B.Com क्या है और इसको करने के फायदे – Eligibility for B.Com

Eligibility for B.Com: B.Com (Bachelor of Commerce) का कोर्स करने से विद्यार्थियों को क्या-क्या फायदे हैं, इसके बारे में जानने से पहले संक्षिप्त में बीकॉम के बारे में जरूरी चीजें जान लेते हैं। Eligibility for B.Com ,बीकॉम का पूरा नाम बैचलर ऑफ कॉमर्स है, जो कि 3 साल की एक अंडर ग्रेजुएशन डिग्री है जिसमें 12वीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम के विद्यार्थी एडमिशन ले सकते हैं, हालांकि साइंस वाले भी इसमें जा सकते हैं।

B.Com क्या है और इसको करने के फायदे – Eligibility for B.Com

Eligibility for B.Com
Eligibility for B.Com

B.Com में आपको एकाउंटिंग कोर्स, बैंकिंग,फाइनेंस तथा इनकम, टैक्स, बिजनेस संबंधित पाठ पढ़ाया जाता है बीकॉम एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है। यह 3 साल और 6 सेमेस्टर में विभाजित होता है। हर सेमेस्टर के लिए एग्जाम पास करना होता है। इस कोर्स को करने के लिए 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके बाद आपको किसी बीकॉम कॉलेज में एडमिशन लेना होगा, और रेगुलर पढ़ाई करके इस कोर्स को पास कर सकते हैं। उसके बाद फाइनेंस बैंक बिजनेस या किसी बिजनेस स्टार्टअप में अपना करियर बना सकते हैं। यदि आप बिजनेस मैनेजमेंट या बिजनेस लॉ के बारे में पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन कोर्स है आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए इस कोर्स को कर सकते हैं

B.Com के लिए योग्यता – Eligibility for B.Com

B.Com क्या है और इसको करने के फायदे - Eligibility for B.Com
Eligibility for B.Com

बीकॉम कोर्स के फायदे में सबसे पहले हमने यही जाना कि इसमें दाखिला लेना आसान है। इस कोर्स में दाखिले के लिए योग्यता की बात करें तो 11वीं और 12वीं में विद्यार्थी का कॉमर्स स्ट्रीम हो तो बेहतर है, क्योंकि जैसा हमने ऊपर भी कहा साइंस स्ट्रीम वाले भी इसमें जा सकते हैं, हालांकि अमूमन ऐसा होता नहीं है। B.com में एडमिशन लेने की सोचने वाले विद्यार्थी का 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है वह भी 55% अंकों के साथ। बीकॉम में दाखिले के लिए और किसी खास योग्यता की आवश्यकता नहीं होती। हां, यदि विद्यार्थी देश के अच्छे सरकारी यूनिवर्सिटीज (जैसे बीएचयू आदि) से बीकॉम करना चाहते हैं, तो उसके लिए उन्हें प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है जिसे आप एक जरुरी योग्यता समझ सकते हैं।

B.Com करने के फायदे – Benefits of B.com

B. COM करने के फायदे - Eligibility for B.Com
Eligibility for B.Com

अधिक परसेंटेज की आवश्यकता नहीं होती।

अधिक परसेंटेज की आवश्यकता नहीं होती हैं। तो इसमें एडमिशन लेने से पहले के फायदे में, बीकॉम करने के लिए अधिक परसेंटेज की आवश्यकता नहीं होती।
एडमिशन के लिए इसका cut off कम जाता है, जिससे एडमिशन लेना आसान हो जाता है। तो अगर आपके 12वीं में कुछ कम नंबर भी है तो भी आप b.com कर सकते हैं।

कम खर्चे में बीकॉम कोर्स

जैसा की आप सभी लोगों को पता है कि आज के समय में किसी भी कोर्स को करने में कम से कम 4 से ₹500000 तक खर्च हो जाते हैं और उसके बाद भी जॉब मिलने की संभावना बहुत हद तक नहीं रहती है लेकिन बीकॉम कोर्स को आप बहुत ही कम खर्चे में कर पाएंगे। सबसे कम खर्चा बी ए कोर्स को करने में होता है एवं बीए के बाद बीकॉम ही ऐसा कोर्स है जिसे आप कम खर्चे में कर सकते हैं।

घर बैठे बीकॉम की डिग्री

बीकॉम कोर्स को आप किसी भी कॉलेज से कर सकते हैं और अगर आप कॉलेज जाने में सक्षम नहीं है तो आप इस कोर्स को घर बैठे बैठे ही कर पाएंगे। लेकिन एक बात का हमेशा याद रखें कि जो कोर्स आप घर से करते हैं यानी कि कॉलेज जाए बिना जिस कोर्स को आप करते हैं उन कोर्स की वैल्यू रेगुलर कोर्स के मुकाबले कम होती है।

मार्केटिंग और सेल्स जॉब (Marketing and sales jobs)

B. COM करने के फायदे - Eligibility for B.Com
Eligibility for B.Com

अगर आपकी रूचि मार्केटिंग में है तो यह कोर्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है तथा इस कोर्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जितने भी बड़ी बड़ी कंपनी है वह मार्केटिंग के लिए तथा सेल्स जॉब के लिए हमेशा ऐसे छात्रों को चुनते हैं जिन्हें Marketing and sales की समझ हो। और मार्केटिंग तथा सेल्स की समझ बीकॉम करने वाले छात्रों को बहुत अधिक मात्रा में होती है।

आप शिक्षक भी बन सकते हैं?

