हाइलाइटर क्या है और कैसे इस्तेमाल करे – Highlighter and Its Uses

Highlighter and Its Uses:

महिलाओं को मेकअप करना काफी पसंद होता हैं। हर लड़की ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फेस मास्क और सीरम तक का प्रयोग करती हैं। हाइलाइटर मेकअप का अहम हिस्सा होता है चेहरे को हाईलाइट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है जिससे फेस पर काफी ग्लो हो सकें। हाइलाइटर का इस्तेमाल ग्लोइंग स्किन और शार्प लुक के लिए किया जाता हैं। हाइलाइटर का प्रयोग नाक, गला, होंठ और गालों पर किया जाता हैं। चलिए तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताते है की हाइलाइटर का इस्तेमाल (Use) कैसे करे और सही हाइलाइटर कैसे चुने ?

हाइलाइटर क्या है – What is Highlighter

 

हाइलाइटर क्या है और कैसे इस्तेमाल करे - Highlighter and Its Uses
Highlighter and Its Uses

हाइलाइटर एक ऐसा ब्यूटी प्रॉडक्ट है, जिसका इस्तेमाल चेहरे को हाइलाइट करने के लिए किया जाता है। महिलाएं चेहरे के कुछ हिस्सों को जैसे चीक्स के अपर हिस्से, सेंटर फोरहेड, चिन, आईज के इनर कार्नर आदि पर लगाती हैं। हालांकि, हाइलाइटर के शेड्स मेकअप और ड्रेस पर निर्भर करते हैं। हाइलाइटर से आपके चेहरे की रंगत निखरती है और यह आपकी स्किन को ब्राइट बनाता है। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से आपकी चीकबोन्स अलग से दिखती है।

सही हाइलाइटर कैसे चुने – How to Choose the Right Highlighter

Highlighter and Its Uses

नैचुरल और रेडिएंट ग्लो के लिए ऐसा हाईलाइटर शेड चुनना बहुत जरूरी है, जो आपके स्किन टोन को सूट करे। इसलिए आपका हाईलाइटर आपके नैचुरल स्किन टोन से दो शेड हल्का होना चाहिए।

                               Swiss Beauty Ultraglow Highlighter

             आप इस हाइलाइटर का भी इस्तेमाल कर सकती है। 

फेयर स्किन टोन के लिए :

कूल – टोन्ड हाईलाइटर इस स्किन टोन के लिए परफेक्ट हैं, जैसे- पिंक, सिल्वर या पियरलेसेंट शेड। रेड या ब्रॉन्ज़ अंडरटोन वाले हाईलाइटर से बचें, क्योंकि ये आपकी स्किन को डार्क दिखा सकते हैं।

मीडियम या ऑलिव स्किन टोन के लिए :

वार्म अंडरटोन वाले हाईलाइटर इस स्किन टोन पर बहुत खूबसूरत लगेंगे, जैसे- गोल्डन या पीच शेड, क्योंकि ये यलो अंडरटोन को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट करते हैं और चेहरे को ग्लोइंग दिखाते हैं।

 डस्की या डार्क स्किन टोन के लिए :

हालांकि इस स्किन टोन के लिए सही हाईलाइटर शेड चुनना एक चुनौती हो सकती है, फिर भी ब्रोंज या कॉपर टोन वाले शेड चुनें, क्योंकि ये अच्छे दिखते हैं। बहुत ज्यादा शिमर वाले हाईलाइटर से दूर रहें, क्योंकि ये आपके लुक को ऐशी दिखा सकते हैं।

हाइलाइटर का यूज़ कैसे करे – How to Use Highlighter

Highlighter and Its Uses

1.  ब्लशर लगाने के बाद हाइलाइटर को गालों के ऊपरी हिस्सों पर लगाएं। ऐसा करने से हाइलाइटर ब्लश के साथ मिक्स होकर बेहद खूबसूरती से आपके गालों को हाइलाइट करता है।

2.  फॉरहेड को हाइलाइट करने से चेहरे का मेकअप खिलकर दिखाई देता है। इसके लिए आप फैन ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

3. नाक को हाइलाइट करने के लिए आपको किसी ब्रश की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए आप अपनी उंगलियों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

4. चिन को हाइलाइट करने के लिए आप किसी भी फ्लफी ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहें कि अगर आपको पसीना ज्यादा आता है तो बेहद कम मात्रा में ही हाइलाइटर का इस्तेमाल करें।

5. ज्यादातर महिलाएं नहीं जानती कि क्यूपिड बो को भी हाइलाइट किया जाता है। आपको बता दें क्यूपिड बो आपके लिप्स के ऊपर का हिस्सा होता है, जिसे हाइलाइट करने से आपके लिप की शेप परफेक्टली डिफाइन होगी और आपके फेस फीचर्स अच्छे से हाइलाइट हो पाएंगे।

6. हाइलाइटर केवल आंखों पर ही नहीं उसके आस पास मौजूद जगहों पर भी लगाया जाता है। हाइलाइटर को आंखों के इनर कॉर्नर पर लगाने से आपकी आंखें बड़ी और खूबसूरत लगेंगी। हाइलाइटर को ब्रो बोन पर भी लगाएं। ऐसा करने से आपकी आई लिड काफी बड़ी दिखाई देंगी।

ध्यान रखने वाली बाते – Things to Keep in Mind

  1.  हाइलाइटर का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपका लुक खराब हो सकता है।
  2. इसके साथ ही आप लिक्विड हाइलाइटर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आप क्वांटिटी का ध्यान रख पाएंगे।
  3. आपको हाइलाइटर का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने फेस पर प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए।
  4. अगर हाइलाइटर फेस में अच्छे से ब्लेंड नहीं होता है तो इसकी जगह लिक्विड हाइलाइट का ही उपयोग करें।
  5. हाइलाइटर का इस्तेमाल केवल फेस के उसी एरिया में करें, जिसे आपको हाइलाइट करना है।

 

 

Read more:-

फेस कनाडा के ब्यूटी प्रोडक्ट्स लिस्ट – Top Branded Face Canada Beauty Products

Top Branded Face Canada Beauty Products
Exit mobile version