बच्चो के रूम को कैसे सजाना है। यही सोच रहे है न आप ? चलिए ठीक है सोचना छोड़ दीजिये क्यू की हम आपके लिए इसका भी हल लेकर आये है है। बचो के रूम को सजाना एक्चुअली में किसी चैलेंज से काम नहीं होता है पर कोई नहीं ये चैलेंज भी एक्सेप्टेड। बने रहिये हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक।
बच्चो के रूम को कैसे सजाये
किसी खूबसूरत और एक फंक्शनल रूम को सजाने से पहले आप एक बार सबसे पहले अपने बच्चो की नीड्स को पहचानिये क्युकी सबसे ज़रूरी आपके बच्चो की नीड्स है। उनके बुक्स उनके खिलोने हर चीज़ो को प्रायोरिटी का ध्यान रखिये।
How Decorate Kids Room
सिंपल रखिये
जब बात बच्चो की हो रही है तो हम यही कहना चाहेंगे की आप जितना हो सके उनके रूम को सिंपल रखिये। न्यूट्रल चीज़े रखिये और जितना हो सके स्पेस रखिये अच्छा खासा स्पेस रखिये ताकि वो वहां थोड़ा खेल भी सकेंगे। सबसे पहले आप ऐसे फर्नीचर चुनिए जिसका रंग भी बेहद सिंपल हो। बेड का रंग भी सिंपल और दीवारों का रंग सुग्गेस्ट करेंगे की आप ऐसे रंग लगाइये जिसे आप साफ़ कर सकेंगे की बच्चे तो जानते ही हैं आप। लाइट कलर रखिये ताकि वो लोग खुद उसपर अपने टैलेंट उसपर बाहर निकल सके।
खेल पर ध्यान रखिये।
जी हाँ आप बच्चो की इस प्रायोरिटी पर ध्यान दीजिये जिसमे की वो कोनसे खेल को ज़्यदा को ज़्यदा एन्जॉय करते है इंदौर गेम्स की बात कर रहे हैं हम। अगर उन्हें इंदौर गेम में अगर क्ले से कहलना पसंद है तो यह उनके रैक पर सबसे पहले होना चाहिए ताकि वे एन्जॉय कर सके। स्विंग अगर उन्हें पसंद है तो स्विंग लगा दीजिये उनके रूम में और स्विंग का रंग असा चुनिये आप की जो आपके बच्चो के रूम के दीवारों का रंग है।
बच्चो के स्पेस को बनाइये
चलेगा अगर आपके पास बच्चो के रूम बड़े हो या छोटे हो। लेकिन बेड ऐसा लगाइये आप जिससे जगह की बचत भी हो जायेगा और बच्चो की बाकी की चीज़े भी रखने के लिए भी जगह मिल जाएगी आपको।
बच्चो के स्टोरेज पर ध्यान दीजिये।
बच्चो का वार्डरॉब ऐसे चुनिए या बनवाइए जहाँ सारे सेक्शंस हो ताकि वे अपने सरे सामान को अच्छे से रख सके। अब क्यू की उनके खिलोने भी है कपडे भी है। तो जितने ज़्यदा सेक्शन उतना अच्छा सेट उप। उनके भी तो कुछ चीज़े होते है जैसे की उनके यूटिलिटीज पढाई की चीज़े वगेरे .. वगेरे।
रूम को टेक्सचर दीजिये।
अब सीधी सी बात है की बच्चो का रूम है तो आप टेक्सचर भी ऐसा ही देंगे। अगर लड़की है तो आप प्रिंसेस टेक्सचर दीजिये उनके कप्बोर्ड पर भी प्रिंट करा सकते है प्रिंसेस प्रिंट। या फिर आप रेनबो कलर भी ऐड कर सकते है। आप खुद ही रेनबो बना सकते है कार्डबोर्ड से और पेंट कर के बेड के पीछे आत्ताच कर सकते है बहुत प्यारा लगता है ये कॉम्बिनेशन। और अगर लड़के का रूम है तो आप फैन, दीवारे, कप्बोर्ड सभी चीज़ो को उनके पसंदीदा करैक्टर को प्रिंट करा सकते है। बैटमैन, स्पाइडर मन वगेरे।
रीडिंग कार्नर
बचो के रूम में एक छोटा सा रीडिंग कार्नर जरूर होना चाहिए जिसमे आपके चुप चाप से जाकर खुद ही पढाई कर सके या फिर अपनी कोई पसंदीदा बुक पढ़ सके। वैसे हमारा यह, मानना है की बच्चो को इसकी पूरी परमिशन दीजिये की उनकी पसंदीदा स्टोरी बुक को वो अपने मर्ज़ी से पढ़ते रहे। ताकि जैसे जैसे बड़े होंगे उन्हें आदत होते जाएगी पढाई की या फिर उन्हें किस्मे इंट्रेस्ट है ये भी पता चलेगा आपको।
READ MORE:
Comments are closed.