बीकॉम करने के बाद अगर आप अपना कैरियर शिक्षा के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो यह आप बिल्कुल आसानी से कर सकते हैं तथा बीकॉम करने के बाद यह आपके लिए आसान भी हो जाती है। क्योंकि एक शिक्षक के लिए उस शिक्षक के अंदर Communication skills होनी चाहिए ताकि वे अपनी बात को विद्यार्थी या दूसरे बच्चों को समझा सके और B.com करने वाले छात्रों में या Skills कूट-कूट कर भरी होती है यानी कि उन्हें पता होता है कि कैसे वे अपनी बात को दूसरे लोगों को समझाएंगे।

बिजनेस का गुण

बीकॉम करने के बाद आपके पास काफी आइडियाज हो जाती है एवं बिजनेस के एक गुण, Qualities idea आ जाती और आप बीकॉम कर लेते हैं तो आप अपना खुद का भी बिजनेस कर सकते हैं। यानी B.com करने के बाद आपके पास बहुत से ऑप्शन होते हैं कि आप क्या कर सकते हैं।

किसी भी सरकारी नौकरी में फॉर्म भर सकते है।

B.com करने का सबसे पहला फायदा यह है कि आप किसी भी सरकारी नौकरी के परतयोगी परीक्षा में अपना फॉर्म भर सकते हो क्योंकि किसी भी परतयोगी परीक्षा के फॉर्म को भरने के लिए मिनिमम आपका ग्रेजुएट होना जरूरी होता है और ऐसे में यदि आप B.com कर लेते हैं तो आप ग्रेजुएट हो जाते हैं तो आप सभी सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। या ऑफलाइन फ्रॉम भर सकते हो

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल।

B. COM करने के फायदे - Eligibility for B.Com
Eligibility for B.Com

बीकॉम के बाद क्या करें 

B.com Course पूरा करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए कई विकल्प विद्यार्थी के पास रहते है। बैंकिंग सेक्टर के अलावा आयकर विभाग में बीकॉम स्टूडेंट करियर बना सकते है। इसके अतरिक्त बहुत सारे करियर ऑप्शन बीकॉम कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट को मिलते है।

बीकॉम के बाद : MBA मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन,

बीकॉम के बाद : CA चार्टर्ड अकाउंटेंसी,

बीकॉम के बाद : MCom मास्टर ऑफ कॉमर्स,

बीकॉम के बाद : CS (कंपनी सेक्रेट्री),

बीकॉम के बाद : BAT (बिजनेस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन),

बीकॉम के बाद : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट

बीकॉम के बाद : इंडियन रेलवे

बीकॉम के बाद : इंडियन नेवी

बीकॉम के बाद : सिविल सर्विस में नौकरी

बीकॉम के बाद : इंडियन आर्मी

बीकॉम के बाद : इंडियन एयरफोर्स

बीकॉम में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

बीकॉम में कितने सब्जेक्ट होते हैं इसकी जानकारी आपको नीचे दिया जा रहा है-

1.बिजनेस लॉ
2.बुकिपिंग
3.इकोनॉमिक्स
4.बैंकिंग
5.टैक्स
6.इंग्लिश
7.मैथ्स
8.इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

B. COM करने के फायदे - Eligibility for B.Com
Eligibility for B.Com

बीकॉम कितने साल का होता है?

बीकॉम 3 वर्ष का होता है और इन 3 वर्ष में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं।

बीकॉम में कितने सेमेस्टर होते हैं?
बीकॉम में पूरे 6 सेमेस्टर होते हैं और इन 6 सेमेस्टर में आपको अलग-अलग तरह के विषय को पढ़ना होता है जिनमें से पहला और दूसरे सेमेस्टर में आपको लगभग एक ही तरह के विषय को पढ़ना होता है लेकिन दूसरे सेमेस्टर में आपको पहले सेमेस्टर के मुकाबले उच्च स्तर की पढ़ाई होती है।

 

 

Read More:

भूकंप क्या होता है – What Causes Earthquakes

B. COM करने के फायदे - Eligibility for B.Com
What Causes Earthquakes

 

 

 

 

 

 

 

Scroll to Top