बिग बॉस 16 के फिनाले का दिन आ गया है। अब फैसला हो जाएगा कि कौन है बिगबॉस 16 का विजेता (Bigg Boss 16 Winner) फिनाले में कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और अर्चना गौतम के बीच आखिरी मुकाबला देखने को मिलने वाला है।
कौन है बिगबॉस 16 का विजेता- Bigg Boss 16 Winner
एमसी स्टैन ने शो को जीत लिया( Bigg Boss 16 Winner)
बिग बॉस 16 को बस्ती के हस्ती एमसी स्टैन ने शो को जीत लिया। शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी को पीछे छोड़कर एमसी स्टैन ने रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम की। दर्शकों के लिए ये जीत काफी शॉकिंग थी। इनाम में रैपर को 31 लाख रुपये और एक लग्जरी गाड़ी मिली। एमसी स्टैन के फैंस ने उन्हें बिग बॉस 16 का विजेता बनाया। सलमान खान ने स्टैन को बधाई दी। स्टैन को उनके फैंस ने विजेता बनकर बिग बॉस के इतिहास में उनका नाम जोड़ दिया।
सलमान खान ने की बिग बॉस के स्टेज पर एंट्री
सलमान खान ने बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में एंट्री ली तो दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया था। सलमान ने दर्शकों का धमाकेदार वेलकम किया। उनके साथ मंच पर बिग बॉस 16 के सभी कंटेस्टेंट नजर आए। सलमान खान ने दर्शकों को उनके शो को सपोर्ट करने के लिए थैंक यू भी कहा था।
अब्दू रोजिक ने गाया गाना
सिंगर अब्दू रोजिक ने बिग बॉस फिनाले में अपने द स्पेशल गानों को गाया। उन्होंने अपने गानों से भारत, बिग बॉस और भारतीय जनता को शुक्रिया कहा।
प्रियंका – अंकित
प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने साथ मिलकर कमाल का परफॉरमेंस दिया, जिसे देखकर दर्शक काफी खुश हुए।
बिग बॉस में पहुंचे करण कुंद्रा
टीवी एक्टर्स करण कुंद्रा, गशमीर महाजनी और रीम शेख अपने नए शो ‘तेरे इश्क में घायल’ का प्रमोशन करने पहुंचे। यहां सलमान खान ने तीनों के साथ खूब मस्ती की। करण कुंद्रा और गशमीर महाजनी ने डांस भी किया। वहीं सलमान खान ने एक्ट्रेस रीम शेख के साथ डांस किया।
कृष्णा अभिषेक ने मचाया धमाल
बिग बॉस 16 के फिनाले के हीरो कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक रहे। धरम पाजी बनकर आए कृष्णा अभिषेक ने सभी को जबरदस्त तरीके से एंटेरटेन करते नजर आए। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, सुपरस्टार धर्मेन्द्र के रूप में घरवालों का मनोरंजन करने आए। कृष्णा ने घरवालों के साथ डांस भी किया।
घर से बाहर हुईं अर्चना गौतम
कंटेस्टेंट अर्चना गौतम का सफर शो में विजेता बनने से पहले ही खत्म हो गया था।अर्चना होस्ट सलमान खान के पास पहुंचकर काफी रोईं। सलमान ने उन्हें जाते- सिल और बट्टा गिफ्ट किया था। सलमान ने कहा कि उनका सफर यहां से आगे बढ़ेगा। सलमान ने अर्चना के लिए तालियां भी बजाईं। इसके अलावा विकास मानकतला ने अर्चना की मिमक्री भी की, जिसे देखकर सभी खूब हंसे।
घर से बाहर हुए शालीन
बिग बॉस 16 में फिनाले की रेस का हिस्सा बनने के बाद शालीन भनोट बाहर हुए। टॉप 5 घरवालों ने शालीन का नाम ही बिग बॉस को बताया था।
एकता कपूर ने शालीन भनोट के लिए एक मैसेज भेजा। उन्होंने बताया कि वो कुछ दिनों पहले बिग बॉस के घर में आई थीं और तभी उन्होंने फैसला कर लिया था कि वो अपने नए शो में शालीन को लेंगी। एकता, ‘बेकाबू’ नाम से एक सीरियल बना रही हैं। इस शो में शालीन भनोट हीरो होंगे। इसके बाद शालीन ने जबरदस्त डांस परफॉरमेंस दिया।
भारती कृष्णा ने उतारी टीना- शालीन की नकल
भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक बिग बॉस 16 फिनाले के होस्ट थे। दोनों मिलकर कंटेस्टेंट्स के साथ काफी मस्ती की। भारती ने टीना और कृष्णा शालीन की नकल उतारी। दोनों की एक्टिंग देख घरवाले हंसते-हंसते लोटपोट हो गए थे।
नैयों लगदा गाना रिलीज
सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का पहला गाना नैयों लगदा को बिग बॉस 16 के फिनाले में लॉन्च किया। इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, सलमान के साथ रोमांस करती नजर आईं।
सनी देओल और अमीषा पटेल
बिग बॉस 16 के फिनाले में गदर 2 के स्टार्स सनी देओल और अमीषा पटेल बिग बॉस 16 के मंच पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। सलमान खान के साथ तारा सिंह और सकीना बन सनी देओल और अमीषा पटेल ने जबरदस्त डांस किया। इसके अलावा पूर्व कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक छोटे तारा सिंह बनकर मंच पर पहुंचे। उन्होंने सनी देओल के साथ मिलकर फिल्म गदर के डायलॉग भी बोले। सलमान खान और सनी देओल का ‘यारा ओ यारा’ गाने पर डांस देखने लायक था।
बिग बॉस 16 का अंत हो गया है। 19 हफ्तों तक बिग बॉस, शो के होस्ट सलमान खान और इसके कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। अब इस शो को अपना विजेता रैपर एमसी स्टैन के रूप में मिल चुका है।
Read More:-
You must be logged in to post a comment.