अपने बैडरूम को कैसे सजाये – How to Decorate Small Bedroom

अपने बैडरूम को कैसे सजाये ? अगर आप इस बात से परेशां हैं तो आप परेशां बिलकुल भी मत होइए क्यू की हम आपके लिए उसका भी हल ले कर आ गए हैं। किस तरह की स्टीकर, वॉलपेपर, फोटो फ्रेम, बेड ये सब कैसे लगाना है इनसब का आईडिया और तरकीब सब बताने वाले हैं। तो बने रहिये हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक।

अपने बैडरूम को कैसे सजाये - How to Decorate Bedroom
How to Decorate Bedroom

अपने बैडरूम को कैसे सजाये

अपने बैडरूम को कैसे सजाये - How to Decorate Bedroom
How to Decorate Bedroom

सेस्सी गैलरी

एक पिक्चर जो आपके मन की बात बयां करती है। तो बस अपने मन में जो भी है उसे एक तस्वीर के ज़रिये बहार निकालिये। इसमें कुछ गलत और सही नहीं होता है। आप जो भी लगाएंगे अपने हॉबी और इंट्रेस्ट के साथ वो सब अच्छा ही लगेगा।

येह रूम सजाने का आईडिया सभी इंट्रोवर्ट और एक्सट्रोवर्ट सभी के लिए सबसे बेस्ट है।

रॉयल ब्लू कलर

कलर के लिए सबसे बेस्ट कलर है रॉयल ब्लू कलर जो न सिर्फ आपके रूम को अच्छा लुक देगा बल्कि उसपर लगातार देखने से आपका कॉन्सेंट्रेशन भी बढ़ेगा हर काम में। रॉयल ब्लू कलर से आपका दिमाग भी बहुत शांत रहता है।

आपके बैडरूम को एक टेक्सचर दीजिये

आपके बैडरूम को एक टेक्सचर दीजिये जी इन् मामलो में में 70’s की बनना चाहूंगी। जी आपके रूम को एक टेक्सचर की जरुरत है जहाँ आप पेड़ पोधो का टेक्सचर दे सकते है। अपने बैडरूम के दरवाज़े पर हैंगिंग बोर्ड लगाइये जो एक हटकर लुक देगा आपको।

अपने रूम के जियोमेट्रिक एक्सेसरी बनाइये।

 

जियोमेट्रिक अक्सेसरीज़ घर की सजावट के लिए आज कल बहुत ट्रेंड में चल रहा है। इस तरह की सजाने की चीज़े न केवल दिखने में अच्छी होती है बल्कि घर पर ही आप इसे बड़े ही आसानी से बना सकते हैं सजाने के लिए। एक्सेसरीज ऐसी जो आपके रूम को भी अच्छा लुक देगा और आपके रोज़ के कामो में हेल्पफुल रहेगा।

जियोमेट्रिक वाल देकर भी आप तरय कर सकते है दीवारों के लिए। जिससे आप पेंट भी कर सकते है। जो आपके रूम का रियल अट्रैक्शन की वजह बन्न सकता है।

 

 

अपने बचपन के सपने को रिक्रिएट कीजिये।

बचपन में अपने एक सपना देखा होगा की आपका बेड छतरी वाला हो जिसमे आपको एक पारी जैसी फीलिंग आये लेकिन क्या आप जानते है की यह सपना आप अब भी पूरा कर सकते है इसमें कोई बुराई नहीं है नेट जिसका इस्तेमाल कर के आप अपना रूम सजा सकते है।

How to Decorate Bedroom

अपने बैडरूम को कैसे सजाये - How to Decorate Small Bedroom
How to Decorate Small Bedroom

गोथिक सौंदर्य के लिए अप साइकिल बेडरूम

अपने बैडरूम को कैसे सजाये - How to Decorate Bedroom
How to Decorate Bedroom

जबकि महिलाओं के बेडरूम के बहुत सारे विचार और सजावट की सलाह दीवार पेंट विचारों और बिस्तरों तक फैली हुई है, वहीं आपके वार्डरोब और दराजों को एक डिजाइनर बदलाव देने के लिए बहुत सारे अवसर हैं। यदि आपके पास ब्रांड-नई अलमारी पर फोर्क करने के लिए पैसे नहीं हैं भंडारण के विचार, चित्रित डिजाइनों के साथ मौजूदा फर्नीचर को अलंकृत करना एक घिसे-पिटे स्थिरता को पुनर्जीवित कर सकता है।

अपने आप को एक गोथ या रॉक चिक के रूप में देखें? एनी स्लोन द्वारा यह डिज़ाइन (नए टैब में खुलता है) एक विषम सफेद पत्ती के डिज़ाइन के साथ काले चॉक पेंट का उपयोग करता है। एक सादे काले दर्पण और एक मुद्रित गलीचा के साथ जोड़ा गया, यह आपके महिलाओं के बेडरूम के विचार में एक सुंदर पुष्प डिजाइन जोड़ता है, जो पेस्टल रंगों का उपयोग करने के प्रतिकूल हैं।

 

एक आरामदायक बेड कपल्स के लिए।

अपने बैडरूम को कैसे सजाये - How to Decorate Bedroom
How to Decorate Bedroom

कपल्स का बेड केसा होना चाहिए ?, कपल का बेड ऐसा हो जिसपर आपको बिलकुल आराम और शांति महसूस हो, सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना है की चाहे आपका रूम जैसा भी हो बड़ा या छोटा लेकिन बस यह ध्यान रहे की वह साफ़ सुथरा रहे जितना ज़्यदा रूम ज़्यदा साफ रहेगा उतना ज़्यदा शांति महसूस करेंगे आप दोनों। दीवारों पर आप अपनी शादी की तस्वीर को बड़े फ्रेम में लगवा सकते हैं।

 

 

 

 

 

READ MORE:


लेहेंगा के साथ ज्वेल्लरी – Lehenga with Jewellery

 

अपने बैडरूम को कैसे सजाये - How to Decorate Bedroom
लेहेंगा के साथ ज्वेल्लरी – Lehenga with Jewellery

 

Comments are closed.

Scroll to Top