फेस के लिए सबसे अच्छे सीरम – Top 5 Effective Face Serum

Top 5 Effective Face Serum:

सीरम आपके स्किनकेयर रूटीन को बेहतर बनाने का एक शानदार तरीका है। ये न केवल स्किन को ब्राइट करते हैं बल्कि डेड स्किन सेल्स को हटाने में भी मदद करते हैं। इसे पुरुष और महिला दोनों यूज़ कर सकते है। यह त्वचा की टोन को ब्राइट करता है और मॉइस्चराइजर की रेटिनॉल सामग्री चेहरे पर रेखाओं और झुर्रियों को कम करती है। यदि आप भी त्वचा से जुड़ी परेशानियों से जूझ रही हैं तो इन सीरम का उपयोग कर सकती है। यह स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को भी हटाता है साथ ही स्किन को हाइड्रेट रखता है। तो चलिए जानते है बेस्ट फेस सीरम के बारे में।

फेस के लिए सबसे अच्छे सीरम:

1) Garnier Bright Complete VITAMIN C Booster Face Serum –

फेस के लिए सबसे अच्छे सीरम - Top 5 Effective Face Serum
Top 5 Effective Face Serum

इसके इस्तेमाल से आपको ग्लोइंग और रेडिएंट त्वचा मिल सकती है। यह विटामिन सी युक्त फेस सिरम बेहद लाइटवेट है और आपके चेहरे में जल्दी एब्जॉर्ब हो जाता है और बेहतर रिजल्ट पाने के लिए इस फेस सिरम को आप दिन में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर आप ये सीरम खरीदना चाहती है तो यहां से visit करे।  

2) WOW Skin Science Vitamin C Serum –

Top 5 Effective Face Serum

यह विटामिन सी युक्त फेस सिरम खास आपके चेहरे को मॉश्चराइज, नरिश और डल स्किन को रिपेयर करने के लिए बनाया गया है। यह आपके चेहरे में वह सभी नेचुरल एक्टिव को भेजता है जो आपके चेहरे के लिए बेहद आवश्यक हैं। इसके इस्तेमाल से आपका स्किन कांप्लेक्शन ब्राइट हो सकता है और आपके चेहरे से सभी दाग धब्बे भी खत्म हो सकते हैं।

3) Mamaearth Skin Illuminate Vitamin C Face Serum –

Top 5 Effective Face Serum

विटामिन सी, स्क्वॉलेन और हल्दी के गुण से भरपूर यह फेस सिरम त्वचा को कई सारे फायदे दे सकता है। विटामिन सी चेहरे से सभी पोल्यूशन को बाहर निकलता है और उन्हें फ्रेश लुक देता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे से एजिंग लाइंस भी खत्म हो सकती हैं। यह चेहरे में कोलेजन उत्पाद को बूस्ट करता है और चेहरे को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।

4) L’Oréal Paris Revitalift 1.5% Hyaluronic Acid Face Serum –

Top 5 Effective Face Serum

आपके स्किन केयर रूटीन में जरूर होना चाहिए। यह आपकी त्वचा के गहराई में प्रवेश करता है और उन्हें बेहतर हाइड्रेट करता है। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन की रेडियंस 42% तक सुधर सकती है। यह आपको बेहद स्मूद और ग्लोइंग त्वचा दे सकता है।

अगर आप ये सीरम खरीदना चाहती है तो यहां क्लिक करे।

5) Minimalist 2% Salicylic Acid Serum –

Top 5 Effective Face Serum

इस फेस सिरम में 2% तक सैलिसिलिक एसिड है जो आपके चेहरे से एक्ने, ब्लैकहेड और खुले पोर्स को खत्म करने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे से अधिक ऑयल खत्म होता है और आपको स्मूद और रेडियंट लुक मिल सकता है। इसके अलावा इसमें मौजूद 2% बी एच ए आपके चेहरे के क्षिद्रियो क्लीन करता है और उनमें से सभी गंदगी और पोल्यूशन को निकालता है।

 

Read more:-

चेहरे के लिए आलू के रस के चमत्कारी फायदे – Benefits of Potato Juice for Face

Benefits of Potato Juice for Face

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version