पूजा घर हमारे जीवन में हमारे घर में हर जगह बहुत जरुरी हिस्सा होता है। पूजा घर सजाना यूँ तो आसान है लेकिन इतना भी आसान भी नहीं है थोड़ा सा कन्फुसिंग भी है। तो बस बने रहिये हमारे साथ यहाँ अंत तक ताकि हम आपको कुछ अच्छे आइडियाज दे सके।
पूजा घर को कैसे सजाये
हमारे भारत में पूजा मंदिर को बहुत जरुरी हिस्सा मन जाता है। पूजा घर जो अपने आप में एक अलग हिस्सा होता है घर का जिससे बहुत शुद्ध साफ़ और पवित्र रखा जाता है। आपके रूम को यूनिक बनाने के लिए आप या तो बहार से कुछ रेडी मेड चीज़ो का इस्तेमाल करते है या तो खुद अपने हाथो से चीज़े बना कर लगते है पूजा रूम को सजाने के लिए। पर पूजा रूम का हम बहुत अच्छे से ख़याल रखते है।
How to Decorate Puja Ghar at Home
टेम्पल स्टाइल पूजा रूम
टेम्पल स्टाइल पूजा रूम सजाने का यह ट्रेडिशनल स्टाइल है। यह डिज़ाइन बहुत सुन्दर और एक मंदिर का बिलकुल सही गेटउप बना लेता है और यह डिज़ाइन बड़े घर के मंदिर के लिए सबसे बेस्ट है। अगर आपके पास बहुत ज़्यदा जगह है तो आपको यह डिज़ाइन जरूर आज़माना चाहिए। आप अपने पूजा रूम के अंदर पूजा शेल्फ भी लगवा सकते है जहाँ आप अपने भगवान् को वहां रख सकते हैं। या फिर आप फाल्स सीलिंग भी लगवा सकते हैं। असा कर के आप बिलकुल मंदिर जैसा फील कर सकते है।
मार्बल मंदिर पूजा रूम
जब आपको पूजा करना बहुत पसंद है और एकांत में बिलकुल शांत रहकर पूजा करना चाहते है तो आप मार्बल मंदिर डिज़ाइन जरूर लगवाइये यह मार्बल मंदिर पूजा के लिए सबसे बेहतर माना जाता है। ये एक सिंपल और बहुत अच्छा तरीका है आपके पूजा रूम को बनाने का। इसके लिए आप बस अपना जगह डीडे कर लीजिये की कहा आपको मंदिर रखना है। बाकी आपको आपके जगह के साइज के हिसाब से मार्बल मंदिर बड़े ही आसानी से मिल जायेगा और आप इसे अपने कारीगरी और अपने हाथो से मंदिर को अच्छे दसिग्नस से सजा सकते हैं।
पूजा रूम कार्नर में।
कार्नर में पूजा रूम यह जगह बहुत फमौर है आज कल क्यू की यह अप्पार्टमेंट्स में बहुत काम अत है क्यू की वहां जगह की थोड़ी दिक्कत रहती है इसलिए आपको यह ऑप्शन बहुत अच्छा रहेगा आप ऐसी जगह चुनिए कार्नर की जहाँ आप जो ज़्यदा इस्तेमाल में नहीं आ रहे हो। और वहां आप वुडेन फर्नीचर बनवा सकते है शेल्फ के साथ जहाँ आप एक पतला सा दरवाज़ा भी लगवा सकते है ताकि आप उसे बंद भी कर सकते है। और वह एक अच्छा सेपरेट एरिया बना सकते है। फिर वहां आप अच्छी अच्छी डेक्रेटिओं की चीज़े लगा कर मंदिर को और भी प्यारा और सुन्दर बना सकते हैं।
ग्लास पूजा मंदिर
आज कल के ट्रेंड में सबसे ज़्यदा चल रहा है यह पूजा मंदिर जी…. ग्लास पूजा मंदिर आज कल यह सबसे ज़्यदा इसलिए चल रहा है क्युकी यह सबसे ज़्यदा अलग दीखता है ग्लास सबसे ज़्यदा चार्म और अट्रैक्शन एड करता है मंदिर में। आप या तो सिंपल ग्लास मंदिर और ग्लास दरवाज़ा चुन सकते हैं या फिर आप सजा धजा अच्छा सा ग्लास मंदिर और सिंपल ग्लास दरवाज़ा लगवा सकते हैं। यह बहुत खूबसूरत लगता है और आप लाइट वगेरे लगा कर सजा भी सकते है।
लिविंग रूम में पूजा रूम
लिविंग रूम में पूजा रूम अगर आप अप्पार्टमेरंट में रहते है और और आपके पास जगह काम है तो आप लिविंग रूम में ये आईडिया जरूर एड कीजिये ये सवह में वही पूजा की फीलिंग लाएगा जैसा आप मंदिर में जा कर फील करते हैं। शांति से पूजा किया जा सकता है। आपको हम यह बता दे की आप बस एक केबिन की तरह कांच का दरवाज़ा और दीवार लगवा लीजिये ताकि वह पूजा रूम को थोड़ा सा सिरते बन सकता है।
किचन में पूजा रूम
अगर आपके पास जगह नहीं है है तो आप मंदिर किचन में भी सज सकते है। अच्छे से आप फर्नीचर बना सकते है और रख सकते है आप मंदिर में। लेकिन अगर आप नॉनवेज भी कहते है या बनाते हैं तो हम आपको यह सलाह देंगे की किचन में ना रखिये मंदिर और वैसे तो आप बना सकते है मंदिर किचन में बहुत से डिज़ाइन है किचन के मंदिर के लिए।
READ MORE:
छोटे से गार्डन को कैसे बनाये खूबसूरत – How to Decorate Small Garden
You must be logged in to post a comment.