benefits of Potato Juice for Face:

आलू को कई तरह की सब्जियों और कई तरह के डिशेष बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। इससे चेहरे पर कई फायदे देखे जाते हैं। अगर बात करे हमारे चेहरे की तो आलू के कई असरदार फायदे देखे जा सकते है। सूरज कि किरणे, गंदगी, धूल, व प्रदूषण की वजह से हाइपरपिग्मेंटेशन, चेहरे का काला पड़ना, त्वचा का टोन में असमानता व एक्ने की समस्या होने लगती हैं। ऐसे में आप आलू को ट्राई कर सकते हैं। ये आसानी से उपलब्ध होता है और इससे चेहरे की अधिकतर परेशानियां तेजी से दूर होती है। तो आज हम आपको बतायेगे की आलू के रस से चेहरे की कई परेशानिया दूर की जा सकती है। जानते है फिर आलू के रस के फायदों के बारे में।

Benefits of Potato Juice:

आलू के रस में ऐसे कई तत्व मौजूद होते हैं, जो आपके चेहरे को मुलायम, ग्लोइंग और रोग मुक्त बनाते हैं। इससे चेहरे की रंगत में भी सुधार होता है। आपने चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए एलोवेरा, मुल्तानी मिट्टी व अन्य चीजों को इस्तेमाल किया होगा। लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको आलू के रस के फायदों के बारे में बता रहे हैं।

चेहरे के लिए आलू के रस के चमत्कारी फायदे –

एक्ने को कम करने में

चेहरे के लिए आलू के रस के चमत्कारी फायदे - Benefits of Potato Juice for Face
Benefits of Potato Juice for Face

एक्ने की समस्या में आप आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप करीब चार चम्मच आलू के रस में दो चम्मच टमाटर का रस और करीब एक चम्मच शहद को मिलाकर मिक्स करें। इस मिक्चर को चेहरे पर लगाएं और करीब 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें। मिक्चर को चेहरे पर अप्लाई करते समय एक्ने वाले हिस्सों पर इसे ज्यादा लगाएं। आलू और टमाटर में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स चेहरे के फ्री रेडिकल्स को हटाकर चेहरे के एक्ने को कम करते हैं।

चेहरे के दाग-धब्बे हटाएं

 

Benefits of Potato Juice for Face

प्रदूषण में रहने की वजह से चेहरे पर दाग धब्बे होने लगते हैं। ऐसे में चेहरे बेहद की खराब लगने लगता है। कई महिलाओं को तो चेहरे के दाग धब्बों की वजह से चिंता सताने लगती है। लेकिन आलू के रस से चेहरे के दाग धब्बों को कम किया जा सकता है। चेहरे से दाग धब्बों को कम करने के लिए आप करीब दो चम्मच आलू के रस में थोड़ी से मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। करीब आधा घंटा इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। आप देखेंगी कि कुछ ही दिनों में आपका चेहरा क्लीन और क्लीयर हो जाएगा।

चेहरे की झुर्रियों को करे दूर

Benefits of Potato Juice for Face

चेहरे में दाग-धब्बों के अलावा लोगों को झुर्रियों की वजह से भी तनाव होने लगता है। लेकिन अब आपका चेहरा पहले की तरह ही फ्रेश और रिंकल फ्री हो जाएगा। चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए आलू के रस और दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप करीब दो चम्मच आलू के रस में ग्लिसरीन की आधा चम्मच और दूध करीब एक चम्मच मिलाकर मिक्चर बना लें। इसे चेहरे पर लगाने से झुर्रियों तेजी से कम होती है और त्वचा में कसाव आता है।

टैन को रिमूव करें

Benefits of Potato Juice for Face

चेहरे से टैन को हटाने व ग्लो लाने के लिए आप आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे से टैन को दूर करने के लिए आप करीब एक आलू के रस को निकालकर उसमें थोड़ी सी हल्दी मिला लें। इस मिक्चर को चेहरे व गर्दन पर लगाने से चेहरे व गर्दन कान दूर होता है और त्वचा चमकदार बनती है। इसके अलावा भी आप आलू के रस से चेहरे को एक्सफोलिएट कर सकती है। इससे त्वचा से डेड सेल्स हटते हैं और स्किन तेजी से नैचुरली ग्लो करने लगती है।

 

Read more:-

12वीं के बाद के हायर सैलेरी कोर्सेज – 6 Best Career Course After 12th

6 Best Career Course After 12th
Exit mobile version