Eid Preparations for Salman Khan: हिंदी सिनेमा के दबंग खान के रूप में मशहूर रहे अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा मुंबई पुलिस ने इन दिनों काफी सख्त कर दी है। अब उनसे मिलने वालों की पृष्ठभूमि की विस्तृत जांच की जा रही है। तीन दिन पहले फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर लॉन्च से पहले मुंबई पुलिस ने कार्यक्रम में मौजूद रहने वाले सभी पत्रकारों का विवरण तलब किया था।
Eid Preparations for Salman Khan
अब रविवार को ईद पर होने जा रहे एक कार्यक्रम में सलमान खान की संभावित मौजूदगी को देखते हुए इस कार्यक्रम में शरीक होने के इच्छुक सभी लोगों के आधार कार्ड तलब किए गए हैं। सलमान खान से मिलने से पहले सभी का आधार कार्ड चेक होने का फरमान जारी किया गया है ईद पर पुलिस की कड़ी कार्यवाही होगी। सलमान खान के लिए इफ्तार पार्टी इस बार भी बाबा सिद्दीकी ने ही बांद्रा में पंच सितारा होटल में इंतजाम किया गया है।
सलमान खान के लिए ईद की तैयारियां – Eid Preparations for Salman Khan
रमजान के महीने में हर साल मुंबई में बांद्रा क्षेत्र के चर्चित नेता बाबा सिद्दीकी इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं। इस बार ये दावत रविवार 16 अप्रैल को रखी गई है। दावत में शाहरुख खान और सलमान खान दोनों के आने के पूरे आसार हैं और मुंबई पुलिस इस दावत के लिए इंतजाम में लगे लोगों से लेकर यहां आने वाले संभावित लोगों की पृष्ठभूमि जांचने का काम शुरू कर चुकी है। गुरुवार को उन सभी मीडियाकर्मियों से भी उनके आधार कार्ड तलब किए गए जो इस दावत में सलमान को गले मिलकर रमजान की मुबारकबाद देना चाहते हैं।
इससे पहले फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर लॉन्च में आने वालों की भी सलमान खान की सुरक्षा में लगे लोगों ने काफी जांच पड़ताल की थी। मुंबई पुलिस हर उस कार्यक्रम में सलमान की मौजूदगी को बेहद गंभीरता से ले रही है जहां अपरिचित लोगों का बेरोकटोक प्रवेश हो सकने की जरा सी भी गुंजाइश है। सलमान को जान से मारने की धमकियां लगातार मिल रही हैं और इसके चलते न सिर्फ उनका सुरक्षा घेरा काफी मजबूत किया जा चुका है, बल्कि उनके घर के आसपास भी पुलिस बंदोबस्त काफी बढ़ा दिया गया है।
मुंबई में सलमान इन दिनों बुलेटप्रूफ गाड़ी में ही सफर कर रहे हैं। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर लॉन्च पर भी वह इसी बुलेटप्रूफ गाड़ी में पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बताया ये भी गया कि मौके पर मौजूद लोगों की हर हरकत पर नजर रखने के लिए मुंबई पुलिस के कुछ अधिकारी व कर्मचारी सादी वर्दी में पत्रकारों के बीच भी बैठे थे। कनाडा में रहने वाले गोल्डी ब्रार और जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई बार बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देते रहे हैं। लॉरेंस बिश्नोई का तो एक वीडियो इंटरव्यू भी इस बारे में हाल ही में एक न्यूज चैनल प्रसारित कर चुका है।
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी इस बार भी बांद्रा के ही एक पंच सितारा होटल में होने वाली है। ये होटल हालांकि सलमान खान के घर से ज्यादा दूर नहीं है लेकिन होटल से लेकर सलमान के घर तक की जांच पड़ताल अभी से शुरू हो चुकी है। इसी इलाके में बीते दिनों शाहरुख खान के अपनी फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग करने की भी खबरें हैं, पुलिस ने अब अगले तीन दिन तक इस इलाके में किसी भी तरह की भीड़ इकट्ठा होने पर रोक लगाने का फैसला किया है। होटल के गेट से लेकर दावत स्थल तक पहुंचने वाले सारे आगंतुकों की तलाशी के इंतजाम किए गए और मोबाइल जैमर की व्यवस्था भी कार्यक्रम वाले दिन के लिए की जा रही है।
You must be logged in to post a comment.