इन नेचुरल फेस वाश से पाइए कील मुंहासे से छुटकारा, पाएं ग्लोइंग स्किन – Get Rid of Pimples with these Natural Face Wash
चेहरे पर कील मुंहासे से हमारी त्वचा बेजान सी लगने लगती हैं। चेहरे का नेचुरल ग्लो भी नहीं रहता हैं। जिससे हमारा आत्मविश्वास का दर भी थोड़ा कम हो जाता हैं। हमारी कुछ गलतियों की वजह से इसकी समस्या और ज्यादा हो जाती है , तो इन्ही समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए हम आपके लिए नेचुरल इंग्रीडिएंट से बने फेसवाश लाये हैं। ये फेशवॉश आपकी स्किन के कील मुंहासे को तो दूर करता ही है साथ में स्किन के दाग धब्बों को भी कम करने में मदद करता हैं। इन फेसवाश को सुबह और रात को यूज़ करने से बेहतरीन परिणाम मिलते है और इसके बाद मॉइस्चराइजर (moisturizer )लगाना न भूले। इन फेसवाश में PH balance भी बना रहता हैं।
Plum Green Tea Pore Cleansing Facewash
ये फेसवाश ज्यादातर ऑयली स्किन वाले यूज़ करते है क्योकि उनको एक्ने और ओपन पोर्स की समस्या ज्यादा होती हैं। उनके लिए यह फेसवाश एक बेहतरीन विकल्प हैं। यह 100 %वीगन हैं। इस फेसवाश में ग्लायकोलिक एसिड की मात्रा होती हैं जो स्किन से एक्सेस आयल को कम करके पिम्पल की मात्रा को कम करता है और इसके रेगुलर यूज़ से इस समस्या से छुटकारा भी पा सकते हैं। इसे महिला एवं पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
1% Salicylic Acid Gel Face wash
इस फेसवाश में 1% सैलसालिक एसिड होती है जो स्किन की गहराई में जाकर स्किन की गंदकी को मिटाता है और मुहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया का खात्मा करता हैं। इस फेसवाश में सैलसालिक एसिड होने से यह स्किन के लिए फायदेमंद साबित होता हैं। यह एंटीजेंट के रूप में काम करता हैं जो स्किन की ऑयलीनेस को कम करके पोर्स को कम कर सकता है और दाग धब्बों ,हायपरपिगमेंटशन (hyperpigmetation) को कम करने में मदद करता हैं। यह फेसवाश स्किन के टोन को बराबर करके उसे स्मूद और सॉफ्ट बनाता हैं।
Aroma Magic Neem & Tea tree Facewash
यह फेसवाश एक्ने कंट्रोल और आयल बैलेंसिंग में मददगार होता हैं। इसमें आपको टी ट्री ,नीम जैसे नेचुरल इंग्रीडियन का इस्तेमाल होता है जो स्किन के कील मुहासों के साथ साथ ब्लैकहेड्स , वाइटहेड्स को भी हटाता हैं। यह ख़ास तौर पर ऑयली स्किन वाले यूज़ करते है इसे users काफी पसंद करते हैं। आप aroma magic के अलग अलग फेसवाश भी यूज़ कर सकते हैं।अपनी स्किन और समस्या ले आधार पर अलग अलग कैटेगरी (categary) वाले फेसवाश भी यूज़ कर सकते हैं।
Cetaphil Oily Skin Cleanser
ज्यादा कील मुंहासे ऑयली स्किन और सेंसेटिव स्किन वालो को होता हैं इसलिए यह सेंसेटिव , कॉम्बिनेशन और ऑयली स्किन के लिए काफी असरदार हैं। यह एक हाइड्रेटिंग फेसवाश क्लींजर हैं। इसमें नियासिनेमाइड और बिटामिन B5 होता हैं। यह स्किन से डडसेलस , आयल और मेकअप को भी पूरी तरह से क्लीन करता हैं। यह स्किन को ड्राई नहीं होने देता है और इसके इस्तेमाल से त्वचा पर जलन नहीं होती हैं। चेहरे पर हुई ब्रेकआउट को भी हटाता है यह बहुत ही फायदेमंद फेसवाश हैं।
इस आर्टिकल में हमने 4 फेसवॉश के बारे में बताया है जो स्किन पर हुए कील मुंहासे से छुटकारा दिलाता हैं। अगर आप इन फेसवॉश के बारे में या अन्य किसी फेसवॉश के बारे में detail से जानना चाहते है तो comment box में जरूर बताये। अगर आपको हमारा सुझाव अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें।
Comments are closed.