माता सीता के साथ छल – Mata Sita ke sath Chhal

Mata Sita ke sath Chhal:

क्या आप जानते है लंका में माता सीता के साथ एक बार छल हुआ था। ये छल श्री राम और रावण के युद्ध के पहले हुआ था । आइय जानते है रावण ने ऐसा क्यों किया ? तो बने रहिये हमारे साथ और इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े जिससे ये जानकारी प्राप्त हो कि माता सीता के साथ छल कैसे हुआ ?

माता सीता के साथ छल – Mata Sita ke sath Chhal

माता सीता के साथ छल - Mata Sita ke sath Chhal
Mata Sita ke sath Chhal

युद्ध के दौरान एक बार जब रावण के गुप्तचरों ने बताया कि श्री रामचन्द्र जी की सेना सुवेल पर्वत पर आकर ठहरी है और उस पर विजय पाना असम्भव है तब वह उद्वेलित हो गया। उसने महाबली, महामायावी, मायाविशारद राक्षस विधुज्जिह्व को बुलाकर आदेश दिया कि वह शीघ्र श्री रामचन्द्र जी का मायानिर्मित मस्तकर बनाकर लाये। रावण की आज्ञा पाकर वह शीघ्र ही श्री राम का सिर बना लाया जो रक्त से लथपथ था। उसे देखकर कोई नहीं कह सकता था कि ये वास्तव में राम का मस्तक नहीं है।

उस मस्तक को बाण की नोक पर रखकर वह अशोक वाटिका में जाकर सीता से बोला, हे सीते! तूने राम की शक्ति पर अगाध विश्वास करके मेरा कहना नहीं माना। देख, राम युद्धभूमि में मारा गया। ले, अपने पति के मरने का समाचार सुन और इस सिर को देखकर अपने अभिमान पर आँसू बहा । वह अभिमानी वानरों के भरोसे मुझसे युद्ध करने आया था।

रात्रि को जब वानर सेना सहित राम और लक्ष्मण दोनों सो रहे थे, तब मेरे सेनापति प्रहस्त ने एक विशाल सेना लेकर उस पर आक्रमण कर दिया और अपने भयंकर हथियारों से मारकाट मचा दी। बहुत सी सेना मारी गई और जो बचे, वे प्राण लेकर भाग गये। तब प्रहस्त ने सोते हुये राम के सिर को काट डाला।

इस आक्रमण में विभीषण भी मारा गया। तुझे प्राप्त करने के लिये मुझे ऐसा भयंकर संहार करना पड़ा। अब तेरा कोई आश्रय नहीं रह गया  है, इसलिये अब तुझे चाहिये कि तू मुझे पति रूप में स्वीकार कर ले।इतना कह कर रावण ने उस मायारचित सिर को सीता के समक्ष रख दिया।

माता सीता क्यों  रो पड़ी-

माता सीता के साथ छल - Mata Sita ke sath Chhal
Mata Sita ke sath Chhal

जब सीता ने उन दोनों मस्तकों को देखा जो सब प्रकार आकृति, मुद्रा आदि में राम से मिलता था तो वह बिलख-बिलख कर रो पड़ी और नाना प्रकार से विलाप करती हुई कैकेयी को कोसने लगी, हा! आज कैकेयी की मनोकामना पूरी हो गई। हा नागिन ! आज तुम्हारी इच्छा पूरी हुई। अब तुम्हारा भरत निष्कंटक होकर राज करेगा। तुमने अपने स्वार्थ के पीछे रघुकुल का नाश कर दिया।

इस प्रकार विलाप करती हुई वे मूर्च्छित होकर पृथ्वी पर गिर पड़ीं। जब चेतना लौटी तो वे फिर विलाप करने लगीं, हा नाथ! यह सब क्या हो गया? आज मैं विधवा हो गई। आप मुझे यहाँ किसके भरोसे पर छोड़ गये । मुझसे ऐसा क्या अपराध हो गया है कि मैं रो-रो कर मर रही हूँ और आप चुपचाप देख रहे हैं।

मुझसे सान्त्वना का एक शब्द भी नहीं कह रहे। ऐसे निर्मोही तो आप कभी नहीं थे। वन चलते समय आपने वचन दिया था कि तेरा साथ कभी नहीं छोडूंगा, परन्तु आज आप मुझे अकेला छोड़ कर चल दिये।

आपकी प्रतीक्षा में आँखें बिछाये कौसल्या जब ये समाचार सुनेंगीं तो उनकी क्या दशा होगी? कौन उनके आँसू पोंछेगा? हा ! आज मैं ही आप दोनों कि मृत्यु का कारण बन गई। हे नीच रावण ! तूने दोनों भाइयों की हत्या तो करा ही दी अब मेरा शीश भी काटकर अपनी कृपाण की प्यास बुझा ले। मेरे पति स्वर्ग में मेंरी प्रतीक्षा कर रहे हैं। अब मैं इस संसार में एक क्षण भी रहना नहीं चाहती। उठा तलवार, कर अपना काम ।

जब सीता इस प्रकार विलाप कर रही थी तभी एक राक्षस ने आकर रावण को सूचना दी कि मन्त्री प्रहस्त अत्यन्त आवश्यक कार्य से इसी समय आपके दर्शन करना चाहते हैं। यह सुनते ही रावण तत्काल उस सिर को लेकर वहाँ से चला गया। उस समय तक सीता पुनः मूर्च्छित हो चुकी थीं।

क्या हुआ था छल-

माता सीता के साथ छल - Mata Sita ke sath Chhal
Mata Sita ke sath Chhal

विभीषण की स्त्री इस घटना की सूचना पा कर अशोकवाटिका में आई। वह सीता की मूर्छा दूर करके उन्हें समझाने लगी, रावण ने तुमसे जो कुछ कहा है, वह झूठ है। राम न तो मारे गये हैं और न ये दुष्ट उन्हें मार ही सकते हैं। ये सिर माया से बनाया गया हैं। तुम इसके छल में पड़कर यह भी भूल गईं कि लक्ष्मण दिन रात राघव की सेवा में रहते हैं और वे रात को कभी नहीं सोते। फिर सोते में उनके सिर कैसे काटे जा सकते हैं? तनिक कान लगाकर सुनो। रण की तैयारी करती हुई राक्षस सेना की गर्जना की ध्वनि स्पष्ट सुनाई दे रही है। यदि राम-लक्ष्मण वानरों सहित मारे जाते तो फिर यह तैयारी किसलिये होती? ये तर्कयुक्त वचन सुनकर सीता इस बात पर विचार करने लगी।

 

 

 

 

Read more :-

 

भगवान विष्णु का तीसरा अवतार कौन है – Avatar of Lord Vishnu

माता सीता के साथ छल - Mata Sita ke sath Chhal
Avatar of Lord Vishnu
Scroll to Top