How to Apply Concealer:
मेकअप में इस्तेमाल किए जाने वाले ज़रूरी प्रोडक्ट्स में से एक है कंसीलर। कंसीलर (concealer) आपके चेहरे को परफेक्ट मेकअप लुक देने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है, इसकी मदद से ही चेहरे की तमाम खामियां आसानी से छुप जाती हैं। यह आपके चेहरे के भद्दे सन स्पॉट्स और बाकी दाग-धब्बों के निशानों को भी छुपाता है। कंसीलर की मदद से आप कुछ समय तक अपने चेहरे के डार्क सर्कल और झुर्रियों को छुपा सकते हैं। चलिए तो जानते है कंसीलर का उपयोग कैसे करते है इसका सही तरीका क्या है ?
कंसीलर लगाने का सही तरीका क्या है – How to Apply Concealer
1 . फेसवाश करे –
सबसे पहले चेहरे को फेसवॉश की मदद से धो लें और स्क्रब की मदद से एक्सफोलिएट कर लें। अब उसे तौलिए से थपथपा कर पोंछें और मॉइस्चराइजर लगा लें। अब प्राइमर लगाने के सही तरीका अपनाकर, चेहरे पर प्राइमर लगा लें। यह मेकअप को देर तक टिके रहने में मदद करेगा।
2. डार्क सर्कल्स को छुपाएं –
अब ऑरेंज और येल्लो रंग के कलर करेक्टर को मिलाकर, आंखों के नीचे मौजूद काले घेरों पर लगाएं। इसके लिए आंखों के नीचे इससे एक लाइन खींचें और फिर डार्क सर्कल की लंबाई के अनुसार, कंसीलर को गालों की ओर लाते हुए एक वी-शेप बनाएं। इससे फुल कवरेज मिलेगा। अब इसे ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से थपथपा कर ब्लेंड कर लें ।
Maybelline New York Full Coverage Concealer
अगर आपको ये कंसीलर अच्छा लगा हो तो आप यहां से इसको purchase कर सकते है।
3. नाक के आस-पास का लालपन-
अगर चेहरे पर मुंहासे हैं या नाक के आसपास की त्वचा लाल पड़ गई है तो हरे रंग के कलर करेक्टर का उपयोग करें। इसे उंगली की मदद से प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से थपथपा कर ब्लेंड कर लें।
4. डार्क स्पॉट्स के लिए-
त्वचा के किसी भी हिस्से पर मौजूद डार्क स्पॉट्स, धब्बों या अन्य किसी प्रकार के निशान के लिए, अपनी स्किन करेक्टर टोन के अनुसार ऑरेंज या पीच रंग के कलर करेक्टर लगाएं। इसकी थोड़ी सी मात्रा को उंगलियों या ब्रश की मदद से प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और फिर उसे ब्लेंड कर लें ।
5. सेट करें मेकअप-
पूरे चेहरे के डार्क स्पॉट्स को विभिन्न रंग के कलर करेक्टर से कवर कर लेने के बाद, चेहरा रंगीन सा लग सकता है। ऐसे में घबराने की कोई बात नहीं है। ऐसे में अपने चेहरे पर थोड़ी मात्रा में फाउंडेशन लगाएं और उसे ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से चेहरे पर ब्लेंड करें। इसके बाद भी अगर डार्क सर्कल्स या डार्क स्पॉट्स दिख रहे हों तो लिक्विड कंसीलर की मदद से उन्हें कवर कर सकते हैं। अंत में, लूस पाउडर की मदद से अपने मेकअप को सेट कर लें।
कंसीलर लगाने के टिप्स – Tips for Applying Concealer
- आंखों के नीचे कंसीलर के बिंदु लगाने की जगह त्रिकोण बनाए। इस तरह लगाने से यह फैलने और त्वचा में अवशोषित होने में आसान रहता है।
- चाहें तो आईशैडो लगाने से पहले आंखों के ऊपर थोड़ा कंसीलर का चुनाव करे।
- कभी भी किसी लोकल कंसीलर का उपयोग न करें। हमेशा एक अच्छे व विश्वसनीय ब्रांड के प्रोडक्ट का ही उपयोग करें।
Read more:-
हाइलाइटर क्या है और कैसे इस्तेमाल करे – Highlighter and Its Uses