बालो को झड़ने से रोकने के रामबाण उपाय- Best Way to Stop Hair Fall
हर महिला की चाहत होती है कि उसके बाल काले, लंबे और घने हों। इसके लिए वो कई जतन और तरीके आजमाती हैं। वो बात और है कि ये तरीके अक्सर कारगर साबित नहीं होते। ऐसे में अगर कुछ घरेलू उपाय आजमाए जाएं, तो आपके बालों में निखार व प्राकृतिक चमक आना तय है। इस लेख में हम ऐसे ही घरेलू उपाय यानी चावल के पानी के बारे में आपको बता रहे हैं। एक गिलास चावल का पानी आपके बालों को खूबसूरत बनाने के लिए काफी है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आसानी से घर में बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है।
बालों के लिए चावल के पानी के फायदे
- दो मुंहे बालों को कम करता है …
- बाल धोने के काम आता है …
- बालों को खराब होने से बचाता है …
- बालों को मुलायम और जड़ों को मजबूत बनाता है …
- डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है …
- बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है …
- जुओं के लिए
जानिये चावल के पानी के और भी फायदे …..
त्वचा पर जापानी महिलाएं चावल के पानी का इस्तेमाल करती हैं। अब यह ब्यूटी ट्रेडिशन हर जगह फॉलो किया जा रहा है।अक्सर हम चावल के पानी को छानकर फेंक देते हैं। क्या आप जानती हैं स्किन के लिए राइस वाटर कितना फायदेमंद होता है। जापान की महिलाएं अपने स्किन केयर रूटीन में चावल के पानी का इस्तेमाल करती हैं। इसके उपयोग से त्वचा को अनगिनत लाभ मिलते हैं। आप इसकी मदद से पैक भी बना सकती हैं।
त्वचा के लिए चावल के पानी के फायदे
- त्वचा पर चावल के पानी का इस्तेमाल करने से एंटी-एजिंग की समस्या कम होती है।
- अगर आपकी त्वचा डल पड़ गई है तो आप इसका उपयोग कर ब्राइटर स्किन पा सकती हैं।
- सनबर्न बर्न होने पर भी आप चावल के पानी का इस्तेमाल कर रेडनेस, सूजन और खुजली को कम कर सकती हैं।
– दोस्तों यह थी बालो को झड़ने से रोकने के रामबाण उपाय के बारें में सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको बालो के लिए ,त्वचा के लिए चावल के पानी के फायदे बताने की कोशिश की है।
ताकि आपके चावल के पानी के फायदे से जुडी जितने भी सारे सवाल है, उन सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिल सके |
तो दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले, और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं।
Comments are closed.