How to Get Rid of Fungal Infection: त्वचा पर मुहांसों, दाग-धब्बों का होना सामान्य है। वहीं, कई लोगों को त्वचा से जुड़ी गंभीर बीमारियों से भी परेशान होना पड़ता है। इसके अलावा त्वचा पर कई बार स्किन इंफेक्शन, फंगल इंफेक्शन भी हो जाता है। ऐसे में स्किन पर रेडनेस, जलन और खुजली होने लगती है। फंगल इंफेक्शन स्किन को इरिटेट कर सकती है। ऐसे में फंगल इंफेक्शन को ठीक करने के लिए अकसर दवाइयां, मलहम आदि का उपयोग किया जाता है। आपको भी फंगल इंफेक्शन होने पर डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करना चाहिए। लेकिन आप चाहें तो फंगल इंफेक्शन होने पर कुछ घरेलू उपायों को भी आजमा सकते हैं। जानें, फंगल इंफेक्शन को ठीक करने के लिए घरेलू उपायों के बारे में
How to Get Rid of Fungal Infection
इंफेक्शन और रैशेज शरीर के किसी भी पार्ट में हो सकता है. इसकी वजह से खुजली, दर्द, जलन, फोड़े और वो पार्ट लाल भी पड़ सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि रैशेज कई दिक्कतों का कारण भी हो सकता है. वहीं, कुछ जीन्स के लोगों को ज्यादा रैशेज की दिक्कत हो सकती है. इसमें कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल करके कई हद तक राहत पा सकते हैं. आइए जानते हैं कि खुजली और स्किन रैशेज के लिए क्या है घरेलू उपाय
स्किन इन्फेक्शन को कम करने के घरेलू उपाय – Home Remedies to Reduce Skin Infection
1. हल्दी
हल्दी के पाउडर को हल्के गर्म पानी के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे इंफेक्शन वाले स्थान पर लगाएं और रुई रखकर इसे पट्टी से बांध लें। दिन में दो बार ऐसा करें। इससे न सिर्फ इंफेक्शन दूर होगा बल्कि स्किन पर दाग भी नहीं पड़ेगा।
2. टी ट्री ऑयल
फंगल इंफेक्शन को ठीक करने के लिए टी ट्री ऑयल का उपयोग किया जाता है। दरअसल, टी ट्री ऑयल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। ऐसे में फंगल इंफेक्शन के लक्षणों को कम करने के लिए टी ट्री ऑयल फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आप नारियल का तेल लें। इसमें कुछ बूंद टी ट्री ऑयल मिलाएं और फिर फंगल इंफेक्शन पर लगाएं। दिन में 3-4 बार टी ट्री ऑयल लगाने से फंगल इंफेक्शन में आराम मिल सकता है।
3. एलोवेरा
एलोवेरा स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। एलोवेरा स्किन इंफेक्शन और फंगल इंफेक्शन को ठीक कर सकता है। एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीफंगल गुण होते हैं। इससे स्किन रेडनेस, जलन और खुजली में आराम मिल सकता है। साथ ही डैमेज स्किन रिपेयर होती है। फंगल इंफेक्शन को ठीक करने के लिए आप दिन में 3 से 5 बार एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. नीम के पत्ते
नीम को फंगल इंफेक्शन ठीक करने के लिए एक बेहतरीन घरेलू उपाय माना जाता है। नीम के पत्तों में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। फंगल इंफेक्शन को ठीक करने के लिए आप नीम के पत्तों को पानी में उबाल लें। अब इस पानी को गुनगुना होने दें और फिर इससे अपने फंगल इंफेक्शन वाली त्वचा को साफ कर लें। आप नीम के पत्तों के पानी को दिन में 2 से 3 बार अप्लाई कर सकते हैं।
5. लहसुन
लहसुन में न सिर्फ ऐंटीबैक्टीरियल बल्कि ऐंटीमाइक्रोबीअल प्रॉपर्टीज भी होती हैं। लहसुन की दो कली को पीस लें और उसे ऑलिव ऑइल के साथ मिक्स कर इंफेक्शन वाले एरिया पर लगाएं। वैसे अगर लहसुन को आहार का हिस्सा बनाया जाए तो इंफेक्शन होने के चांस भी कम हो जाते हैं।
6. नारियल का तेल
नारियल का तेल फंगल इंफेक्शन को ठीक करने का एक प्रभावी घरेलू उपाय साबित हो सकता है। नारियल के तेल में एंटीफंगल गुण होते हैं। इससे फंगल इंफेक्शन और बैक्टीरियल इंफेक्शन ठीक हो सकता है। इसके लिए आप कोकोनट वर्जन ऑयल लें। इसे फंगल इंफेक्शन वाली त्वचा पर लगाएं और फिर त्वचा को आधे घंटे बाद साफ कर लें। आप नारियल के तेल को अपनी त्वचा पर दिन में 3-4 बार लगा सकते हैं। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।
7. सेब का सिरका
एक तरीका है सेब के सिरके को पानी में मिलाकर पीना। यह संक्रमण को मार सकता है और आपके शरीर को अंदर से बाहर करने में मदद कर सकता है। हालाँकि, अनुपात एक कप पानी के साथ सेब साइडर सिरका के 1-2 बड़े चम्मच होना चाहिए। आप तेजी से रिकवरी के लिए प्रभावित क्षेत्रों पर पतला सेब साइडर सिरका भी लगा सकते हैं। अगर आपके पैरों में इंफेक्शन हो गया है तो सेब के सिरके को पानी में मिलाकर पतला करें और उसमें अपने पैरों को डुबोएं।
8. फिटकरी
फिटकरी भी आपकी कई सारी स्किन प्रॉब्लम्स को दूर सकता है. इसमें मौजूद गुण रैशेज और खुजली को दूर करने में मदद करते हैं. फिटकरी को कुछ देर पानी में रखें, फिर जिस पार्ट में खुजली या सूजन हो वहां लगाएं. इसके बाद, इंफेक्टेड पार्ट पर कपूर और सरसों को मिक्स करके लगाएं. ऐसा करने से स्किन की परेशानी कम हो सकती है.
9. दही
दही में प्रोबायोटिक पाए जाते हैं। ऐसे में अगर आपको फंगल इंफेक्शन हो गया है, तो आप दही का उपयोग कर सकते हैं। फंगल इंफेक्शन को ठीक करने के लिए आप दही को खा सकते हैं। या फिर फंगल इंफेक्शन वाली जगह पर लगा भी सकते हैं।
Comments are closed.