आपकी स्किन है ऑइली-तो करें ऐसी देखभाल – Daily Skin Care Routine for Oily Skin

ऑयली स्किन वालों को ज्यादातर ओपन पोर्स, मुहासे ,ब्लैक हेड्स,व्हाइट हेड्स ,ऑयली त्वचा की समस्या होती है , जिससे हमारी स्किन का नेचुरल ग्लो भी खो जाता हैं। तो आइए जानते हैं कि ऑइली स्किन वाले अपने स्किन कि किस तरह देखभाल करें कि यह सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सके और फिर से अपनी चमकदार त्वचा को पा सकें।
इसके लिए आपको सही प्रोडक्ट से अपने फेस को क्लीन करना ,और मॉइस्चराइजर करना है और सन से प्रोटेक्ट करना है।

 

 Daily Skin Care Routine for Oily Skin
Daily Skin Care Routine for Oily Skin

आपकी स्किन है ऑइली-तो करें ऐसी देखभाल – Daily Skin Care Routine for Oily Skin

 फेस वाश (Facewash)का इस्तेमाल करें:

Daily Skin Care Routine for Oily Skin
Use Facewash: Daily Skin Care Routine for Oily Skin

अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही सही फेसवॉश का चयन करना चाहिए।ऑइली स्किन वालो को Gel ya Transparent, ग्लाइकोलिक एसिड या फिर सैलिसिलिक एसिड की भरपूर मात्रा वाले ही फेस वाश को ही प्रयोग में लाना चाहिए।
यह फेस वाश यूज करने से त्वचा oil-free होती है और कील मुंहासे दूर होते हैं, क्योंकि ऑइली स्किन वालों को ही अधिकतर पिंपल्स की समस्या रहती है। हमें अपनी स्किन को बार-बार नहीं धोना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से हमारा नेचुरल ऑयल भी बाहर निकल जाता है।

टोनर(Toner)का इस्तेमाल करें:

Daily Skin Care Routine for Oily Skin
Use Toner: Daily Skin Care Routine for Oily Skin

ऑइली स्किन वालो को अपना चेहरा धोने के बाद टोनर का प्रयोग जरूर करना चाहिए। क्योंकि इससे चेहरे पर चिपचिपाहट नहीं होती है और पिंपल से निकलने के चांस  भी कम हो जाते हैं। टोनर यूज करने से स्किन के पोर्स भी ब्लॉक हो जाते हैं और बाहर की धूल मिट्टी पोर्स के अंदर नहीं जाती है।

सीरम(Serum) का इस्तेमाल करें:

Daily Skin Care Routine for Oily Skin
Use Serum: Daily Skin Care Routine for Oily Skin

ऑइली स्किन वालो को ऑयल के साथ-साथ कील मुंहासे की भी समस्या होती है और उन्हें हम फोड़ देते हैं तो उसके निशान हमारी स्किन पर रह जाते हैं। इसलिए कभी भी पिंपल या मुंहासे को बार-बार ना छुए और ना ही फोड़े वरना यह समस्या और भी बढ़ती जाती है।  चेहरे के दाग धब्बों के लिए सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। टोनर के बाद सीरम का यूज करें जिससे दाग धब्बों के साथ-साथ चेहरे पर हुई झुर्रियों से भी छुटकारा पा सके।

अपने फेस को मॉइस्चराइज(moisturize) करें:

Daily Skin Care Routine for Oily Skin
Use Matte Cream: Daily Skin Care Routine for Oily Skin

ऑइली स्किन वाले लोंगो को अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए मेट क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।  इससे अपनी स्किन की चमक बनी रहेगी और साथ ही ऑयल भी नजर नहीं आएगा।

 

 

 

 

Read more:

इन नेचुरल फेस वाश से पाइए कील मुंहासे से छुटकारा, पाएं ग्लोइंग स्किन – Get Rid of Pimples with these Natural Face Wash

Daily Skin Care Routine for Oily Skin
Get Rid of Pimples with these Natural Face Wash

 

Comments are closed.

Scroll to Top